ADR की रिपोर्ट: भाजपा को गुजरात से मिला 163 करोड़ का कॉर्पोरेट चंदा।
कुल चंदे का 94% सिर्फ एक पार्टी को!
अंबानी-अडानी कर रहे हैं BJP की मदद, क्यों?x.com/i/spaces/1MYxN…
माननीय जनता,
मेरे होने में आप सभी शामिल हैं। आपका प्यार ही मेरी दौलत है। आप दर्शकों से एकतरफ़ा और लंबा संवाद किया है। अपने यू- ट्यूब चैनल पर। यही मेरा नया पता है। सभी को गोदी मीडिया की ग़ुलामी से लड़ना है।
आपका
रवीश कुमार
youtu.be/G9K9vpGTofo
सुनो गोदी मीडिया,
जिसने तुम्हारे गले में पट्टा डाल रखा है, अपने उस आक़ा से पूछ लेना रवीश कुमार से कितना खौफ़ खाता है! सच के साथ खड़े रहना कोई इतना आसान थोड़ी है ~
वाह यूपी पुलिस वाह ! तुम्हारा गजब न्याय करने का अंदाज है
खबर है कि मेरठ के एक थाने में एक महिला से दरोगा सहित तीन खाकी धारियों ने गैंगरेप किया
महिला ने आपत्ति दर्ज की तो केस लगाकर जेल भेज दिया, 44 दिन बाद महिला एसएसपी दफ्तर पहुंची है न्याय मांगने
सोचिए थाने में गैंगरेप !
रात दिन यूट्यूब सब्सक्राइब के लिए भीख मांगने वाले कुछ पत्तलकार मेरे लिए अनाप शनाप लिख रहे हैं. मुझे कुछ बोलना ही नहीं पड़ा और आप सबने एक ही दिन में इतिहास रचकर उन सबके मुँह पर भीगा हुआ जूता मार दिया ~
सत्यमेव जयते ||
मुझे किसी ने भाजपा को वोट देने से मना किया तो मैं आत्महत्या कर लूंगा.
"पेट्रोल एक हज़ार रुपये हो जाए, गैस का दाम पांच हज़ार हो जाए, तब भी वोट भाजपा को ही देंगे "
भक्तयी हो तो ऐसी हो😀
x.com/i/spaces/1MYxN…