
कौमुदी 💕❤️💕
@komudi174
लाइफ में टंटे हो रखे है😋😋😋
ID: 1674453801800204295
29-06-2023 16:24:41
23,23K Tweet
1,1K Followers
508 Following

कौमुदी 💕❤️💕alone but powerful दस्तूर ये तेरी मोहब्बत के अब कुछ बदले-बदले से लगते हैं नूर ये तेरे चेहरे के अब कुछ हल्के हल्के से लगते हैं क्या तुझे भी अव जरूरते सता रही है ख्वाहिशो ओर हकीकतो मे फर्क वता रही है खुद उसे अपना वनाकर खुद ही ठुकराना पडेगा जब और जिन सपनो सालो मे सोचा था




कौमुदी 💕❤️💕alone but powerful तेरी नाराज़गी भी लगे मुझको दुआ जैसी, तेरा ग़ुस्सा भी लगे दिल की दवा जैसी। शिकायतों में छुपा हो अगर तेरा प्यार, तो जी लूँ मैं वो हर दर्द सज़ा जैसी। तेरे शहर की गलियों में ठहर जाऊँ मैं, तेरे नाम का मकान ही खुदा जैसी। थक भी जाएँ लब अगर तेरे बोलते-बोलते, तो खामोशी भी लगे मुझे

कौमुदी 💕❤️💕alone but powerful तेरे इशारों में जो कशिश है, वही मेरी जान ले ले, तेरी बिंदी में छुपी नींद मेरी हर थकान ले ले। तेरी पलकों पे रखी उदासी भी सुकून लगे, तेरे हाथों का सहारा ज़िंदगी की पहचान ले ले। रुसवाई के साये में भी अगर तू मेरे साथ रहे, तो ये दुनिया भी जन्नत का सा मकान ले ले। लड़ते-झगड़ते ही

कौमुदी 💕❤️💕alone but powerful दिल करता है किसी को आवाज़ दें, कोई तो हो जो हमारी ख़ामोशी को भी सुन ले। कोई तो हो जो लफ़्ज़ों के बिना भी समझ ले, हमारे टूटे ख्व़ाबों को अपनी पलकों पे चुन ले। किताबों के हर किरदार में जब ख़ुद को ढूँढते हैं, तो लगता है कहीं न कहीं कोई हमें महसूस करता है। कभी तो कोई साया मिलेगा











