पंचायत सहायक बहराइच
@psu_brh
सभी पंचायत सहायक साथियों को एकत्रित करना हमारा लक्ष्य है।
ID: 1619987054766739461
30-01-2023 09:13:18
283 Tweet
402 Takipçi
43 Takip Edilen
Anoop Raizada Sr.Journalist CDO Bareilly पंचायत सहायक यूनियन - उत्तर प्रदेश क्या सचिवों को उनकी नियुक्ति से पहले ही आता था डोंगल लगाना उनको भी सिखया ही गया होगा, साहब गौर करने के बहुत सारे विषय हैं आप भी परिचित नही है उन सब से । मुफ्त में मानदेय मिलता होता तो गोल्डन कार्ड स्वास्थ्य विभाग कभी नही बना पाता इतने, डाटा सार्वजनिक है देख सकते हैं।
Anoop Raizada Sr.Journalist Ajay Bharti CDO Bareilly पंचायत सहायको को इतनी सामर्थ्य नहीं दी गई की वो डोंगल खुद लगाए इसमें दो मुख्य प्रधान और सचिव के डिजिटल सिग्नेचर लगते हो वो पंचायत सहायक को इस कार्य से दूर ही रखते है शासन तो निर्देश जारी कर रहा की पंचायत सहायक डोंगल लगाए परन्तु प्रधान सचिव द्वारा उन्हें लगाने से दूर रखा जाता है
Anoop Raizada Sr.Journalist Ajay Bharti CDO Bareilly पंचायत सहायक अब इन निर्देश के पालन के लिए प्रधान सचिव से तो भिड़ेगा नही क्योंकि वह भी संविदा पर है थोड़ी सी बात पर संविदा समाप्त की नोटिस निकल जाती है ऐसे में पंचायत सहायक मजबूर होते है और जो बाहर से लगाने आते उनकी भी शिकायत कहा की जाएऔर अगर कही कर दी जाए तो उस सहायक का हटना तय
Anoop Raizada Sr.Journalist Ajay Bharti CDO Bareilly मुफ्त में जो मिलता है वो आप लोग कभी नही सामने प्रस्तुत कर पाओगे क्योंकि हमारे देश की मीडिया गुलाम बन चुकी है वो भी भ्रष्टाचार के तंत्र का साथ देती है । आप बिना किसी विश्लेषण के यह नही कह सकते की पंचायत सहायक मुफ्त में मानदेय पा रहे आप जमीनी स्तर से आकर इस चीज कोसमझे तब हम भी सहमत
ग्राम विकास अधिकारियों की कब तक मनमानी चलेगी,अपने पद का दुर्यउपयोग करते हैं, जब चाहे तब पंचायत सहायकों को बिना बताए कारण उनकी संविदा समाप्त करे, जिलाधिकारी महोदय कृपया मामले को संज्ञान में ले,जांच का विषय है। @apcuttarpradesh Ministry of Panchayati Raj, Government of India CM Office, GoUP DM / DEO Gonda
ग्रा.पं. शेरपुर, ब्लॉक धोरहरा, खीरी में पंचायत सहायक के पद पर तैनात रिंकी देवी जिनका बीमारी के चलते आज देहांत हो गया । बीमार रिंकी देवी 7 माह से मानदेय न मिलने के कारण उचित इलाज नहीं करवा सकीं। उनका बकाया मानदेय उनके परिवार वालों को दिया जाय। DM LAKHIMPUR KHERI DPRO KHERI @apcuttarpradesh
6000 रुपए में 10 बजे से 12 बजे तक होगा सिर्फ 2 काम 1.पंचायत सहायक का काम: ग्राम सभा की मीटिंग 2.अकाउंटेंट का काम: eGramswaraj का पेमेंट और डेटा एंट्री और कोई भी काम न सौंपे अधिकारी वरना हो जाएगी उनकी बेज्जती भारी Keshav Prasad Maurya Yogi Adityanath @apcuttarpradesh Ministry of Panchayati Raj, Government of India पंचायत सहायक यूनियन - उत्तर प्रदेश
पंचायत सहायक यूनियन - उत्तर प्रदेश @apcuttarpradesh CM Office, GoUP Shandilya Giriraj Singh Yogi Adityanath PMO India Ministry of Panchayati Raj, Government of India Chief Minister, MP Yogi Adityanath Office Narendra Modi उत्तर प्रदेश के पंचायत सहायको के जीवन की अनिस्चिताएं कब खत्म होगी । इसी तरह प्रताड़ित होते रहेंगे? 6000 में जिन्दगी काटेगे? पढाई लिखाई छोड़कर गांव की फ्री में सेवा करे? महिला पंचायत सहायको के साथ अत्याचार होता रहे? यूपी में भी भला कीजिए 58189 का सवाल है CM Office, GoUP Government of UP
आज दिनांक 17 अक्टूबर को जनपद के 14 विकास खंडों के पंचायत सहायकों के प्रतिनिधिमंडल नें जिलाधिकारी महोदया से मिलकर समस्त पंचायत सहायकों की समस्याओं के विषय में बताया व वास्तविकता में पंचायत सचिवालयों की क्या स्थिति है इसके विषय में अवगत कराया। DM BAHRAICH Yogi Adityanath
कलेक्ट्रेट पहुंचे पंचायत सहायकों ने किया प्रदर्शन, 14 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा गया ज्ञापन publicapp.co.in/video/sp_ncgzh…ट्रू DM BAHRAICH Yogi Adityanath News18 Uttar Pradesh NBT Hindi News ABP News
भारी संख्या में कलेक्टरेट पहुंचे पंचायत सहायकों नें जिलाधिकारी महोदया को सौंपा 14 सूत्रीय ज्ञापन। DM BAHRAICH Yogi Adityanath Amar Ujala Panchayati Raj Department, GoUP