Pappu Ram Choudhary (@pappu_dhatarwal) 's Twitter Profile
Pappu Ram Choudhary

@pappu_dhatarwal

Civil Engineer।
Ex Junior Technical Assistant MGNREGS।
Ex Consultant Technical Assistant RAJEEVIKA।
RTI Activist।

Views are personal

ID: 1107584161563447297

calendar_today18-03-2019 10:06:56

8,8K Tweet

6,6K Takipçi

775 Takip Edilen

Manoj Meena (@manojmeena) 's Twitter Profile Photo

आज RSMSSB बोर्ड द्वारा आयोजित JTA परीक्षा (2600 पदों) में OMR शीट्स को लेकर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। परीक्षा में OMR शीट्स पर न तो अभ्यर्थी के हस्ताक्षर हैं और न ही पर्यवेक्षक के, जो कि अनिवार्य होते हैं। इससे स्पष्ट होता है कि RSMSSB बोर्ड द्वारा OMR शीट्स में बड़े स्तर

आज RSMSSB बोर्ड द्वारा आयोजित JTA परीक्षा (2600 पदों) में OMR शीट्स को लेकर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। परीक्षा में OMR शीट्स पर न तो अभ्यर्थी के हस्ताक्षर हैं और न ही पर्यवेक्षक के, जो कि अनिवार्य होते हैं। 

इससे स्पष्ट होता है कि RSMSSB बोर्ड द्वारा OMR शीट्स में बड़े स्तर
Pappu Ram Choudhary (@pappu_dhatarwal) 's Twitter Profile Photo

कौआ अगर न्यायाधिकार लेकर बैठ जाय तो हर उज्ज्वल हंस को कोढ़ी कहकर तिरस्कृत करेगा। #SI_भर्ती_2021_रद्द_करो #JEN_भर्ती_2020_जांच_करो

Harish Chaudhary (@barmer_harish) 's Twitter Profile Photo

देश में सामाजिक न्याय,महिला शिक्षा,सामाजिक उत्थान की अवधारणा एवं महात्मा ज्योति बा फूले जी की जीवनी पर आधारित फ़िल्म #फुले को राजस्थान में कर मुक्त करने की माँग करता हूँ क्योंकि यह फ़िल्म सिर्फ़ मनोरंजन का माध्यम नहीं बल्कि देश को सामाजिक न्याय की दिशा दिखाने का एक सशक्त माध्यम

देश में सामाजिक न्याय,महिला शिक्षा,सामाजिक उत्थान की अवधारणा एवं महात्मा ज्योति बा फूले जी की जीवनी पर आधारित फ़िल्म #फुले को राजस्थान में कर मुक्त करने की माँग करता हूँ क्योंकि यह फ़िल्म सिर्फ़ मनोरंजन का माध्यम नहीं बल्कि देश को सामाजिक न्याय की दिशा दिखाने का एक सशक्त माध्यम
Pappu Ram Choudhary (@pappu_dhatarwal) 's Twitter Profile Photo

समय का पहिया घूम रहा है। यह समूचे मारवाड़ की कांग्रेस के लिए भी शुभ संकेत है कि जो पिछले 25 सालों से काले जादू की चपेट में आकर वेंटिलेटर तक पहुंच गयी है।

Pappu Ram Choudhary (@pappu_dhatarwal) 's Twitter Profile Photo

शहीद स्मारक पर #SI_भर्ती_रद्द_करो की मांग को लेकर नागौर सांसद HANUMAN BENIWAL व बेरोजगार नेता Manoj Meena के नेतृत्व में चल रहे धरने का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मुलाकात करता है और इसमें मनोज मीणा को शामिल नहीं करना इस बात का संकेत है कि धरने के नाम खिचड़ी कुछ ओर ही पक रही है।

Harish Chaudhary (@barmer_harish) 's Twitter Profile Photo

प्रदेश में नक़ली खाद का कारोबार जिस प्रकार से दिनों दिन बढ़ रहा है यह हम सभी के लिए चिंता का विषय है। आख़िर इन लोगो को किसका सरंक्षण प्राप्त है जिसके दम पर यह बैख़ोफ़ यह कृत्य कर रहे हैं। यह नक़ली खाद सिर्फ़ हमारे खेतों को बंजर नहीं कर रहा है बल्कि यह हमारी आने वाली नस्लो को भी

