Komal (@kmlpaulkmlx) 's Twitter Profile
Komal

@kmlpaulkmlx

Former banker& HR professional, now a passionate civil service aspirant. Dedicated to spreading happiness, learning, and creating a positive impact on society

ID: 1699513635674976256

calendar_today06-09-2023 20:03:38

71,71K Tweet

12,12K Takipçi

4,4K Takip Edilen

Komal (@kmlpaulkmlx) 's Twitter Profile Photo

फूलन देवी: एक शोषित नारी से 'बैंडिट क्वीन' और फिर जननेता बनने तक का संघर्ष फूलन देवी—यह नाम भारतीय इतिहास के उन पन्नों में दर्ज है, जहां अत्याचार, संघर्ष, बदले और न्याय की एक दर्दनाक दास्तां लिखी गई। एक गरीब, शोषित और दलित महिला, जिसे समाज ने बार-बार कुचला, लेकिन वह हर बार अपनी

Komal (@kmlpaulkmlx) 's Twitter Profile Photo

आप कैसे तय कर सकते हैं कि जब तक एक खास रंग नहीं रंगा जाएगा, तब तक स्कूल और अस्पताल के लिए पैसा नहीं मिलेगा? कहां लिखा है ये सब संविधान में? संविधान तो जनता की भलाई और समानता की बात करता है, न कि रंग-रोगन की शर्तें लगाने की|

Komal (@kmlpaulkmlx) 's Twitter Profile Photo

"सब एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैंl तस्वीर में तेजस्वी यादव NDA नेताओं के साथ... जब BPSC अभ्यर्थियों के साथ अन्याय हो रहा था, तब तेजस्वी जी चुप क्यों थे? बिहार अनाथ हो गया है, नेता भ्रष्ट हो चुके हैं। आखिर जनता किस पर विश्वास करे? बातें बड़ी-बड़ी, दावे ऊँचे-ऊँचे, लेकिन जब आम

"सब एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैंl 

तस्वीर में तेजस्वी यादव NDA नेताओं के साथ... जब BPSC अभ्यर्थियों के साथ अन्याय हो रहा था, तब तेजस्वी जी चुप क्यों थे? बिहार अनाथ हो गया है, नेता भ्रष्ट हो चुके हैं। आखिर जनता किस पर विश्वास करे?

बातें बड़ी-बड़ी, दावे ऊँचे-ऊँचे, लेकिन जब आम
Komal (@kmlpaulkmlx) 's Twitter Profile Photo

रविश कुमार, जो बीपीएससी परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए सक्रिय रूप से आवाज उठा रहे थे, पर 12 मार्च 2025 को एक स्कॉर्पियो वाहन द्वारा जानबूझकर टक्कर मारकर हिट-एंड-रन की घटना को अंजाम दिया गया। यह निंदनीय कृत्य बिहार में कार्यकर्ताओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

Komal (@kmlpaulkmlx) 's Twitter Profile Photo

माता फूलन देवी ने भले ही एक अक्षर पढ़ाई न की हो, लेकिन उन्होंने इस देश की सामंती व्यवस्था को अपने ऊपर हुए हर अत्याचार के माध्यम से गहराई से समझा। वह जानती थीं कि यह व्यवस्था केवल अमीरों और ताकतवरों का संरक्षण करती है, और गरीब, वंचित, महिलाओं और दलितों को कुचलने के लिए हर हथकंडा

Komal (@kmlpaulkmlx) 's Twitter Profile Photo

भारत में माफिया तंत्र सिर्फ अंडरवर्ल्ड तक सीमित नहीं है, बल्कि यह राजनीति, प्रशासन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खनन और मीडिया तक फैला हुआ है। जो भी इनकी गड़बड़ियों को उजागर करने की हिम्मत करता है, उसे या तो मार दिया जाता है या फिर झूठे मुकदमों में फँसाकर चुप करा दिया जाता है। 1. शिक्षा

भारत में माफिया तंत्र सिर्फ अंडरवर्ल्ड तक सीमित नहीं है, बल्कि यह राजनीति, प्रशासन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खनन और मीडिया तक फैला हुआ है। जो भी इनकी गड़बड़ियों को उजागर करने की हिम्मत करता है, उसे या तो मार दिया जाता है या फिर झूठे मुकदमों में फँसाकर चुप करा दिया जाता है।

1. शिक्षा
Advocate Brajesh Singh (@brajesh39764056) 's Twitter Profile Photo

𝟲 राज्यों में 𝟴 बोर्ड के पेपर लीक:* 𝟴𝟱 लाख स्टूडेंट्स प्रभावित; 𝗡𝗘𝗘𝗧 पेपर लीक से नहीं लिया सबक, पेपर लीक करने और कराने वालों का भूख इतना बढ़ चुका है कि 𝟭𝟬𝘁𝗵 बोर्ड का पेपर भी 𝗹𝗲𝗮𝗸 कर रहे हैं..... डूब मरो...... dainik.bhaskar.com/BZ8SRJDbERb

Komal (@kmlpaulkmlx) 's Twitter Profile Photo

फूलन देवी जी – अन्याय के खिलाफ बगावत का नाम 🔥 अगर उस न्याय को बदला कहा जाएगा, तो फिर सदियों से औरतों पर हो रहे अत्याचार को क्या कहा जाएगा? अगर एक असहाय, शोषित महिला ने अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाई, तो उसे अपराधी क्यों कहा गया? फूलन देवी का साहस, उनका प्रतिशोध – ये सिर्फ एक कहानी

