Neha (@nehadelhi_du) 's Twitter Profile
Neha

@nehadelhi_du

''WE ,THE PEOPLE OF INDIA''

|| Master in history || Master in public administration || BA(hons) History ||
University of Delhi ||
Travel- reading - ✍️📚🚴‍♀️

ID: 1774339976605691904

calendar_today31-03-2024 07:36:54

11,11K Tweet

4,4K Takipçi

2,2K Takip Edilen

आभाष ! (@the_nationalv) 's Twitter Profile Photo

एक संघर्ष है यह दुनिया दूसरा संघर्ष छिड़ा है खुद से। दुनिया से तो लड़ भी लोगे लेकिन डर तो खुद से लगता है क्योंकि यहां ख़ुद को ख़ुद से ही तो जीतना और हारना है। ख़ुद से लड़ना उतना आसान नहीं जितना दूसरों से क्योंकि यहां गवाही भी खुद को देना पड़ेगी और निर्णय भी ख़ुद ही सुनाना

एक संघर्ष है यह दुनिया 
दूसरा संघर्ष छिड़ा है खुद से। 

दुनिया से तो लड़ भी लोगे लेकिन डर तो खुद से लगता है 
क्योंकि यहां ख़ुद को ख़ुद से ही तो जीतना और हारना है। 

ख़ुद से लड़ना उतना आसान नहीं जितना दूसरों से क्योंकि 

यहां गवाही भी खुद को देना पड़ेगी और निर्णय भी ख़ुद ही सुनाना
आभाष ! (@the_nationalv) 's Twitter Profile Photo

हे! नरेंदर - तुम तो निकले झुकिंदर ..!! ```` आपकी विदेशनीति ने हमें ग्लोबली सिंगल कर दिया। यह वो देश है जो कभी आधी दुनिया को लीड कर चुका है। हमने अपने हितों के लिए NAM जैसी ऑर्गेनाइजेशन बनाई उसे लीड किया। पर आपकी सबसे बड़ी सबसे ऊंची बनने की महत्वाकांक्षा ने देश को सबसे निचले