Vinod Bhojak (@vinobhojak) 's Twitter Profile Photo

गाँव के सेवा भावी लोग #Rajasthan ये बुजुर्ग और महिला गर्मियों 🔥 पिछले एक दशक से #बाड़मेर जिले की हुड्डा की ढाणी पर बसों 🚌 में आने जाने वाले यात्रियों को नि:शुल्क पानी पिलाते है...!! एक #किसान का इससे बड़ा क्या समर्पण हो सकता है 🙏 🙏 राजस्थानी काका 💪🙏 राजस्थानी ट्वीट #थार_रेगिस्तान

Pappu Ram Choudhary (@pappu_dhatarwal) 's Twitter Profile Photo

किसी भी राजनीतिक व्यक्ति के धरने में लाठीचार्ज होता है या मुकदमें लगते हैं तो 99% मामलों में नेतृत्वकर्ता के इशारे अथवा मांग अनुरूप कार्यवाही होती है क्योंकि जनता की नजर में अपने आपको बापड़ा भी साबित करना होता है।

Karan Singh Uchiyarda (@ks_uchiyarda) 's Twitter Profile Photo

मेरी पूज्य माताजी के देवलोक गमन के उपरांत, कल उनकी बारहवें की रस्म है । इस अवसर पर मैं, अपने पूज्य दाता श्री एवं माताजी के आदेश की पूर्ण पालना करते हुए, पारंपरिक मृत्यु भोज की रस्म नहीं रख रहा हूँ। दाता श्री ने अपने जीवनकाल में 84 गांवों का प्रतिनिधित्व करते हुए हमेशा सामाजिक

Pappu Ram Choudhary (@pappu_dhatarwal) 's Twitter Profile Photo

आज वरिष्ठ पत्रकार Tribhuvan_Official का जन्मदिन है। जहां वर्तमान पत्रकारिता जो महज राजनीतिक यशोगान व स्तुति को ही journalism मान बैठी है, इस दौर में आपकी कलम में कला, संस्कृति, साहित्य, प्रकृति एवं पर्यावरण के रंग समाहित है जिससे हमें कुछ सीखने व समझने को मिलता है। जन्मदिन की बधाईयां

आज वरिष्ठ पत्रकार <a href="/TheTribhuvan/">Tribhuvan_Official</a> का जन्मदिन है। जहां वर्तमान पत्रकारिता जो महज राजनीतिक यशोगान व स्तुति को ही journalism मान बैठी है, इस दौर में आपकी कलम में कला, संस्कृति, साहित्य, प्रकृति एवं पर्यावरण के रंग समाहित है जिससे हमें कुछ सीखने व समझने को मिलता है।
जन्मदिन की बधाईयां
राजस्थानी बालक (@mukuldev01) 's Twitter Profile Photo

अध्यक्ष Alok Raj और सचिव डॉ भाग चन्द बधाल DR BHAG CHAND BADHAL, RAS से मेरा सीधा सवाल,SSC ने खुद बिना किसी विरोध के P-formula लागु कर दिया है? और कितने दिन अपनी नाकामी छुपाते रहोगे, आपकी नाकामी का खामियाजा हमारी मेहनत ने भुगता है,कब तक ये चलेगा पूछता है एक #पशु_परिचर_अभ्यर्थी रोहित चौधरी Ramesh Ruyal

अध्यक्ष <a href="/alokrajRSSB/">Alok Raj</a>  और सचिव <a href="/BadhalDr/">डॉ भाग चन्द बधाल DR BHAG CHAND BADHAL, RAS</a> से मेरा सीधा सवाल,SSC ने खुद बिना किसी विरोध के P-formula लागु कर दिया है?
और कितने दिन अपनी नाकामी छुपाते रहोगे, आपकी नाकामी का खामियाजा हमारी मेहनत ने भुगता है,कब तक ये चलेगा पूछता है एक #पशु_परिचर_अभ्यर्थी

<a href="/rohitjat1113/">रोहित चौधरी</a> 
<a href="/ramesh_ruyal/">Ramesh Ruyal</a>
Pappu Ram Choudhary (@pappu_dhatarwal) 's Twitter Profile Photo

वैसे भी हम Technical Aspirants के साथ RSSB के तीनों चैयरमेन ने धोखा किया। एक पद छोड़कर भागे और दूसरा रात को 12 बजे मिडिया संपादकों के पांव पकड़कर इज्जत बचाने में कामयाब रहे और उपर से तत्कालीन मुखिया ने आंखे बंद कर रखी थी। अब JTA OMR के पश्चात आपकी भी असलियत सामने आ गयी है।

