Dinesh Sharma
@panditdineshsh8
#Sanskrit #Astrology #Indology Vaidik-Adhyayanam. Acharya in #Jyotish
ID: 1241553265080369154
22-03-2020 02:32:58
1,1K Tweet
770 Followers
54 Following
भारत ही नहीं विश्व की सर्वाधिक पुरातन भाषा #संस्कृत के विरोध में लोकसभा में कहे गए शब्द भारत और सनातन संस्कृति का अपमान है। इस अपमानजनक वक्तव्य पर सर्वथा उचित टिप्पणी करने वाले श्री ओम बिरला जी के प्रति सभी संस्कृत साधक कृतज्ञ हैं। संस्कृत को बचाइए और बढ़ाइए। Shefali Vaidya. 🇮🇳 Yashwant Vyas
राजस्थान विधानसभा में आज सुंदर दृश्य देखने को मिला जब डीडवाना विधायक श्री यूनुस खान वैदिक शिक्षा पर गंभीर बात कर रहे हैं। #रमजान में रोजे रखकर विश्व की सर्वाधिक पुरातन शब्दराशि वेदों के शिक्षण पर चर्चा कर रहे श्री खान ने विधायक पद की शपथ संस्कृत भाषा में ली थी। Shubham Shukla
हज़ारों किताबों के बीच बैठे एक मनीषी ने ज्ञान की विशाल यात्रा सिर्फ दो किलोमीटर के दायरे में ही पूरी कर ली! ये थे श्री #परशुराम_कृष्ण_गोडे, जिन्होंने जीवन को शोध की प्रयोगशाला और ज्ञान-विज्ञान का साधना केंद्र बना दिया। #अमर_उजाला में गोडे के लोकोत्तर कृतित्व पर आलेख 🙏 Sankrant Sanu सानु संक्रान्त ਸੰਕ੍ਰਾਂਤ ਸਾਨੁ
28 नवंबर को शनि मीन राशि में मार्गी होंगे। इससे सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा। विशेषकर कुंभ, मीन और मेष के साथ ही मिथुन और तुला पर इसका खास असर होगा। राजस्थान पत्रिका में आज इस पर मेरा विश्लेषण 🙏 Rajpal Singh Shekhawat Rajasthan Patrika
पण्डित श्रीकृष्णराम भट्ट ने जयपुर को काव्य में उतारा। उन्होंने 'पलाण्डुराज-शतकम्' लिखकर प्याज को राजा बना वनस्पतियों के गुणों का अद्भुत वर्णन किया। वे बहुभाषिक काव्य-प्रयोग में अद्वितीय थे, जहां संस्कृत के साथ ढूंढाड़ी, गुजराती व ब्रजभाषा का सुंदर समन्वय है। पढ़िए🙏 सुरेश पंत sureshpant
मूल आचार्य पीठों से इतर अपने स्तंभ खड़े करने वाले नकली धर्माचार्य यूँ ही नहीं उगे हैं। राजनीति का संरक्षण, धन की ताकत, मीडिया की चुप्पी और समाज की अज्ञानता - इन चारों ने मिलकर धर्म को तमाशा बना दिया है। सा विद्या या विमुक्तये Meenakshi Sharan 1008.Guru सुरेश पंत sureshpant राजस्थानी ट्वीट