हमारा आंदोलन खत्म नहीं हुआ है.
पुलिस हिरासत से छूटकर हम वापस जंतर मंतर पर अपना सत्याग्रह शुरू करेंगे
इस देश में अब तानाशाही नहीं, बल्कि महिला पहलवानों का सत्याग्रह चलेगा. 🙏
कभी सोचा नहीं था कुश्ती की रिंग में लड़ते लड़ते एक दिन इंसाफ़ के लिए ऐसे सड़कों पर भी लड़ना पड़ेगा…. देश की बेटियाँ बहुत मज़बूत हैं, जब विदेश में मेडल जीत सकती हैं तो अपने देश में इंसाफ़ की लड़ाई भी जीतके ही मानेंगी।
#WrestlerProtest
जिन लोगों ने ट्रक और टेम्पो के पीछे बेटी बचाओ लिखा है, क्या उन तक ख़बर पहुँचेगी कि जंतर-मंतर पर क्या हुआ है? क्या कल अख़बारों के पहले पन्ने पर दोनों तस्वीरें होगी या मैनेज हो जाएगा? नई संसद में ब्रजभूषण सिंह झक सफ़ेद कुर्ते में हैं और जंतर मंतर पर लड़कियाँ सड़क पर घसीटीं जा रही