Pappu Ram Choudhary (@pappu_dhatarwal) 's Twitter Profile Photo

हमारे RSSB चैयरमेन की इतनी हिम्मत लाते कहां से है ? इनको‌ मैच फिक्सिंग तो दिख जाती है परन्तु नवाचार के नाम पर युवाओं का ध्यान भटकाकर बोर्ड में OMR फर्जीवाड़े की शुरुआत JTA भर्ती से स्वयं के हाथों से की है वो नहीं दिखती। Real Match fixing स्टेडियम में नहीं RSSB में हुई है।

Pappu Ram Choudhary (@pappu_dhatarwal) 's Twitter Profile Photo

संशोधित परीक्षा कैलेंडर upload किया है जिसका हम सभी को बेसब्री से इंतज़ार था परन्तु यह बिना Invigilators & candidate के sign की संशोधित OMR व बिना कट आॉफ परिणाम जारी करने की मांग किसने करी थी ? आपका थोड़ा बहुत भी इकबाल बचा है तो परीक्षा रद्द व पद से इस्तीफे की पेशकश करनी चाहिए

Tribhuvan_Official (@thetribhuvan) 's Twitter Profile Photo

आख़िर यह कैसा धर्म है कि रिप्ड जींस से तो भृकुटियां तन जाती हैं और इलोन मस्क का वह गंदा बाप जगह-जगह सम्मान पा रहा है, जिसने अपनी उस बेटी से शादी करके दो बच्चे पैदा कर दिए, जो उसकी सौतेली कहलाती है! ऐसे गंदे लोगों को धर्मस्थलों के भीतर प्रवेश करने की इज़ाज़त देने वालों से लोगों

Thar_Desert_Photography (@thardesertphoto) 's Twitter Profile Photo

आप सब के सपोर्ट की बहुत जरूरत रहेगी मित्रों।धरातल पर हर कोई हरदम नहीं आ सकता है ओर जमाना बदल चुका हैं अब डिजिटल मूवमेंट भी सरकार तक आवाज पहुँचाने के लिये बहुत अच्छे विकल्प है ।जोजरी बचाओ डिजिटल मूवमेंट(JBDM) की शूरूआत की है।ये अभियान इन सभी गाँवों में जाकर लोगों को जागरूक करना ओर

आप सब के सपोर्ट की बहुत जरूरत रहेगी मित्रों।धरातल पर हर कोई हरदम नहीं आ सकता है ओर जमाना बदल चुका हैं अब डिजिटल मूवमेंट भी सरकार तक आवाज पहुँचाने के लिये बहुत अच्छे विकल्प है ।जोजरी बचाओ डिजिटल मूवमेंट(JBDM) की शूरूआत की है।ये अभियान इन सभी गाँवों में जाकर लोगों को जागरूक करना ओर
ravish kumar (@ravishndtv) 's Twitter Profile Photo

ये डीप फेक है। मैंने ऐसा कोई वीडियो नहीं बनाया है। ऐसे कई वीडियो चैनल बन गए हैं जो मेरी आवाज़ और तस्वीर का इस्तेमाल करते हैं । YouTube YouTube India

Satyapal Malik (@satyapalmalik6) 's Twitter Profile Photo

नमस्कार साथियों। मैं पिछले लगभग एक महीने के करीब से हस्पताल में भर्ती हूं और किड़नी की समस्या से जूझ रहा हूं। परसों सुबह से मैं ठीक था लेकिन आज फिर से मुझे ICU में शिफ्ट करना पड़ा। मेरी हालत बहुत गंभीर होती जा रही है। मैं रहूं या ना रहूं इसलिए अपने देशवासियों को सच्चाई बताना

राजस्थानी काका 💪🙏 (@rajsthanikaka) 's Twitter Profile Photo

गाँव में ताऊ बता रहाँ है हनुमान जी जादूगर की कठपुतली बन गए है क्या सोचा था क्या बन गये, आजकल बहके बहके बयान जो आ रहे है 😆🙏

Pappu Ram Choudhary (@pappu_dhatarwal) 's Twitter Profile Photo

क्या भंवर जितेंद्र सिंह से भी असम के असम के मुख्यमंत्री कमजोर है ? महोदय थोड़ा पीछे मुड़कर खुद के जनाधार का भी पता कर लो ।