ग्राम ददरा मुचल्के रामपुर प्राथमिक विद्यालय मे यूनीफॉर्म का नाप लिया गया एवं कपड़े की मांग की गई। जिसमें BMM LH Anuranjan Singh, BMM FI Jyoti Bhushan,Rohit kumar उपस्थित रहे।
आज दिनांक 25/07/19 को प्राथमिक विद्यालय बघोड़ा में स्कूल ड्रेश के लीये कपड़ा प्रधाना अध्यापक और बघोड़ा के प्रधान ने सिलाई प्रशिक्षित समूह की महिलाओं को दिया गया जिससे कि स्कूल ड्रेस सिलाई का कार्य सुरु कर सके
आज दिनांक 9/08/2019 दिन शुक्रवार को Exposure Visit के दूसरें दिन राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशंन,ग्राम्य विकास विभाग के इंटेंसिव विकास खंड दुध्धी,जिला सोनभद्र के 5 गाँवो के भ्रमण के दौरान कृषि से सम्बंधित विभिन्न तरीकों से हो रही खेती का बारीकियो से सीख गया
आज दिनांक 20/04/2020 को खण्ड़ विकास अधिकारी श्री रामचन्द्र राम के अध्यछता में बाल विकास परियोजना में 972 मास्क उपलब्ध कराया गया । इस दौरान BMM अनुरंजन सिंह, रोहित कुमार एवं ज्योति भुषण उपस्थित रहे ।
आज दिनांक 27/04/2020को पुलीस चौकी राजगढ़ को 100 मास्क और कृषक महा विद्यालय में 100 मास्क ब्लॉक मिशन मैनेजर श्री ज्योति भुषण तिवारी के हाथों दिया गया राजगढ़ मिर्ज़ापुर
आज दिनाँक 11/05/20को बिकास खण्ड राजगढ़ मुख्यालय पर जिला नोडल अधिकारी , और खण्ड़ विकास अधिकारी श्री रामचन्द्र राम के दौरान कोविड 19, की सयुक्त टीम द्वारा कोरनटाइण्ड रुम और कम्युनिटी कीचेन का निरीक्षण किया गया . BMMU टिम राजगढ़