Kashmir Muslims protests against Israel.
Muslims raised slogans n placards supporting Iran.
Amy Mek someone can only change the binding but not what is written in the book.
हमारे वीर योद्धाओं के लिए युवा वर्ग के दिलों में यूंही सम्मान बना रहेगा तो भारत को फिर से सोने की चिड़िया बनने से कोई नहीं रोक सकता!
यही तो भारतीय संस्कृति, सभ्यता और सुंदरता जो भारत को बाकी देशों से विशेष व् अलग बनाती है!
जय संभाजी ! जय शिवाजी ! जय भवानी 🚩
#VeerSambhaji
चिड़िया रानी आई गगन से
चली आयी परियों के वतन से।
पंख चमकते चाँदनी जैसे
आँखे बनी रागनी जैसे।
नाक में नथ, पाँव में पायल,
आँखों में भरके काला काजल
नीली चुनर धानी बार्डर
होके आयी जैसे पार्लर
........ continued
🌹❣️राधे राधे ❣️🌹
संध्या नमन
#कविता जब लबों पे आती है
हर साँस में बात समाती है
शब्दों की सादगी में
मन के जज़्बात दिखती है
अश्कों को मोती मे ढालती है
रात में तनहाई बोले #लौट_आना
#कविता में बस जाओ साथ निभाने को
वक़्त बदल जाए पर फिर भी
#कविता में बसर
ज़िन्दगी मुक्कमल हो जाए 🌹
#बज़्म #सरस
#शबनम 🌸✍️
चुप चुप सी लगती है
बाहर से अक्सर तन्हाई
भीतर कितना शोर छिपाया है
वक़्त के ऊपर चलती है जैसे
हर लम्हा में जीवन जीता है
कभी प्रेम में भीगी-भीगी सी लगती,
कभी विद्रोह में जलता है
#कविता का संसार निराला
ख्वाबो में उनसे मिलकर
हर लम्हा गहराई में जीते हरदम 🌹
#बज़्म #सरस
#शबनम 🌸✍️
चरणों में रघुवर के, सारी उम्र
बितानी है............!
सामने बैठें हो, सारी दुनिया
भुलानी है.............!!
🙏 जय श्री राम 🙏
🌹शुभ संध्या मित्रों 🌹
#OperationSindoor2