मेहनत के वृक्षों पर फल नही हो पाए
परिणाम ऊंचे हल नही हो पाए
क्या लिखे ,क्या कहे ,अब बचा क्या
संघर्ष के आयाम सफ़ल नही हो पाए |
किशोर चौहान
सभी लिखे ,सभी साथ दे
#SSCReforms2025
#SSC_जवाब_दो
भारतीय संविधान के निर्माता, आधुनिक भारत के शिल्पकार एवं शोषितों वंचितों व महिलाओं के मुक्तिदाता, ज्ञान के प्रतीक, विश्व रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन एवं आप सभी को हार्दिक मंगलकामनाएं।
#AmbedkarJayanti
#राष्ट्रीय_पर्व #राष्ट्रीय_समानता_दिवस
अमेरिका के उपराष्ट्रपति अपने परिवार समेत जयपुर पधारे हुए हैं ,ये हमारे शहर और देश के लिए गर्व की बात है, लेकिन क्या इसके चलते पूरा शहर ठप कर देना सही है?
आज जयपुर के प्रमुख बाज़ार, सड़कों और रास्तों को इस तरह बंद कर दिया गया जैसे कोई राष्ट्रीय आपातकाल हो. स्कूल, दफ्तर,
Never Forgive,Never Forget !!
इस्लामिक आतंकवादियों ने उसके पति का नाम पूछा।
वह हिंदू था इसलिए उन्होंने उसे गोली मार दी।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला।
हमले में 12 लोग घायल, लगभग 28 की मौत।
ओम शांति 🙏
#PahalgamTerrorAttack
कश्मीर पहलगांव की ये विचलित करने वाली तस्वीर है
नाम पूछ कर आतंकियों ने गोली मार दी.
आतंकवाद को जड़ से ही नहीं बल्कि उखाड़ कर फेंक दो पूरा देश साथ है । 😡
सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि सुरक्षा में भारी चूक हुई है।
जहाँ 2000 से अधिक टूरिस्ट हैं, वहाँ न ही किसी सुरक्षाबल की तैनाती थी और ही किसी पुलिस बल की।
जैसे ही ईमानदार पत्रकार ने इतना
बोला उसकी आवाज काट दी गई 👇
#PahalgamTerrorAttack #Pahalgam
Spoke with HM Amit Shah, J&K CM Omar Abdullah, and J&K PCC President Tariq Karra about the horrific Pahalgam terror attack. Received an update on the situation.
The families of victims deserve justice and our fullest support.
अगर आज इस भीड़ में ख़ुद को आप नहीं पाते हो तो आप भी गुनाहगार हो
ऐसे भ्रष्ट चोर सिस्टम को बनाने में क्यो की
चुप रहने वाला भी गुनहगार होता है
#SI_भर्ती_2021_रद्द_करो
#युवा_आक्रोश_महारैली
मैं इस लड़ाई को पिछले 4 साल से लड़ रहा हूँ अंजाम कुछ भी
मुझे गर्व है मैंने सिस्टम से लड़ाई
SI भर्ती परीक्षा को रद्द, RPSC को भंग करने तथा युवाओं की अन्य मांगों को लेकर आज आयोजित युवा आक्रोश महारैली को संबोधित किया। जोश और उत्साह के साथ इसमें शामिल हुई समस्त युवाशक्ति को दिल से धन्यवाद।
तस्वीर महाराष्ट्र के पालघर ज़िले के आदिवासी बच्चों की है। कौन कहता है कि आदिवासी पढ़ना नहीं चाहते? सच्चाई तो यह है कि सरकार और सिस्टम ही पढ़ाई के रास्ते बंद कर देते हैं, फिर भी इन बच्चों का संघर्ष जारी रहता है। PMO India facebook.com/share/v/1E3fsu…
इन चित्कारों को सुनकर किसका कलेजा नहीं कांप उठे!!
झालावाड़ के पीपलोदी में हुए स्कूल हादसे में अब तक सात मासूम बच्चों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।
ये एक सरकारी विद्यालय था, सिस्टम के रहमोकरम पर चल रहा।
किसी न किसी की लापरवाही तो रही ही होगी...
और उस लापरवाही की कीमत अब ये मासूम
मंदिरों के लिए बजट मिल जाता है। किलो के जीर्णोद्धार के लिए फंड आ जाता है। विदेश यात्राओं पर करोड़ों खर्च हो जाते हैं लेकिन सरकारी स्कूलों की जर्जर इमारतों के लिए कभी बजट नहीं आता! क्यों?