BJP की CM साहिबा रेखा गुप्ता कह रही हैं कि दिल्ली में 3 सदियों से कोई काम नहीं हुआ
मतलब औरंगज़ेब के मरने के बाद कुछ भी नहीं हुआ🤔
न अंग्रेज़, न नेहरू से लेकर मोदी तक कोई काम नहीं
गजब बकलोली है 🤪
चारा चोर जगन्नाथ मिश्रा अपने बड़ा भाई के हत्या के बाद बिहार के सीएम बने।
जगन्नाथ मिश्रा के मुख्यमंत्री काल में ही बिहार में चारा घोटाला शुरू हो चुका था,
चारा घोटाला में सजायाफ्ता भी रहे जगन्नाथ मिश्रा, लालू यादव ने इन्हें सत्ता से किया बेदखल किया था।
#चारा_चोर_जगन्नाथ_मिश्रा
OP राजभर के बाद पेश हैं बृजेश पाठक।
इनका कहना कि
सपा के कार्यकाल में 1करोड़ 12 लाख बच्चे थे
भाजपा में 1करोड़ 90 लाख हो गए
अर्थात 78 लाख ज्यादा
फिर 78लाख छात्रों को पढ़ा कौन रहा❓
इनको पढ़ाने के लिए 2लाख 60हजार अतिरिक्त शिक्षकों की भर्ती हुई क्या?
#मधुशाला_नहीं_पाठशाला_दो
दारू का ठेका= 1 किलोमीटर 🔥
स्कूल= 10 किलोमीटर .
वाह क्या अच्छे दिन आ गये हैं..!
बुद्धिहीन प्राणी के भेष में गधे जब सत्ता पर होंगे तो देश का पतन निश्चित है..!!🔥💥
"बंद होनी थी मधुशाला
बंद हो रही पाठशाला...!!💥🔥
#मधुशाला_नहीं_पाठशाला_दो
#मधुशाला_नहीं_पाठशाला_दो
हरिद्वार में कावड़ियों ने लाठी डंडा चलाकर कार को क्षतिग्रस्त किया. सड़क पर जमकर उत्पात मचाया. कार का मालिक मुकेश जान बचाकर किसी तरह पुलिस स्टेशन भगा.
पुलिस ने घटनास्थल पर आकर कावंड़ियों को समझाने की कोशिश की. कावंड़ियों का अहंकार और घमंड चरम पर था.
पुलिस उत्पात मचाने वालों को
क्रोनालॉजी समझिए 👇
• 26 जून को खबर आई कि मोदी सरकार बाइक पर टोल वसूलेगी
• फिर लोग विरोध में लिखने लगे
• मोदी सरकार ने तुरंत U TURN लिया और कहा- बाइक पर टोल नहीं वसूलेंगे
• लोग बहकावे में आकर शांत हो गए
• अब टोल की वसूली का प्लान लागू हो गया
चुनाव आयोग स्वयं सामने आने की बजाय सूत्रों के हवाले से खबर प्लांट करवा रहा है ताकि इसकी आड़ में खेला कर सके। ये वही सूत्र है जो ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इस्लामाबाद, लाहौर और कराची पर कब्जा कर चुके थे।
इसलिए हम ऐसे सूत्र को मूत्र समझते है। मूत्र यानि ऐसा अपशिष्ट पदार्थ जो दुर्गंध
देश की ऐसी दयनीय स्थिति देखने के बाद आपको भरोसा हो पायेगा कि,
भारत सरकार द्धारा 2014 में शुरू किए गए स्वच्छ भारत मिशन पर ₹90,000 करोड़ खर्च किए थे।।
भारत सबसे ज्यादा भ्रष्ट देश बन चुका है
जिसकी गाड़ी कावडियो ने तोड़ी थी वो हमारे सोनीपत के LN Sharma की ही थी, जो दूध बेचने का काम करते हैं और मेहनत से गाड़ी खरीदी थी !
Helicopter से फूल बरसाने वाली सरकार बताये इन गुंडों का घर कब Bulzoder से गिराया जाएगा ?
धर्म के नाम पर ये आतंक कभ तक चलेगा!
जियो इंस्पेक्टर साहब…ख़ाकी का रौब सादी वर्दी में भी ऊँचा कर दिए…
क्या गुंडे बदमाशों के सामने भी ऐसी ही हेकड़ी में रहते हैं आप?
ज़िला #फतेहपुर के इंस्पेक्टर हैं अरुण चतुर्वेदी
हिन्दू धर्म में सबसे बड़े भगवान भोलेनाथ हैं. पूरे हर्ष उल्हास के साथ आराध्य देवता भोलेनाथ की देव स्थानों पर पूजा अर्चना होनी चाहिए.
पिछड़ा, दलित और आदिवासी कावंड़ यात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. लेकिन नेताओं के बच्चे कावंड़ यात्रा में नही जाते हैं ?
आईपीएस आईएएस
पुलवामा शहीदों के परिवार मोदी सरकार से मांग रहे इंसाफ!
कल कांग्रेस हैडक्वार्टर में 'पुलवामा शहीद सम्मान कार्यक्रम' में अपनों को याद कर शहीदों के परिवारजन हुए भावुक!
इस लड़के का नाम हार्दिक पंडित है मेरठ का रहने वाला बताया जा रहा है ये किस तरह से संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर के झंडे पर पैर रखकर संविधान निर्माता बाबा साहब का अपमान कर रहा है
UP POLICE मामले को संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करें
अखिलेश यादव जी ने एकदम तगड़ी बात कही है🔥
उन्होंने कहा कि
दैनिक जागरण को खरीदना बंद कर दें, उसे पढ़ना बंद कर दें, उनके कारोबार से खुद को बिल्कुल भी न जोड़ें।
यह सच है कि दैनिक जागरण एक बहुत बड़ा प्रोपेगेंडा और नंबर एक का जातिवादी अख़बार है।
यह बाबा बिहार बंद के दौरान
पूरे देश में वायरल हुए थे
इनकी ख्वाहिश थी कि लालू प्रसाद यादव जी से मिले
जब यह बात लालू प्रसाद यादव जी को पता लगी तो उन्होंने तुरंत इन बाबा को अपने पास पटना बुला लिया
और सम्मानित किया, यह सम्मान सिर्फ इन बाबा जी का नहीं है बल्कि उन करोड़ों
बिहार की वोटर लिस्ट से 35 लाख वोटर निकाल दिए जाएंगे
• 12.5 लाख मतदाता की मौत हो चुकी है
• 17.5 लाख मतदाता हमेशा के लिए बिहार से बाहर चले गए हैं
• 5.5 लाख मतदाता ऐसे हैं, जिनका दूसरे प्रदेशों की वोटर लिस्ट में नाम है
#बिहार #BiharElections2025
अश्लील गाने और भड़काऊ भाषण वालों का भले कुछ न हो, लेकिन यूपी के बरेली में सरकारी टीचर डॉक्टर रजनीश गंगवार पर बच्चों के सामने एक गीत गाने पर केस हो गया है. पंक्तियाँ हैं - कांवड़ लेने मत जाना तुम ज्ञान के दीप जलाना, मानवता की सेवा करके सच्चे मानव बन जाना