चौधरी बंसीलाल के बाद चौधरी ओमप्रकाश चौटाला एक ऐसे राजनीतिक नेतृत्व के परिचायक थे जो प्रदेश की मूलभूत समस्याओं और आवश्यकताओं एवं अपेक्षाओं को समझते हुए धरातल पर काम करने में विश्वास रखते थे। प्रदेश की नौकरशाही को उसके दायरे में रखकर उनसे काम लेना उन्हें भली भाँति आता था।
पिछले 2 दिनों से हो रही बारिश और ओलावृष्टि के नुकसान की प्रदेश के मेरे किसान भाई चिंता ना करें।
प्रदेश सरकार आपके साथ खड़ी है जल्दी ही ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया जाएगा।
कैथल में 18 करोड़ रूपये का मनरेगा घोटाला सामने आया है
इस घोटाले में 4 JE सम्मिलित है व 4 में सस्पेंड हो चुके हैं
मजदुरों की फर्जी गिनती दिखाकर करोड़ो रूपये का गबन किया गया है
सरकार ने पंचायत स्तर पर महिलाओं को काफी आरक्षण दिया हुआ है
बड़ी अच्छी बात है
लेकिन सरपंचणी सिर्फ नाम की है सिर्फ हस्ताक्षर करण की
उसका सारा काम पंच/सरपंच प्रतिनिधि करता है
गांव वाले उसकी को सरपंच कहते है और मानते भी हैं
हमारा समाज एक पुरुष प्रधान समाज है
सरकार द्वारा
सोमवार को दिल्ली में केंद्र सरकार के सड़क परिवहन विभाग के सचिव महोदय से मिलना हुआ । नारनौल एवं नांगल चौधरी के अधूरे बाइपास को पूरा करने एवं ज़िले में नेशनल हाईवे पर कई जगह आम जनता को जल भराव आदि से हो रही असुविधाओं के समाधान के बारे में विचार विमर्श किया । समाधान निकलेंगे।
महेन्द्रगढ ज़िले के केन्द्रीय विश्वविद्यालय के समीप नई आईआईटी के लिए श्रेष्ठ स्थान है। परंतु इसके लिए प्रबल इच्छाशक्ति एवं सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है।
जैसा कि आप सभी को पता है कि आयोग ने पिछली 13 तारीख को DSC और OSC वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए DSC और OSC प्रमाण पत्र अपलोड करने हेतु पोर्टल खोला था जिसकी अंतिम तारीख आज 16 मई है अतः आप सभी अतिशीघ्र अपना प्रमाण पत्र अपलोड करें क्योंकि अंतिम तिथि के बाद कोई अतिरिक्त समय नहीं मिलेगा।
मुख्यमंत्री नायब सैनी जी, नौजवान पूछ रहे हैं - चुनाव की आचार संहिता लगने से 3 घंटे पहले हरियाणा पुलिस 5600 पोस्ट का नोटिफिकेशन कर चुनावों के दौरान फॉर्म भरवाकर यह कहा गया कि इसी CET से यह वेकन्सी भरी जाएंगी। क्या वह जुमला था या केवल वोट के लिए? जवाब का इंतजार रहेगा।
नांगल चौधरी की विधायक मंजू चौधरी का केवल डिनर में ही नहीं , उनका भारतीय जनता पार्टी में भी स्वागत है। यदि मन कर रहा है तो संकोच की कोई बात नहीं है, वह सादर आमंत्रित हैं । चुनाव के समय के गठबंधन का भाईचारा भी बना रहेगा और पार्टी का बंधन भी नहीं रहेगा।
सचमुच महेंद्रगढ़ ज़िले के भूजल स्तर में सुधार नहीं हुआ ? जनता से पूछ तो लें!
रिवाड़ी में पानी नहीं आने की ज़िम्मेवारी किसकी है ?
हाँसी -बुटाना का पानी पश्चिमी यमुना नहर से नहीं जुड़वाने के ज़िम्मेदार कौन?
50 साल वालो से नहीं पूछा माननीय महेश जी? youtu.be/-FSXu9nhNIE
महेंद्रगढ़ ज़िले में सिंचाई विभाग के भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा स्वीकृत इतने प्रोजेक्ट पर अभी काम चल रहा है कि अगले एक साल तक इनके उद्घाटन होते रहेंगे।
बेशक कोई बुरा मान जाओ, मेरी बात कति कड़वी है
आज भी शरीफ सम्पन्न खानदान के लोग अपनी लड़की का रिश्ता पुलिस वालों के साथ नहीं करना चाहते
इसके पिछे क्या कारण हो सकता हैं ?