UPASANA (@oyepahadan) 's Twitter Profile
UPASANA

@oyepahadan

राधे राधे...।।
Journalist🎤📺 ||
Habitual Offender ||
first ❤️ - Uttarakhand ||
I identify myself as super intellectual 🙂
pronouns- Pahadan/Brahmani🚩||

ID: 1196297425125642240

calendar_today18-11-2019 05:22:06

8,8K Tweet

945 Takipçi

1,1K Takip Edilen

Mountain Rats (@mountain_rats) 's Twitter Profile Photo

No matter how much caste census and reservation you increase, when it comes to Merit, it will always be a Sharma or a Shukla in space! Now deal with it!!

UPASANA (@oyepahadan) 's Twitter Profile Photo

भाई ने खुद कभी दो रुपए नहीं चढ़ाए होंगे मंदिर में। ठेला टपरी वालों से दस पांच रुपए के लिए पक्का बारगेन किया होगा। लेकिन भक्तों ने अपने आराध्य को अपनी जेब से दिया, और इनके पेट में दर्द उठ गया। गरीबों की इतनी चिंता है तो अपने घर से शुरुआत कीजिए, दूसरों की तरफ क्यों ताक रहे?

UPASANA (@oyepahadan) 's Twitter Profile Photo

धीरे -धीरे इंडियन पापा बनती जा रही हूं। घर के बाहर बिना इयरफोन के फुल वॉल्यूम में न्यूज सुन रही हूं। चाय जब मिले तब पिये जा रही हूं. परेशान हूं या थकी तो दोनों हाथों को पीछे कर के बांध के खड़ी हो जा रही हूं। अपने से छोटों को मनचाही चटर पटर चीजें दिला रही हूं। 🙂🙂🙂🙂🙂

ANIL (@anilyadavmedia1) 's Twitter Profile Photo

अपना भाई जहां जाता है, सौ, दो सौ दलित भाईयों पर मुकदमा करवाकर उनके भविष्य और परिवार का लवणेम भोज्यम कर देता है,

अपना भाई जहां जाता है,
सौ, दो सौ दलित भाईयों पर मुकदमा करवाकर 
उनके भविष्य और परिवार का लवणेम भोज्यम कर देता है,
पहाड़ी दीदी (रेखा देवशाली) (@pahadinaari) 's Twitter Profile Photo

ये कहीं से भी श्रद्धालु नजर आ रहे हैं ?? बद्रीनाथ धाम के रास्ते पर तो अधिकांश गाड़ियों में हुड़दंग करते ही दिखाई देते हैं । अभी कुछ दिन पहले यही खबर श्रीनगर गढ़वाल से भी थी ।

UPASANA (@oyepahadan) 's Twitter Profile Photo

सैनेट्री पैड वाला आयडिया कांग्रेसियों का वैसे है सही! एक जरुरत की चीज जो होती सब घरों में है लेकिन छुपाकर ऐसे रखते हैं जैसे नशे का सामान हो! चुनाव प्रचार में ये नया बदलाव बढ़िया है

ABHISHEK SEMWAL (@abhiisshhek) 's Twitter Profile Photo

इस देश में एक द्वीप खूंखार कुत्ते और उनके मालिकों के लिए बना देना चाहिए देहरादून में कौशल्या जी सुबह मंदिर जा रही थी पड़ोसी मोहम्मद जैद के दो राॅटविलर(प्रतिबंधित) ने उन पर हमला कर दिया मोहम्मद का परिवार देखता रहा लेकिन बचाने नहीं आया। पहले भी कई लोग घायल हुए हैं। जेल भेजो इनको

इस देश में एक द्वीप खूंखार कुत्ते और उनके मालिकों के लिए बना देना चाहिए 
देहरादून में कौशल्या जी सुबह मंदिर जा रही थी पड़ोसी मोहम्मद जैद के दो राॅटविलर(प्रतिबंधित) ने उन पर हमला कर दिया मोहम्मद का परिवार देखता रहा लेकिन बचाने नहीं आया। पहले भी कई लोग घायल हुए हैं।
जेल भेजो इनको
Neha (@nehadelhi_du) 's Twitter Profile Photo

