🇮🇳 राजेश 🍁🍃हिंदू 🍃🍁🇮🇳🚩🇮🇳 (@rajesht28209701) 's Twitter Profile
🇮🇳 राजेश 🍁🍃हिंदू 🍃🍁🇮🇳🚩🇮🇳

@rajesht28209701

जय श्री राम 🙏 🇮🇳वंदे मातरम
🇮🇳 मेरी प्रेरणा अटल बिहारी वाजपेई🇮🇳राष्ट्रभक्त🙏 🇮🇳 भारत माता की जय 🇮🇳जय हिंद 🇮🇳

ID: 948769819892920321

calendar_today04-01-2018 04:15:27

326,326K Tweet

14,14K Takipçi

278 Takip Edilen

𝚂𝙰𝙶𝙰𝚁 (@____sagar) 's Twitter Profile Photo

हर ऑफिस , स्कूल , परिवार , दुकान , दोस्तों और शोशल मीडिया पर---- "एक 'हरिराम' ज़रूर होता है..!!🙆 उसे पहचाने और सावधान रहें..! 😋🤗 #सागर

हर ऑफिस , स्कूल , परिवार , दुकान , दोस्तों और शोशल मीडिया पर---- "एक 'हरिराम' ज़रूर होता है..!!🙆

उसे पहचाने और सावधान रहें..!
😋🤗

#सागर
रश्मि💕 हिंदू 🙏 🙏💕🙏 (@rajeshk43551655) 's Twitter Profile Photo

यह चंद दिनों की दुनिया है यहां सुनता नहीं फरियाद कोई यहां हंसते भी हैं लोग तभी जब होता है बर्बाद कोई....!!

यह चंद दिनों की दुनिया है 
यहां सुनता नहीं फरियाद कोई 
यहां हंसते भी हैं लोग तभी 
जब होता है बर्बाद कोई....!!
रश्मि💕 हिंदू 🙏 🙏💕🙏 (@rajeshk43551655) 's Twitter Profile Photo

रोते वहीं है, जिनकी भावनाएं सच्ची होती है... बाकी मतलब के रिश्ते रखने वालो की आखों में ना तो शर्म होती है, ना ही आँसु ...!!

रोते वहीं है, जिनकी भावनाएं सच्ची होती है... 
बाकी मतलब के रिश्ते रखने वालो की आखों में ना तो शर्म होती है, 
ना ही आँसु ...!!
रश्मि💕 हिंदू 🙏 🙏💕🙏 (@rajeshk43551655) 's Twitter Profile Photo

चले जाने दो बेवफा को किसी और की बाहों में, जो मेरा ना हो सका वो किसी और का क्या होगा।

चले जाने दो बेवफा को किसी और की बाहों में, 
जो मेरा ना हो सका वो किसी और का क्या होगा।
रश्मि💕 हिंदू 🙏 🙏💕🙏 (@rajeshk43551655) 's Twitter Profile Photo

ठंड भी इतनी बढ़ती जा रही है कि कोई हाय भी बोले तो चाय सुनाई दे रहा है ।। 😄😄😄😋😄😋😄

🥂 (@depressedladki) 's Twitter Profile Photo

अब ख्याल हम खुद रखना सीख गये है अब किसी से उम्मीद नही हैं,, जिंदगी के सफर में तो अकेला ही चलना हैं इस तरह अकेला चलना तो सीख जाएंगे...

🥂 (@depressedladki) 's Twitter Profile Photo

ये चांद ना जाने कितनो को प्यारा होगा, कितने अब भी तक रहे होंगे और कितनों ने निहारा होगा, कितनों को लगता होगा की क्या खास है इसमे, और मेरे जैसे नजाने कितनों ने इसे देखकर घंटों समय गुजारा होगा...

🥂 (@depressedladki) 's Twitter Profile Photo

जिसकी चाहत हो वो क्यूं हमेशा दूर हो जाता है, जिसका डर हो वो क्यूं हर बार जरूर हो जाता है, और खासियत तो चाहने वालो के नज़रिये मे होती है ना तो फिर क्यू लोगों को खुद पर गुरुर हो जाता है...

Vidya (@vidya31282875) 's Twitter Profile Photo

कुछ रिश्ते होते होंगे दिसंबर की तरह खूबसूरत मगर अंतमें सीखाने वाले कुछ लोग किस्मत में नही बस किस्सों में ही अधूरी कहानी बन रहने वाले लेकिन हमारे लिए दिसंबर और तुम्हारी यादें बडी सुनहरी हर तरफ देखने की आदत नही आपकी आपने देखा सिर्फ मुझे ही शिद्दत भरी निगाहों से सुनहरी याद मेरी🌹

ओम जी 🇮🇳 (@omzidr_) 's Twitter Profile Photo

जो भी कोई इंसान हर तरफ नहीं देखता वो यकीनन किसी खास शख्स की तरफ बड़ी शिद्द्त भरी निगाहों से देखता होगा 🍁#ishque

जो भी कोई इंसान हर तरफ नहीं देखता 
वो यकीनन किसी खास शख्स की तरफ 
बड़ी शिद्द्त भरी निगाहों से देखता होगा

