Sir PaSe (@rranjan501) 's Twitter Profile
Sir PaSe

@rranjan501

दर्शन Surplus प्रदर्शन Deficit

ID: 60305383

calendar_today26-07-2009 13:35:02

183,183K Tweet

10,10K Takipçi

562 Takip Edilen

Sir PaSe (@rranjan501) 's Twitter Profile Photo

औकात भर परिवारवाद लगभग सब करते हैं। पार्टी विद डिफरेंस भजप्पा औकात से कम परिवारवाद करती है लेकिन सहयोगी दलों को औकात से अधिक परिवारवाद करने का छूट देकर भरपाई कर देती है।

Sir PaSe (@rranjan501) 's Twitter Profile Photo

२०२ के बहुमत पर इतना कंप्रोमाइज किया जा रहा है, डावांडोल बहुमत मिलता तो पता नहीं क्या कर गुजरते।

Sir PaSe (@rranjan501) 's Twitter Profile Photo

जंगलराज के डर से वोट करने वाले भी यह अपेक्षा नहीं रखते कि कोई फाड़ू गवर्नेंस दिखने वाला है। ये चौंका दें तो बात अलग है। वैसे लक्षण तो दिख नहीं रहे हैं। गवर्नेंस नामक चिड़िया से अनभिज्ञ लोगों ने इस आस में वोट किया - आया है हाथ में दस हजार, अगली बार बीस हजार।

Sir PaSe (@rranjan501) 's Twitter Profile Photo

चुनाव के बाद बिहार से बाहर जाने वाली ट्रेनों में भीड़ के लसराकुट्टन पर विपक्ष की आलोचना इसलिए बेदम नहीं हो जाती कि उनकी सरकार बनने पर भी यह पलायन बंद नहीं हो जाता। इस आलोचना में दम इसलिए है कि २० साल कोई छोटी अवधि नहीं होती। कायदे से पलायन को रोकने या उसे कम करने की न्यूनतम

Sir PaSe (@rranjan501) 's Twitter Profile Photo

इन परिवारवादियों के बीच नीतीश कुमार देवता जैसे लगते हैं।

Sir PaSe (@rranjan501) 's Twitter Profile Photo

पब्लिक - दिन में हमें काटकर मच्छर लो चीटिंग करते हैं। मच्छर लो - रात में मच्छरदानी टाँगकर आपलोग भी तो चीटिंग ही करते हैं।

Sir PaSe (@rranjan501) 's Twitter Profile Photo

तीज-त्योहार हो या शादी विवाह, लोग महँगाई को बाबा जी का ठुल्लू भी नहीं समझते। कबीर सिंह की बिटिया के तिलक का सामान पट्टीदारों को दिखाया जा रहा था। क्लास फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स व इलेक्ट्रिकल सामान, किचन के A-Z से लेकर गहना-गुड़िया क्या कुछ नहीं था। सब लोग खुश थे। तभी एक दुखी आत्मा

Sir PaSe (@rranjan501) 's Twitter Profile Photo

राह सिर्फ एक है, उसे जानना कठिन है। आसानी से दिखने वाला दोराहा, तिराहा और चौराहा सब माया हैं। शुभ रात्रि।

Sir PaSe (@rranjan501) 's Twitter Profile Photo

सारे घोटालेबाजों पर वेब सीरीज बनने से पहले दम नहीं लेगा भारत, सॉरी नया भारत।

Sir PaSe (@rranjan501) 's Twitter Profile Photo

बबुआन, अहीरान, हईआन और हऊआन के झंडिल गीत रोक दो तो मानें।

Sir PaSe (@rranjan501) 's Twitter Profile Photo

बाबू साहब ने वार्ता को खेती-बारी के मुद्दे पर उतार दिया। पिछड़ने की नौबत आ ही रही थी कि एक दूसरे बाबू साहेब ने मुझे बेल आउट करते हुए टॉपिक बदल दिया। अब राजनीतिक वार्ता हो रही है। हासिल यह है कि वार्ता को सुचारू रूप से चलाने के लिए करेजा पर चोट कर रहा डीजे बंद करा दिया गया है। 😂

Sir PaSe (@rranjan501) 's Twitter Profile Photo

एक सज्जन नेवता लिखने के लिए शायद जबरदस्ती पकड़ कर बैठाए गये हैं। तीन सहायकों के साथ वह उदासीन भाव से बैठे हैं। एक सहायक नेवता करने वाले का नाम पूछता है, दूसरा गाँव और तीसरा नेवता की रकम अपने बस कंडक्टर टैप बैग में डाल रहा है और सज्जन बिना आँख उठाए चुपचाप नेवता लिख रहे हैं।

Sir PaSe (@rranjan501) 's Twitter Profile Photo

बारात में नाचना ही है तो बैंड के धमर धमर ता रा रा रा पर नाचो। आर्केस्ट्रा के 'बबुआने से हिला' पर नाचना मउगई है।