
Kunwar Danish Ali
@kdanishali
Member of Parliament 17th Lok sabha. #Amroha Member Indian National Congress. JMI Alumnus. Chevening Fellow. Like & RTs are not endorsement.
ID: 1018774588690399233
16-07-2018 08:29:24
2,2K Tweet
66,66K Followers
186 Following





मणिपुर बुला रहा है Narendra Modi जी वहाँ जाने के लिए G7 जैसा कोई न्योता नहीं चाहिए। केवल श्री Rahul Gandhi जैसी हिम्मत चाहिए।

आज गाज़ियाबाद लोकसभा सीट से 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी रहीं Dolly Sharma के भाई के दिल्ली में विवाह उपरान्त समारोह में शामिल हो वर-वधु को अशीर्वाद दिया।




वैध वीज़ा होने के बावजूद भारतीय छात्रों को हथकड़ियाँ लगाकर ज़मीन पर गिराया जा रहा है ये आतंकवादी नहीं हैं Narendra Modi जी अब G7 का न्योता मिल गया है वहाँ ट्रंप भी होंगे तो दिखाइए साहस प्रेस के सामने कड़ा विरोध दर्ज कराइए देखते हैं आँखें लाल हैं या…? ndtv.com/world-news/ind…






उत्तर प्रदेश में भू माफ़ियाँ के हौंसले इतने बुलंद है की 1969 में स्थापित TOT माध्यमिक स्कूल अठसैनी, गढ़मुख़्तेश्वर ज़िला हापुड़ की बाउंड्री दिन धाड़े JCB से तोड़ कर स्कूल की ज़मीन पर क़ब्ज़ा करने की कोशिश।Yogi Adityanath CM Office, GoUP DGP UP DM Hapur sphapur दोषियों पर कार्यवाही?


श्री Dr Nishikant Dubey बीजेपी की विदेश नीति भी नफरत से संचालित होती है इतिहास की चादर ओढ़कर नृशंसता से मुँह नहीं ढका जा सकता कांग्रेस ने इज़रायल से रिश्ते रखे पर फ़िलिस्तीन के न्याय की आवाज़ भी बुलंद की, आप नरसंहार पर उत्साहित है चाहे देश में लिंचिंग हो या बाहर बच्चों की लाशें।


मेरे लोकसभा क्षेत्र अमरोहा में आज एक दर्दनाक हादसा हुआ है। एक पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके की ख़बर, 4 महिला मज़दूरों की मौत और 9 गंभीर रूप से घायल अत्यंत विचलित करने वाली है।Yogi Adityanath जी से आग्रह है कि पीड़ित परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से हरसंभव आर्थिक सहायता दी जाए।