
Nimuben Bambhaniya
@nimu_bambhaniya
केन्द्रीय राज्यमंत्री: उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, भारत सरकार | सांसद : 15 भावनगर - बोटाद लोकसभा
ID: 432540413
09-12-2011 14:15:27
4,4K Tweet
2,2K Followers
137 Following



एक ओर प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने अपने आप को कानून के दायरे में लाने का संविधान संशोधन पेश किया है और दूसरी ओर कानून के दायरे से बाहर रहने, जेल से सरकारें चलाने और कुर्सी का मोह न छोड़ने के लिए काँग्रेस के नेतृत्व में पूरे विपक्ष ने इसका विरोध किया है। देश को वह समय भी

आज सदन में काँग्रेस के एक नेता ने मेरे बारे में व्यक्तिगत टिप्पणी भी की, कि जब काँग्रेस ने मुझे पूरी तरह से फर्जी केस में फँसाया और गिरफ़्तार कराया, तब मैंने इस्तीफा नहीं दिया। मैं काँग्रेस को याद दिलाना चाहता हूँ कि मैंने अरेस्ट होने से पहले ही इस्तीफा दे दिया था और बेल पर बाहर

प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी की प्रेरणादायी उपस्थिति में एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार आदरणीय श्री CP Radhakrishnan जी ने आज नामांकन दाखिल किया। लोकतंत्र की इस गौरवमयी यात्रा में उन्हें भव्य विजय की अग्रिम शुभकामनाएँ।

माननीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री Nitin Gadkari जी से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर अपने संसदीय क्षेत्र भावनगर में सड़कों के विकास और कनेक्टिविटी को सुदृढ़ बनाने हेतु आवश्यक परियोजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई और माननीय मंत्री जी का मार्गदर्शन








I am eager to be among BJP West Bengal Karyakartas at a rally in Kolkata. With each passing day, public anger against the TMC is increasing. West Bengal is eagerly looking towards the BJP with hope because of our development agenda.