Komal (@kmlpaulkmlx) 's Twitter Profile Photo

एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में सत्याग्रही रविश भाई को गंभीर पैर फ्रैक्चर हो गया है, और दुर्घटना में शामिल गाड़ी अब तक लापता है। यह सिर्फ एक हादसा था या सोची-समझी साजिश? बिहार पुलिस को तुरंत इस मामले की गहराई से जांच करनी चाहिए। क्या यह एक संयोग है कि एक सत्याग्रही, जो BPSC 70वीं की

Komal (@kmlpaulkmlx) 's Twitter Profile Photo

"शिक्षा के लिए अगर अपनी थाली भी बेचनी पड़े, तो बेच दोl" 📚🔥 क्योंकि भूख से एक दिन लड़ा जा सकता है, लेकिन अज्ञानता एक उम्रभर की बेड़ियाँ होती हैं क्योंकि एक अच्छी शिक्षा सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, बल्कि पूरे समाज को बदलने की ताकत रखती हैl रोटी से पेट भरेगा, पर शिक्षा से भविष्य

The Hindu (@the_hindu) 's Twitter Profile Photo

Opposition MPs in the Rajya Sabha tried unsuccessfully to corner the Union government into answering questions about the environmental and forest clearances granted to the ₹72,000 crore Great Nicobar Island mega-infrastructure project. trib.al/rfUbXxz

Komal (@kmlpaulkmlx) 's Twitter Profile Photo

आदमी अगर अकेले खड़े होने में सक्षम हो गया, तो वो समाज, राजनीति और उन सभी के लिए खतरनाक बन सकता है, जो किसी भी तरीके से उसका शोषण कर रहे हैं। 👉 इसीलिए आपकी जो क्रिएटिविटी है, उसे एक हद तक ही देखने दिया जाता है। 👉 आपके सोचने, समझने और खुद के बल पर आगे बढ़ने की क्षमता को सीमित

Komal (@kmlpaulkmlx) 's Twitter Profile Photo

BPSC 70: बिहार के छात्रों के साथ अन्याय क्यों? हमने मेहनत की, सपने देखे, लेकिन बदले में क्या मिला? पेपर लीक, धांधली और आंदोलनकारियों पर हमलेl 👉 रविश भाई पर हमला— क्या यह सिर्फ़ एक संयोग था? 🚨 Scorpio से कुचलने की कोशिशl 🚨 CCTV फुटेज गायबl 🚨 अब तक अपराधी अरेस्ट क्यों नहीं?

Komal (@kmlpaulkmlx) 's Twitter Profile Photo

बिल्कुल यही तो सच्चे सत्याग्रही की पहचान होती है ■मुश्किलें आएंगी, सिस्टम कितना भी अन्यायपूर्ण हो, लेकिन हमारी हंसी, हमारी मुस्कान और हमारे इरादे कभी नहीं टूटते। हम गिरते हैं, संभलते हैं, और फिर से पूरी ताकत से खड़े हो जाते हैं। "3 Idiots" की वो यादगार पल याद आ गई जब रणछोड़दास

Komal (@kmlpaulkmlx) 's Twitter Profile Photo

बीपीएससी आंदोलन के सबसे मुखर चेहरे और हाईकोर्ट में हमारे साथ याचिकाकर्ता रहे रविश पर कायराना हमलाl स्कार्पियो से कुचलने की कोशिश में उनके पैर में मल्टी फ्रैक्चर हो गया, साथ ही शरीर के कई हिस्सों में गहरी चोटें आई हैं। यह हमला साफ तौर पर दर्शाता है कि परीक्षा माफियाओं के निशाने

Komal (@kmlpaulkmlx) 's Twitter Profile Photo

ना भूले हैं, ना भूलने देंगे| जो लठमार होली आपने खेली थी हमारे सपनों के साथ, जो वाटर कैनन की बौछारें गिराईं थीं हमारे हौसले पर, वो सब याद हैl "खेलें लठमार होली रे रसिया…" बस फर्क इतना था कि ये बरसाने में नहीं, पटना के गांधी मैदान में खेली गई थी! रंग नहीं, आँसू बहे थे… गुलाल

Komal (@kmlpaulkmlx) 's Twitter Profile Photo

पटना के गांधी मैदान से बिहार सरकार, पुलिस प्रशासन और माफियाओं को होली की हार्दिक शुभकामनाएँl आपकी "लठमार होली" तो ऐतिहासिक थी—डंडे बरसे, वाटर कैनन चला, छात्रों की उम्मीदों को बेरहमी से रंगा गया आंसुओं और दर्द के लाल रंग मेंl "होली हैl" – बस फर्क इतना था कि रंग गुलाल की जगह

Komal (@kmlpaulkmlx) 's Twitter Profile Photo

अगर सत्य सुनने से तुम्हें चुभन होती है, अगर न्याय की आवाज़ तुम्हारे भीतर ग्लानि और चिंता भर देती है, तो इसका मतलब साफ़ है—तुम गलत हो, और तुम्हारी आत्मा अब भी जागने की कोशिश कर रही हैl पर सवाल यह है कि क्या तुम्हारी आत्मा इतनी कमजोर हो गई है कि वह अन्याय के सामने घुटने टेक चुकी

Komal (@kmlpaulkmlx) 's Twitter Profile Photo

शिक्षा सत्याग्रह का 85वां दिन – मनु भाई, इस्तीफा कब देंगे? या अभी भी होली के रंग में भ्रष्टाचार की गुलाल उड़ानी बाकी है? 🎭🎨 "पकड़े गए हो तो शर्म करो, वरना फिर से पकड़े जाओगे l" 🤭 मनु भाई, इस बार की होली स्पेशल है— लाल रंग – आपके भ्रष्टाचार की पहचान नीला रंग – छात्रों की