🚨 Alert
Gall bladder की पथरी को हल्के में ना ले, अगर तकलीफ़ दे रही है तो तुरंत सर्जरी करवा ले।
इस मरीज के गॉल ब्लैडर में एक ही पथरी थी। दर्द करता दवा खा लेती, ये सिलसिला पिछले 5-6 साल से चल रहा था।
तेज पेट दर्द, बुखार, उल्टी के साथ ये मरीज मेरे पास आई है।
गॉल ब्लैडर गैंगरीन
अचानक हार्ट अटैक आने पर 7 रुपये की ये सबसें सस्ती किट अपने जेब, पर्स, घर, दुकान, और कार्यालय की अपनी दराज में हमेशां अपने पास रखें, क्योंकि ये देखने में आ रहा है कि आजकल अचानक और पहली बार आ रहे हार्ट अटेक में लोगों को अस्पताल पहुंचने तक का समय भी नहीं मिलता,और जान चली जाती है !👇
कई दिनों से लगातार IIT बाबा के फॉलोअर्स गिर रहे थे तो अचानक से उसने कंट्रोवर्सी करने का सोचा और मीडिया में जमकर बेइज्जत हुआ और अभी देखो तो उसके फॉलोअर्स लगातार फिर से बढ़ने लगे भारत के लोग भी ना अजीब हैं!!
#IITBABA
कहा जाता है कि जैसे-जैसे लोगों के ज्ञान का स्तर बढ़ता है वैसे-वैसे एक दूसरे से टकराने और मनमुटाव की संभावना घटती है परंतु फिर भी विकसित देश आपस में टकराते और लड़ते क्यों रहते हैं स्पष्ट करो Grok
“शरीर बोलता है… सवाल ये है कि क्या आप सुनते हैं?”
हर बड़ी बीमारी से पहले शरीर धीरे-धीरे इशारा करता है, लेकिन हम इतने व्यस्त हैं कि उसे नजरअंदाज़ कर देते हैं।
ये लक्षण छोटी बातें नहीं हैं – ये आपकी सेहत की भाषा है:
1. नींद ठीक नहीं आती?
•हो सकता है: तनाव (stress), थायरॉइड,
एक बात समझ में नहीं आती है Grok भाई जो कोई सफलता प्राप्त कर लेता है उसकी कहानी असाधारण जैसी सभी लोग क्यों बताते हैं मसलन वह बहुत गरीब था लोग उसे ताने मारते थे उसके प्रगति के सारे साधन रुक गए थे यदि वह महिला है तो उसे बचपन में मार दिया जाने का प्रबंध किया गया था
अगर आपको या आपके किसी परिचित को Diabetes है तो ये पोस्ट ज़रूर पढ़ें और साझा करें:-
टाइप 2 डायबिटीज़: क्या यह रिवर्स हो सकती है?
प्रो. रॉय टेलर (Newcastle University, UK) के शोध से यह बात सामने आई है कि टाइप 2 डायबिटीज़ लाइलाज नहीं है और इसे कुछ मामलों में रिवर्स किया जा सकता