
khushboo Pandey (Hindu)
@khushboo_bm
हर हर महादेव 🔱
काली जैसी प्रचंड, गंगा जैसी शांत।
मैं अपनी मर्ज़ी से जीती हूँ — बेहिचक सनातनी।
✨ श्रद्धा शिव में है, आग आत्मा में है।
ID: 1946552095370518529
19-07-2025 12:46:32
92 Tweet
392 Takipçi
349 Takip Edilen


1000+ Follower's Er Prashant Pathak (Hindu) #टीम_महापंचायत x.com/i/spaces/1yoJM…

हरे रंग की ये साड़ी नहीं, जैसे प्रकृति की लहरें उतर आई हों देह पर। आँखों में शांति, चाल में कविता — कुछ पल को वक़्त भी ठहर जाए ऐसा रूप। khushboo Pandey (Hindu) 💕🤗

दो दिन में 0 से 200 Followers तक का सफर मात्र 2 दिन में पूरा हो गया और यह हो पाया सिर्फ Er Prashant Pathak (Hindu) भैया और उनका 100% सनातनी Space #टीम_महापंचायत के जरिए तो मैं भैया का बहुत – बहुत धन्यवाद साथ ही सभी सनातनी मित्रों का भी बहुत धन्यवाद!🙏🏻 :– khushboo Pandey (Hindu)




नीम करोली बाबा का रेल वाला किस्सा किस-किस को याद है? Ram Ram Sabhi ko 🚩 Support khushboo Pandey (Hindu) 🙏🏻



khushboo Pandey (Hindu) तहक्षी™ Tehxi अमरनाथ गुफा में अमर कबूतरों की कथा शिव-पार्वती से जुड़ी है। मान्यता है कि शिवजी ने पार्वती को अमरकथा (अमरत्व का रहस्य) सुनाने के लिए गुफा चुनी, जहाँ गोपनीयता के लिए सभी साथियों को बाहर छोड़ा। गुफा में कबूतरों का एक जोड़ा (या अंडे) था, जिसने कथा सुन ली। शिवजी ने उन्हें मारने की

ॐ नमः शिवाय🙏 सावन के दूसरे पावन सोमवार पर भोलेनाथ आपके जीवन से सभी दुख हर लें, आशीर्वाद में भक्ति, शक्ति और समृद्धि दें। शिव की कृपा बनी रहे हर जन्म में। हर हर महादेव! khushboo Pandey (Hindu) #SawanSomwar #ShivBhakti #HarHarMahadev


कोई आतंक नहीं फैलाया, बस एक शिव भजन बनाया और 6 धाराओं में मुकदमा झेलना पड़ गया। RamKrishn Shivanand हर महीने कोर्ट में पेशी, लेकिन न इंसाफ मिला, न राहत। आपका छोटा सहयोग भी बड़ा सहारा बनेगा 🙏 UPI: 6350123149@ptyes Saurab Deepak Goswami (जय शिव शक्ति) आनी💯FB 🇮🇳 ॐआर्यवंशी_🌷


एक महिला ने अपने गर्भवती पेट पर भगवान जगन्नाथ का चित्र बनवाया है। कुछ लोग इसे आस्था की अनोखी अभिव्यक्ति मान रहे हैं, तो कुछ इसे अपमानजनक कह रहे हैं। आपके विचार में क्या यह सही है या धार्मिक मर्यादा का उल्लंघन? #Jagannath :– Voice For Sanatan :– Gayatri shakyawal

रामकृष्ण शिवानंद जी ने "तेरा मंदिर बनाएंगे शिवाय" भजन बनाया, ज्ञानवापी की पुकार उठाई। उसपर 6 धाराओं में मुकदमा हुआ। 3 साल से संघर्ष कर रहे हैं, न्याय अब तक नहीं मिला। RamKrishn Shivanand ₹80 हज़ार कर्ज़ तले दबे हैं। सनातनियों से अनुरोध है, साथ दें, सहयोग करें।

कुछ लम्हों में वक़्त ठहर जाता है, बिना कहे बहुत कुछ कह दिया जाता है। नज़रों में गरिमा, मौन में एक विरासत — बस वही तो असली सुंदरता है। Support:– khushboo Pandey (Hindu)