ट्रम्प ने बताया कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमला किया है।
न्यूयॉर्क टाइम्स ने ईरान के साथ युद्ध में अमेरिका की एंट्री की पुष्टि की है।
वहीं ईरान के सरकारी मीडिया ने चेतावनी दी है कि अमेरिका ने ठीक नहीं किया। हर एक अमेरिकी और सैनिक अब ईरान निशाने
अगर ये दोनों अपने वादे पे खरे उतरे और ईरान के साथ ठीक उस तरह खुल के आ गए जैसे अमेरीका इज़राइल के साथ आया है तो दुनिया एक बड़ी तबाही देखेगी,और इसका सबसे ज्यादा नुक़सान मिडिल ईस्ट में होगा, लेकिन इज़राइल की तरह अमेरीका का भी अपना दादागिरी वाला भ्रम जरूर टूटेगा #Iran #IsraeliranWar
गाज़ा में एक छोटी बच्ची की हत्या कर दी गयी।
ये धर्म नहीं जानती थी।
देश नहीं जानती थी।
हथियार नहीं जानती थी।
इसका हत्यारा कौन है जानते हो ?
सीजफायर के ठेकेदार कहाँ है ?
कहाँ है विश्व नेता जो एक फोन में वॉर रुकवा देते है ?
#GazaGenocide
एक पल के लिए इस बच्चे को अपना बेटा तसव्वुर करें, जो भूख और तकलीफ की वजह से रो भी नहीं पा रहा है 💔
क्या आप फिर भी इजराइली प्रोडक्ट खरीदते हैं? #BoycottIsraeliProducts
“ये मुझ पर इल्ज़ाम लगा रहे हैं कि मैं पढ़ कर बोल रहा हूँ, ये ख़ुद टेलीप्रॉम्प्टर से बोलते हैं” 🚨🚨
“इनके पास एक भी मुस्लिम सांसद नहीं है और बात करते हैं सबका साथ सबका विकास”🚨🚨
ये किस पार्टी का नेता है भाई 🔥🔥
#Europe मे जनता रो-रो कर #Gaza के पक्ष मे और #Israel के विरोध मे व्यापक प्रदर्शन कर रहे हैं। पर अरब मुल्क, भारत, पाकिस्तान आदि--खत्म है सब। मानवता मर गयी।
#FreePalestine
सुलेमान खान की शहादत हमें यह याद दिलाती है कि भीड़तंत्र एक दिन हर किसी के घर दस्तक देगा। आज सुलेमान पर चुप्पी साधोगे तो कल कोई सलमान का नम्बर आएगा।
और एक दिन आपका भी 🤚
#JusticeForSulemanKhan
अंजना ओम कश्यप एक देशद्रोही महिला है।
देखिए भारत के नक्शे को भगवा रंग से दिखा रही है जबकि भारत का झंडा तिरंगे + अशोक चक्र के साथ होता है।
देश में दंगा फैलाने के लिए अंजना ओम मोदी.. मेरा मतलब अंजना ओम कश्यप की गिरफ़्तारी हो!!
#ArrestAnjana ट्रेंड करवाए