🍁#ishque
Vidya (@vidya31282875) 's Twitter Profile Photo

तुम्हारी बांहों में सुकून ऐसा जैसे दुवाओं में असर हो कोई हर लम्हा तुम्हारे साथ लगे मेरी रूह का हमसफ़र हो कोई हर मुलाकात हमारी दिसंबर में तय हुई ठंडा मौसम सर्द रातें दिसंबर और तुम्हारी यादें सुनहरी अक्षरों में लिख दी हमने मिलकर शायद हर जनम के लिए🌹 #Viद्या🍁 #बज़्म #सरस

Office of Krishna (@krishnaoffice_) 's Twitter Profile Photo

टूट के बिखर जाते हैं, कांच के घर में मुकद्दर अपने.....! अजनबी तो सदा प्यार से मिलते हैं भूल तो जाते हैं अकसर अपने.....!!

टूट के बिखर जाते हैं,
कांच के घर में मुकद्दर अपने.....!
अजनबी तो सदा प्यार से मिलते हैं
भूल तो जाते हैं अकसर अपने.....!!
उमेश सिंह (@umeshamh) 's Twitter Profile Photo

घर-घर में खुशियाँ पले, सुखी रहे संसार एक यही बस प्रार्थना, बजरंगी के द्वार दुर्गम काज बनाय के, कीन्हें भक्त निहाल अब मोरी विनती सुनो, हे अंजनि के लाल।। जय श्री हनुमान जी 🙏🚩

घर-घर में खुशियाँ पले,
 सुखी रहे संसार
एक यही बस प्रार्थना,
 बजरंगी के द्वार
दुर्गम काज बनाय के,
 कीन्हें भक्त निहाल
अब मोरी विनती सुनो,
 हे अंजनि के लाल।।
 जय श्री हनुमान जी 🙏🚩
🖤🤍🍁साहिबा🍁🤍🖤 (@gaurig98) 's Twitter Profile Photo

दूत तुम्हार........वीर हनुमाना। जासु प्रभाव तिहुं...पुर जाना।। जय, जय, जय रघुनाथ कृपाला। सदा करो संतन ......प्रतिपाला..।। #शुभ_मंगल_प्रभात🌄☕☕ #जय_श्री_राम 🚩🙏🙏 #जय_हनुमान 🚩🙏🙏 आप सभी का दिन मंगलमय हो 💐💐 #साहिबा💕

ओम जी 🇮🇳 (@omzidr_) 's Twitter Profile Photo

बूंद में देखो तो बेरंग है पानी लेकिन उसका एक रंग तो है ही सारे रंगों को स्वीकार कर लेने और अपने अंतस में समा लेने के स्वभाव का कोई रंग नहीं है क्या ठीक वैसे ही हमारी जिंदगी में भी किसी शख्स के अदृश्य रंग को अपने में समाहित करने पर ही जिंदगी रंगीन होती है ShriRadhe 🍁

बूंद में देखो तो बेरंग है पानी
लेकिन उसका एक रंग तो है ही
सारे रंगों को स्वीकार कर लेने
और अपने अंतस में समा लेने के
स्वभाव का कोई रंग नहीं है क्या
ठीक वैसे ही हमारी जिंदगी में भी
किसी शख्स के अदृश्य रंग को अपने में
समाहित करने पर ही जिंदगी रंगीन होती है

ShriRadhe 🍁
रश्मि💕 हिंदू 🙏 🙏💕🙏 (@rajeshk43551655) 's Twitter Profile Photo

प्रवसि नगर कीजे सब काजा हृदय राखि कौशलपुर राजा, गरल सुता रिपु करहि मिताई गोपद सिंधु अनल शितलाई। जय हनुमान जी महाराज 🌟🚩🙏

प्रवसि नगर कीजे सब काजा 
हृदय राखि कौशलपुर राजा,
गरल सुता रिपु करहि मिताई 
गोपद सिंधु अनल शितलाई।
जय हनुमान जी महाराज 🌟🚩🙏
रश्मि💕 हिंदू 🙏 🙏💕🙏 (@rajeshk43551655) 's Twitter Profile Photo

जिम्मेदारियां फुरसत नहीं देती इसलिए चुरा लेना कुछ लम्हे जिंदगी से..!

कविता सनातनी हिंदू 🔯🙏🕉️🙏🕉️ (@kavita226668511) 's Twitter Profile Photo

इंतजार यह कि फुर्सत में कुछ बात करेंगें, यह लम्हे, यह पल हम बरसों याद करेंगें।

इंतजार यह कि फुर्सत में कुछ बात करेंगें, 
यह लम्हे, यह पल हम बरसों याद करेंगें।
कविता सनातनी हिंदू 🔯🙏🕉️🙏🕉️ (@kavita226668511) 's Twitter Profile Photo

कितने महंगें हो चुकें ये फुर्सत के लम्हे, मिलता ही नहीं वक्त अपनों को अपनों के लिए...

कितने महंगें हो चुकें ये फुर्सत के लम्हे, मिलता ही नहीं वक्त अपनों को अपनों के लिए...