यदि आप बिना युद्ध के किसी राष्ट्र को नष्ट करना चाहते हैं तो युवा पीढ़ी में (एडल्टरी) व्यभिचार या (न्यूडिटी) नग्नता को आम बना दीजिए।

UPASANA (@oyepahadan) 's Twitter Profile Photo

खाना बनाना मस्त काम है! कुछ देर के लिए आदमी ये भूल जाता है कि उसके जीवन में क्या भसड़ चल रही है, ध्यान सिर्फ इस बात पर रहता है कि प्राण चले जाएं पर सब्जी न जले 🙂

ABHISHEK SEMWAL (@abhiisshhek) 's Twitter Profile Photo

आज एक सच्ची घटना बताता हूॅं। मेरे एक परिचित के दोस्त हैं सती जी, वे अपनी महिला मित्र के साथ रिलेशन में थे, दोनों के बीच रजामंदी से संबंध भी बने लेकिन अचानक एक दिन लड़की की ओर से दुष्कर्म का मामला दायर किया जाता है, पुलिस अपनी 'कार्रवाई' करती है। पहले गिरफ्तारी फिर कोर्ट कचहरी‌।

आज एक सच्ची घटना बताता हूॅं।
मेरे एक परिचित के दोस्त हैं सती जी, वे अपनी महिला मित्र के साथ रिलेशन में थे, दोनों के बीच रजामंदी से संबंध भी बने लेकिन अचानक एक दिन लड़की की ओर से दुष्कर्म का मामला दायर किया जाता है, पुलिस अपनी 'कार्रवाई' करती है। पहले गिरफ्तारी फिर कोर्ट कचहरी‌।
UPASANA (@oyepahadan) 's Twitter Profile Photo

"कालीधर लापता..." भाई साहब क्या गज़ब मास्टरपीस‌ बनाया गया है।‌ अभिषेक बच्चन का शानदार काम, गजब की स्क्रिप्ट, बिना किसी बकवास, लाग लपेट, इमोशनल ड्रामा के काबिल ए तारीफ फिल्म है! सबसे अच्छी बात, घर के बच्चों के साथ बेझिझक और बिना बोर हुए देखी जा सकती है! #kalidharlapata

UPASANA (@oyepahadan) 's Twitter Profile Photo

इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं! क्या होने वाला है? #yogiadityanath

UPASANA (@oyepahadan) 's Twitter Profile Photo

किसी इंसान को परखना हो तो दो परिस्थितियों में सबसे बेहतर परखा जा सकता है, एक उसके साथ घूमकर और दूसरा गुस्से में उसका रिएक्शन देखकर! Pretend करने की कला इन दोनों परिस्थितियों में सबसे कमजोर रहती है! #TuesdayTexts

ABHISHEK SEMWAL (@abhiisshhek) 's Twitter Profile Photo

हम पहाड़ी हैं, आसान राहें हमारे हिस्से नहीं आतीं, पर हार भी नहीं। संघर्ष यहाँ जीवन का हिस्सा है। गिरते हैं, उठते हैं और हर बार पहले से ऊँचा चढ़ते हैं। जड़ों से जुड़े हैं, हौसलों से खड़े हैं बस पंगत नहीं छोड़नी है 🙏

Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) 's Twitter Profile Photo

चीन ऊर्जा के लिए इतना कचरा जलाता है कि उसके शहरों में कचरा सचमुच ख़त्म हो रहा है। कुछ संयंत्र अब सिर्फ़ रोशनी बनाए रखने के लिए 7 डॉलर प्रति टन कचरा खरीदने के लिए भुगतान कर रहे हैं। भारत भी चीन की तरह बड़े पैमाने पर कचरे का सदुपयोग सीख सकता है क्या!

UPASANA (@oyepahadan) 's Twitter Profile Photo

दफ्तर के लिए निकली हूं, मेन रोड पर उत्तराखंड परिवहन निगम की नीली सफेद रंग की बस चल रही है। मन कह रहा है कि छोड़ दफ्तर का रास्ता और पकड़ ले ये बस... पर फिर याद आता है कि कुछ चीजें अपने 'बस' में नहीं होती... #Uttarakhand #workingweekends