हे! 
नरेंदर - तुम तो निकले झुकिंदर ..!!

````
आपकी विदेशनीति ने हमें ग्लोबली सिंगल कर दिया।
यह वो देश है जो कभी आधी दुनिया को लीड कर चुका है। हमने अपने हितों के लिए NAM जैसी ऑर्गेनाइजेशन बनाई उसे लीड किया।

पर 
आपकी सबसे बड़ी सबसे ऊंची बनने की महत्वाकांक्षा ने देश को सबसे निचले
Neha (@nehadelhi_du) 's Twitter Profile Photo

“जब कूटनीति कैमरे के फ्रेम से बड़ी नहीं हो पाती, तब देश की भूमिका विश्व मंच पर केवल दर्शक की रह जाती है।”

Neha (@nehadelhi_du) 's Twitter Profile Photo

झूठे वादों पर एडमिशन लेना,EMI के नाम पर छुपकर लोन करवाना,और लोन की जानकारी बाद में देना साथ ही वादा की गई सुविधाएं न देना,ये सब भारतीय साइबर क़ानून और उपभोक्ता अधिकारों का गंभीर उल्लंघन है। यह मामला साफ़ तौर पर Consumer Fraud,Cyber Misrepresentation,और Educational Malpractice है।

Neha (@nehadelhi_du) 's Twitter Profile Photo

कभी खेत लहलहाते थे, अब कंक्रीट के जंगल उगते हैं। पंछी चहचहाते थे, अब हॉर्न और मशीनें शोर मचाती हैं। पहले छांव मिलती थी, अब "ट्री प्लांटेशन ड्राइव" के नाम पर दो पौधे लगा सेल्फी ली जाती है। मनुष्य सबसे होशियार प्राणी है, बस अपने ही घर को जलाने की जल्दी में है। परवाह नहीं!

Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) 's Twitter Profile Photo

किसी ने बहुत सही बात कही । अगर आम आदमी ज़िंदा है तो उसकी ज़रूरत सिर्फ़ जनगणना और वोटिंग के लिए होती है और दुर्घटना में मर गया तो मुआवजा देने के समय होती है। बाक़ी पूरी उम्र उसे पूछने कोई नहीं आता है ।

Neha (@nehadelhi_du) 's Twitter Profile Photo

असल में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को अब नाम बदल लेना चाहिए — "वीटो क्लब ऑफ पावरफुल नेशंस"। जहां 5 देश तय करते हैं कि दुनिया में कब इंसान मरेंगे और कब रोबोटिक शांति संदेश जारी होंगे।

Neha (@nehadelhi_du) 's Twitter Profile Photo

जो खुद रोज़ भिड़ते हैं, वो दुनिया को शांति देंगे?

Neha (@nehadelhi_du) 's Twitter Profile Photo

दक्षिण कोरिया में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार ली जे मयांग को राष्ट्रपति चुना गया.

दक्षिण कोरिया में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार  ली जे मयांग को राष्ट्रपति चुना गया.
Prakash K Ray (@pkray11) 's Twitter Profile Photo

ईद-उल-अज़हा की बधाई. यह त्योहार हज़रत इब्राहिम (अब्राहम) द्वारा अपने बेटे इस्माईल (जिनसे अरबों की उत्पत्ति मानी जाती है) की क़ुर्बानी देने की पौराणिक कथा से जुड़ा हुआ है. क़ुर्बानी से ऐन पहले परमेश्वर ने इब्राहिम को रोक लिया था. यह त्योहार भले ही आज मुस्लिम समुदाय मनाते हैं,

Neha (@nehadelhi_du) 's Twitter Profile Photo

यहां अगर आप सुबह अख़बार पढ़ते हो और शाम को सोचते हो कि देश बर्बाद हो रहा है — तो आप देशद्रोही कहलाते हो। वहां (कनाडा में), आप वीकेंड पर अपनी लॉन्ड्री कर लो, यही काफी है कि आप सभ्य नागरिक हो। इसीलिए मैं भी कनाडा जा रही हूं।

Neha (@nehadelhi_du) 's Twitter Profile Photo

यदि आप अपने बच्चे को पोलियो से बचाना चाहते हैं तो आप ईश्वर से प्रार्थना कर सकते है या फिर टीका लगवा सकते हैं।" - कार्ल सैगन

urmilesh (@urmileshj) 's Twitter Profile Photo

इस विषय पर एक तथ्यपरक और विचारोत्तेजक चर्चा: @ UrmileshSamvad

इस विषय पर एक तथ्यपरक और विचारोत्तेजक चर्चा: @ UrmileshSamvad
urmilesh (@urmileshj) 's Twitter Profile Photo

मई, 2025 के 7 से 10 तारीख के बीच 'भारत-पाक कन्फ्लिक्ट' का मीडिया-कवरेज; खासकर टीवी चैनलों की "रिपोर्टिंग" वैश्विक "चर्चा" का विषय बन गई है! सिर्फ 'वाशिंगटन पोस्ट' नहीं दुनिया में बड़े पैमाने पर इस बारे में लिखा गया है. मीडिया स्टडीज में Ph.D का यह बहुत मौजू विषय हो सकता है!

Neha (@nehadelhi_du) 's Twitter Profile Photo

99 परसेंट मुस्लिम आबादी वाले इस्लामिक मुल्क मोरक्को ने कुर्बानी को लेकर सख्त आदेश दिए हैं कि कोई भी नागरिक ईद पर बकरे या किसी और जानवर की कुर्बानी नहीं देगा।

Manraj Meena (@manrajm7) 's Twitter Profile Photo

नेहाजी 56 के फेर में अटक गई है। आओ सब लोग मिलकर Neha के 4k पूरे करवाएं।

नेहाजी 56 के फेर में अटक गई है।

आओ सब लोग मिलकर <a href="/NehaDelhi_DU/">Neha</a> के 4k पूरे करवाएं।