
priyadarshan
@priyadarshanp
Writer and journalist. NDTV India
ID: 44309197
http://bharosa.blogspot.com 03-06-2009 06:36:26
2,2K Tweet
7,7K Followers
474 Following

#रचनाकारकासमय श्रृंखला की इस क़िस्त में पढ़िए पत्रकार और लेखक प्रियदर्शन को: "यह लेखक के लिए हताश करने वाला समय है, मुश्किल समय है. सच लिखना शायद इतना जोखिम भरा कभी नहीं था जितना अब है. सच को पहचानना भी लगातार मुश्किल होता गया है." priyadarshan✍️ thewirehindi.com/291399/rachnak…



नई आवाज़ें 2024 के लिए देशभर से आई हज़ारों प्रवृष्टियों में से कुछ विजेता कविताएं चुनना हमारे जजों के लिए आसान काम नहीं था। लेकिन उन कविताओं को पढ़कर हिंदी साहित्य में युवा लेखकों के उत्थान के प्रति कितने आश्वसत हुए हमारे जज priyadarshan । सुनिए - youtu.be/x8IMal5waKc


#गगनगिल की कविताओं की संवेदना इतनी अंतर्मुखी है कि मितकथन में ही व्यक्त हो सकती है, इतनी तरल कि विस्मृति में ही सुरक्षित बस सकती है और इतनी सघन कि आत्मा को छूने की विकलता के बीच प्रेम कर सकती है. priyadarshan ✍️ #GaganGill thewirehindi.com/292365/poet-ga…


#श्यामबेनेगल ने #आज़ादभारत के उभरते सपनों के बीच सांस ली. एक समतावादी, लोकतांत्रिक जीवन-पद्धति, एक धर्मनिरपेक्ष-जातिविहीन मूल्य-संहिता का सपना, नेहरू की कविता, गांधी की करुणा का सपना. उनके निधन के साथ उस युग के एक सपने का भी अंत हो गया. priyadarshan ✍️ thewirehindi.com/292712/remeber…

आज सरकारें अपनी स्टांप साइज़ उपलब्धियों को भी पोस्टर साइज़ बनाकर पेश करती हैं. एक-एक ट्रेन को हरी झंडी दिखाने सीधे प्रधानमंत्री जाते हैं लेकिन मनमोहन सिंह ने पोस्टर बनाने लायक काम को स्टांप बराबर भी नहीं बेचा. #ManmohanSingh priyadarshan



यह वाकई मुश्किल समय है. कहीं एक पत्रकार मारा जा रहा है, कहीं एक #सामाजिककार्यकर्ता और लेखक को #जेल में डाला जा रहा है, कहीं एक #पत्रकार बरसों से जेल में सड़ रहा है. priyadarshan ✍️ #MukeshChandrakar #ManishAzad #Media thewirehindi.com/293383/mukesh-…





#दिल्लीचुनाव में #आप अपनी वजह से हारी, वरना बीते दो चुनावों में उसे न #कांग्रेस की दया की ज़रूरत पड़ी थी और न ही डबल इंजन सरकार के प्रचार से फ़र्क पड़ा था. फ़र्क इसलिए पड़ा कि केजरीवाल केजरीवाल नहीं रह गए और आप आप नहीं रह गई. priyadarshan ✍️ #AAP thewirehindi.com/295745/delhi-a…




Atul Chaurasia priyadarshan Dinesh Shrinet #hanshindimagazine #hindisahitya #hindikahanian #hansprogramme #हंसकार्यक्रम #ekduniyasamanantar #एकदुनियासमानांतर #pankajbisht #VineetKumar #newslaundry
