
Raghuraj Gurjar
@raghurajg54
जो गलत है उसका विरोध हमेशा सीना ठोककर कीजिए !
इतिहास आपको 'बागी' कह सकता है 'गुलाम' नहीं !
जय गुर्जर सम्राट मिहिर भोज
जय गुर्जर सम्राट पृथ्वीराज चौहान
ID: 1420987743023206404
https://www.facebook.com/raghurajgurjar.barri 30-07-2021 06:01:30
2,2K Tweet
3,3K Takipçi
3,3K Takip Edilen


आप भी राजकुमार भाटी जी को सुनिए उन्होंने बहुत अच्छी-अच्छी बातें कही है Rajkumar Bhati


Rajkumar Bhati परीक्षा इंटरव्यू में वीडियो रिकॉर्डिंग सार्वजनिक करने का प्रावधान होना चाहिए।इंटरव्यू 20 नंबर से ज्यादा का नहीं होना चाहिए।साथ ही पैनल में किसी एक वर्ग का वर्चस्व ना होकर सभी वर्गो के लोग सम्मिलित करने चाहिए ताकी किसी के साथ अन्याय ना हो पाये और परीक्षा की विश्वसनीयता बनी रहे।







मंधाता ताम्रपट्टों परमार राजा देवपाल से संबंधित हैं और नागपुर संग्रहालय में संरक्षित हैंअभिलेख में परमार वंश की वंशावली जो भोजदेव से शुरू होती है। सुबहवर्मन के पुत्र अर्जुन जिसने धारा को पुनः प्राप्त किया और युवावस्था में गुर्जर राजा जयसिम्हा को पराजित किया। ☀️SHARAD GÜRJAR Pratihär☀️🏹



"द हिस्ट्री ऑफ नॉर्थ इंडिया इन द एट सिक्स्थ टू द ट्वेल्थ सेंचुरी"यशोवर्मन और उनके उत्तराधिकारियों के शासनकाल,विशेष रूप से कन्नौज(Kanauj)पर उनके नियंत्रण और गुर्जर (Gurjaras)के साथ उनके संबंधों पर केंद्रित है।इसमें एक ऐतिहासिक चित्र (चट्टान पर उकेरा गया)भी शामिल है। ☀️SHARAD GÜRJAR Pratihär☀️🏹



4 अगस्त को राठीवास (नूंह) में होने वाला अनंगपाल तोमर प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम क्षेत्र में सामाजिक तनाव और शांति भंग कर सकता है। 🙏 प्रशासन व सरकार से निवेदन है कि कार्यक्रम पर तत्काल रोक लगाई जाए और सौहार्द बनाए रखने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। Haryana Police DGP Haryana Police


“गुर्जर सम्राट अनंगपाल तोमर जी की असली पहचान मिटाकर ‘राजपूत सम्राट अनंगपाल पाल’ कहना हमारे इतिहास का अपमान है। 📢 @CMHaryana @NuhDistrict प्रशासन—तत्काल हस्तक्षेप कर इस सांस्कृतिक दमन को रोकें और ! यह क्षेत्र में सामाजिक तनाव को जन्म दे सकता है। Haryana Police DGP Haryana Police


गुर्जर सम्राट अंनगपाल तोमर/तंवर जी को राजपूत बता कर एक प्रतिमा का अनावरण हरियाणा के राठीवास राजपूत गाँव के आने वाली 4 अगस्त को किया जाना प्रस्तावित है जो कि दो समाजो के बीच मे आपसी भाईचारे को खत्म करना का एक सुनयोजित षड्यंत्र है, CMO Haryana Haryana Police DGP Haryana Police आपसे अनुरोध है

