VDO की 851 posts की अर्थना तीन दिन पहले ही मिली है, कुछ कमियों और विभाग से clarifications को लेकर शीघ्र ही नोटिफिकेशन जारी करेंगे, परीक्षा की तिथि 12 जुलाई में कोई बदलाव प्लान नहीं है, दी हुई तिथि पर परीक्षा कराने का प्रयास है। तैयारी रखें।
अगले महीने NHM की 20 exams की ओवरऑल डेट्स में कोई बदलाव नहीं है मगर, कुछ अदला बदली की है, रिवाइज एग्जाम डेट्स वेबसाइट पर हैं rssb.rajasthan.gov.in/storage/news_i…
पटवारी परीक्षा 17 अगस्त को ही है, जैसे ही संशोधित अर्थना प्राप्त होगी, बढ़ी हुई पोस्ट्स का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। संशोधित अर्थना की शीघ्र ही आने की संभावना है।
पशुधन सहायक परीक्षा और लेखा सहायक परीक्षा जो कि क्रमशः 13 और 16 जून को सात संभागों के headquarters में आयोजित की जा रही हैं के लिए एडमिट कार्ड्स 10 जून तक जारी किए जाएंगे।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर हमारी वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। Best wishes to all the aspirants. सभी युवाओं कैंडिडेट्स को हमारी हार्दिक शुभकामनाएं। rssb.rajasthan.gov.in/storage/news_i…
बेरोज़गारो के लिए एक अच्छी खबर
राजस्थान उच्च न्यायालय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 2025 की विज्ञप्ति जारी ।।
कुल पद : 5670 पद
आवेदन:27 जून से 26 जूलाई 2025
मुकेश जी मैंने पहले भी बताया था, की अयुश चिकित्सक अधिकारी भर्ती की अर्थना की जांच होगी उसके बाद नोटिफाई करेंगे। अर्थना में कुछ गैप और क्लैरिफिकेशन थे, विभाग के द्वारा उनके निस्तारण के बाद ही कार्यवाही आगे बढ़ेगी। अभी समय सीमा देना संभव नहीं।
VDO भर्ती के लिए हमारी विज्ञप्ति हमारी वेबसाइट पर अपलोड की गई है। सभी से शेयर करें। फॉर्म्स 19 जून से भरे जा रहे हैं, लास्ट डेट का इंतजार न करें, टाइम रहते फॉर्म भर दें। Best wishes! rssb.rajasthan.gov.in/storage/advert…
पशु परिचर में किस्मत बदलती ऐसे है..
27 नंबर बढ़े इतना अंतर ये तो मैने भी नहीं सोचा था कभी... Alok Raj
पहले पेपर लीक ने मारा सबको.
फिर bstc वालों को आरक्षण ने मारा..
पशु परिचर वालों को नॉर्मलाइजेशन ने मारा...
वीडीओ भर्ती के फॉर्म्स कल से ऑनलाइन भरे जाने हैं फॉर्म पर अब आकी लाइव फोटो लगेगी जो कि एडमिट कार्ड पर भी आएगी, ध्यान से सिर्फ और सिर्फ खुद की लाइव फोटो ही खींचना और अपलोड करना। Best wishes! rssb.rajasthan.gov.in/advertisements
राज जी, पटवारी परीक्षा में जिन्होंने अपना फॉर्म भर दिया था और अब withdraw करना चाहते हैं, उन्हें अगले महीने यानी जुलाई के शुरू में 3 दिन का मौका दिया जाएगा। हम नोटिफाई करेंगे
पटवार भर्ती के लिए बड़े हुए पदों के लिए संशोधित विज्ञप्ति हमारी वेबसाइट पर। 23 से 29 जून के दरम्यान ऑनलाइन फॉर्म्स भरे जा रहे हैं, समय से भर दीजियेगा। Best wishes to all!