
lokesh kumar yadav
@lokeshkumar2010
Advocate,social activists, RTI Activist, working 24x7 for welfare of society.
ID: 128140535
31-03-2010 06:19:02
802 Tweet
289 Followers
2,2K Following









आप सब ने Yogi Adityanath Office सरकार के पुलिस शासन पर खूब तालियां बजाई होंगी. अब कानपुर जिले के पुलिसिया अत्याचार का एक रूप और देख लीजिए. UP POLICE ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर इतना मारा की मौत हो गई. कानपुर देहात की एसपी कैमरे पर झूठ बोल रही है की मौत हार्ट अटैक से हुई है.


दरोगा को पैसा चाहिए था. ताकि एसपी साहिबा को से सके, व्यापारी को पकड़ा, पीटा, इतना पीटा की मार डाला. मुझे न तो सीएम Yogi Adityanath से कुछ कहना है, न ही उनकी सरकार से कुछ आशा है.


उत्तरप्रदेश के मथुरा रेलवे स्टेशन में कुछ यात्री ट्रेन के इंतजार में सो रहे थे! पुलिस आती है और उन्हें पैर से कुचल कर उठाने लगती है! असल में भारत के ज्यादातर पुलिसवालों को ये पता ही नही, उनको जो मोटी सैलरी मिलती है, वो इन ही गरीब लोगों द्वारा दिए हुए टैक्स के पैसे से मिलती है!


