एक आदमी जिस नज़र से अपनी माँ, बहन ओर बेटी को देखता है,
वो नज़रें हमेशा वैसे ही उनकी आँखों से चिपकी रहे ओर बदले ना..,
फिर कभी आदमी को वफ़ादारी साबित करने के लिए दर दर नहीं भटकना पड़े....!!!!
वो उम्र अब नहीं रही,
जो सपनों में जिया करती थी,
अब तो हर चीज पर शक होता है,
पहले सितारों से बात हुआ करती थी,
हँसे हुए एक अरसा गुजर गया,
कभी मुस्कुराहट से बात होती थी,
उस वक़्त जब बातें याद नहीं रहती थी,
आज वो ही यादों में घुल कर दिल दुखाती है...!!!
जो लोग किसी उपकार और एहसान को,
"बस इतना ही तो किया ".
बिना कर्तग्यता के वहीँ समाप्त कर देते है.
उनका जीवन दुसवारी में गुजरता है,
लोगों के लिए वो समुन्दर के पानी के सामान है..!!
अध्यापक ने एक लड़के को कहा शेर की औलाद, लड़का ख़ुश हुआ.
अगले दिन अध्यापक उसको बोला तू गधे की औलाद तो वो लड़का गुस्से से अध्यापक को मारने कके लिए दौड़ा.
शेर ओर गधे में फर्क ये है एक शाकाहारी ओर दूसरा मांसाहारी.एक का जबड़ा मज़बूत दूसरे की पीठ.
हिंसकता को इंसान ने प्राथमिकता दी!