#Jodhpur #खेजड़ली धाम पर मलखानसिंह बिश्नोई (अध्यक्ष, खेजड़ली शहीदी राष्ट्रीय पर्यावरण संस्थान, जोधपुर) एवं समाज के साधु-संतों के पावन सान्निध्य में बैठक
बैठक में आगामी 02 सितम्बर 2025 (भादवा सुदी दशमी) को होने वाले खेजड़ली शहीदी पर्यावरण मेले की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा हुई
जोधपुर के डांगियावास थाना क्षेत्र के सरनाडा गांव में व्याख्याता संजू बिश्नोई ने तीन साल की बेटी संग आग लगाकर जा'न दे दी। मासूम की मौके पर मौ'त, मां ने अस्पताल में तोड़ा दम। पीहर पक्ष ने पति व ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया।
#jodhpurnews
वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर अर्धकुमारी के पास लैंडस्लाइड, 5 की मौत – 14 घायल
रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच रोकी गई यात्रा, यात्रियों को सुरक्षित निकाला
#Matavaishnodevi #Landslide #death #sad
#जयपुर
खेजङी बचाओ प्रतिनिधित्व मण्डल मिलेगे राजस्थान मुख्यमंत्री से, डॉ. आचार्य गोवर्धनराम जी के नेतृत्व व राज्य मंत्री श्री के.के बिश्नोई के निर्देशन में आज होगी मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी से लम्बी चर्चा, जयपुर पहुचे है सम्पूर्ण राजस्थान से पर्यावरण रक्षक व बिश्नोई समाज
खौफनाक तस्वीरें जम्मू में मची तबाही.बाढ़ पीड़ित इलाकों में रेस्कयू जारी ..इंटरनेट सेवाएँ बंद.. जो इलाक़े बाढ़ग्रस्त नहीं है. इंसानियत दिखाए एक दूसरे की मदद को हाथ बढ़ाए .
#jammu #flood #landslides #RESCUE
जयपुर में बिश्नोई समाज के साधु-संतों एवं मंत्री के. के. विश्नोई, बिहारी लाल विश्नोई एवं समाज के अन्य गणमान्य जनों ने राजस्थान के सीएम @bjpbhajanlalसे मुलाकात कर खेजड़ी वृक्षों की कटाई रोकथाम हेतु कानून बनाने एवं वन्य जीव संरक्षण जैसे गंभीर विषय चर्चा की
#bishnoi #khejari
वीडियो हिमाचल के मनाली का है.. न जानें ऐसे कितने होटल और लोगों के अशियाने ढह गए ..लोगों की चहलक़दमी से रोशन होने वाला ये ख़ूबसूरत शहर खामोश हो गया
#HimachalPradesh #hotle #Landslide
🌸🙏 श्रद्धांजलि सभा एवं सोढ़सी भंडारा 🙏🌸
आज हरिद्वार स्थित बिश्नोई आश्रम में पूज्य गौ ऋषि ब्रह्मलीन महंत स्वामी श्री राजेंद्रानंद जी महाराज की पावन स्मृति में श्रद्धांजलि सभा व सोढ़सी भंडारा का आयोजन किया गया।
#bishnoi #bishnoism #haridwar
रिश्तों के इस जर्जर दुनियां में अब किसपर भरोसा किया जाए।🥹
मामला कुशीनगर के कसया का है,
जहां पति पत्नी दोनों सिपाही हैं पति जब ड्यूटी पर चला जाता है तो पत्नी अपने सिपाही प्रेमी के साथ ड्यूटी निभाती है।
कल पति ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया और जमकर बवाल हुआ। #kusinagar #viral
पश्चिमी यूपी के 13 जिलों में रेड अलर्ट, अगले दो दिन बहुत भारी बारिश की संभावना
उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी के साथ रेड अलर्ट जारी किया गया है। यूपी से सटे उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के भी कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
पर्यावरण के रक्षक खेजड़ली के शहीदों की याद में 363 दीप जलाकर जोधपुर में पर्यावरण प्रेमियों ने दी श्रद्धांजलि
#bishnoi #maaamritadevi #jodhpur #jodhpurpeople #bishnoi #bishnoism #khejri #enviroment #shraddhanjali #deep
कहे अमृता सुनो बिश्नोईयों, निज धर्म की आण।
सिर सांठे संख रहे, तो भी सस्तो जाण॥
“खेजडली बलिदान दिवस” के अवसर पर जोधपुर के खेजड़ली गाँव में खेजड़ी के हरे वृक्षों को बचाने के लिए माँ अमृता देवी बिश्नोई के नेतृत्व में 363 वीर-वीरांगनाओं के बलिदान पर सादर नमन।
#maaamrita
#bishnoi
🙏🏻खेजड़ली बलिदान दिवस के पावन अवसर पर वृक्षों अमर प्रतीक मॉ अमृता देवी बिश्नोई तथा उनके साथ बलिदान देने वाले 363 वीर-वीरांगनाओं को,माँ अमृता देवी प्रेरणा परिवर्तन ट्रस्ट मुरादाबाद द्वारा विश्नोई मंदिर में 363 दीप प्रज्वलित कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की
#bishnoi #maaamrit
🙏🏻खेजड़ली बलिदान दिवस के अवसर पर वृक्षों और प्रकृति की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाली पर्यावरण संरक्षण की अमर प्रतीक माता अमृता देवी बिश्नोई जी तथा उनके साथ बलिदान देने वाले 363 वीर-वीरांगनाओं को विश्नोई मंदिर कांठ में 363 दीप प्रज्वलित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी
➡ दिल्ली
➡ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस
➡ GST में अब सिर्फ 2 स्लैब होंगे: 5% और 18%
➡ 12% और 28% का स्लैब खत्म
➡ लग्जरी और तंबाकू उत्पादों पर 40% GST
➡ छेना, पनीर, पाउडर दूध पर शून्य GST
➡ जूते, चप्पल और कपड़े सस्ते होंगे
➡ हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस GST
गाँव पिरथला जिला फतेहाबाद से हरियाणा रोडवेज में कार्यकर्त इंस्पेक्टर महेंद्र जी डारा की बेटी मोनिका बिश्नोई ने Bangkok में आयोजीत अंतराष्ट्रीय मुकेबाजी प्रतियोगिता में पाकिस्तान की खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक जीतने पर बहुत बहुत बधाई 💐💐
#bishnoi #victory #haryana #news