कमल गोयल (मोदी जी का परिवार) (@kamalgoyal29584) 's Twitter Profile
कमल गोयल (मोदी जी का परिवार)

@kamalgoyal29584

बहुत इंतजार किया उसके लौट आने का

मगर ... वो अपनी ज़िद का पक्का निकला

कमल विराट......©®

ID: 1657270941779628032

linkhttp://www.goyalsahab.com calendar_today13-05-2023 06:26:37

5,5K Tweet

508 Followers

2,2K Following

राधा (@prem_ki_boli) 's Twitter Profile Photo

.. तुम्हारी बाँहों की कसावट में लिपटी हुयी पिघलती हूँ ऐसे मैं हिमालय को गले लगाती बल खाती अलकनंदा हो जैसे...!!

राधा (@prem_ki_boli) 's Twitter Profile Photo

.. चीजों के गिरने के नियम होते हैं मनुष्यों के गिरने के कोई नियम नहीं होते लेकिन चीजें कुछ भी तय नहीं कर सकतीं अपने गिरने के बारे में मनुष्य कर सकते हैं...!! ~नरेश सक्सेना #छोटा_दरवाज़ा

राधा (@prem_ki_boli) 's Twitter Profile Photo

.. कवितायें लिखी हैं मैंने नाम तुम्हारे बिना तुम्हारा नाम लिये हर शब्द को पिरोया साँसों के तार से बिना कोई झंकार किये हसरतों को तिलांजली दे दी सदा के लिये बिना कोई संस्कार किये अब भी तुम कहते हो कि भूल जाओ सुनों अपना लो मुझे बिना स्वीकार किये...!!

राधा (@prem_ki_boli) 's Twitter Profile Photo

.. वो जिन्हें मिला उनका प्रेम बंध गया रिश्तों के बंधन में वो जो न पा सके उनका प्रेम प्रार्थना बन समा गया कण कण में...!!

Gunjan Agrawal (@gunj26) 's Twitter Profile Photo

मेरी किस्मत में वो नहीं है लेकिन, मेरे प्रेम पर किसी का जोर नहीं..!!!! गुंजन शिशिर

Asha Negi (@ashanegi_14) 's Twitter Profile Photo

गुजरात के अहमदाबाद में हुई भीषण विमान दुर्घटना के समाचार से मन विचलित और स्तब्ध है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति दें और परिजनों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करें। ॐ शांति 🙏

राधा (@prem_ki_boli) 's Twitter Profile Photo

.. मैं खोजती हूँ तुमको अपने भीतर ही जैसे कस्तूरी अपने ही अंदर होने के बावज़ूद हिरन उसे सारे जंगल में ढूंढता फिरता है मग़र जो बैठा हो मन के भीतर ही अपना अलग स्थान बनाये उसे स्वयं से मुक्त करना आसान तो नहीं तुझे सोच-सोच न जानें कितनी बार घाव हृदय के हरे हो जाते हैं सारे...!!

Asha Negi (@ashanegi_14) 's Twitter Profile Photo

अहमदाबाद में हुए दुर्भाग्यपूर्ण विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री विजय रूपाणी जी के निधन का समाचार अत्यंत व्यथित करने वाला और हृदयविदारक है।

अहमदाबाद में हुए दुर्भाग्यपूर्ण विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री विजय रूपाणी जी के निधन का समाचार अत्यंत व्यथित करने वाला और हृदयविदारक है।
Gunjan Agrawal (@gunj26) 's Twitter Profile Photo

तुम्हारी "प्रतीक्षा" मुझे अंत से अनंत तक रहेगी, क्यूंकि प्रेम,प्रतीक्षा का ही एक सुन्दर स्वरूप है..!!! गुंजन शिशिर

Asha Negi (@ashanegi_14) 's Twitter Profile Photo

पूर्व केंद्रीय मंत्री, मध्यप्रदेश विधानसभा के माननीय अध्यक्ष श्री Narendra Singh Tomar जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करती हूँ।

राधा (@prem_ki_boli) 's Twitter Profile Photo

किसी गांव का बूढ़ा बरगद स्टेशन पर आँख मलता है कोई तो होगा जो उसकी बूढ़ी सूख चुकी टहनियों को देगा अपने कोमल हाथों का स्पर्श जो लटक रही हैं सदियों से बच्चे आकर उन पर आज भी झूला झूल कर गायेंगे गीत मधुर कोई पथिक देगा सूखी जड़ों में पानी जिससे वो तृप्त हो सके.. #राधा #छोटा_दरवाज़ा

किसी गांव का बूढ़ा बरगद
स्टेशन पर आँख मलता है

कोई तो होगा जो उसकी
बूढ़ी सूख चुकी टहनियों को
देगा अपने कोमल हाथों का स्पर्श
जो लटक रही हैं सदियों से

बच्चे आकर उन पर आज भी
झूला झूल कर गायेंगे गीत मधुर
कोई पथिक देगा सूखी जड़ों में पानी
जिससे वो तृप्त हो सके..

#राधा
#छोटा_दरवाज़ा
Surabhi srivastava (@ssurabhi07) 's Twitter Profile Photo

एक दिन प्रसन्नताएँ भी इन वर्षाओं के सदृश तुम्हारे पास आएँगी और इन पादपों एवं वृक्षों की भाँति तब तुम भी प्रफुल्लित हो उठोगे और कहोगे कि विलंब से मिलना ही उचित है शीघ्र मिल जातीं तो ऐसी प्रसन्नता न मिलती अपितु हृदय में दबी हुई उलझनें बार-बार स्वयं को धिक्कारतीं surabhisrivastava

Archna Singraul ( Lodhi ) (@archnasingraul) 's Twitter Profile Photo

पढ़ोगे, मेहनत करोगे तो अवश्य कुछ बनोगे, क्योंकि सरस्वती मां किसी का ऋण नहीं रखती है।।

पढ़ोगे, मेहनत करोगे तो अवश्य कुछ बनोगे, 
क्योंकि सरस्वती मां किसी का ऋण नहीं रखती है।।
Nidhi Singh (@nidhisinghiitr) 's Twitter Profile Photo

मैने "सफलता" को पाने के लिए बहुत कोशिश की पर… वो! मुझे नही मिली इसलिए मैंने "असफलता" को ये सोचकर अपना लिया, कि कभी तो वो मुझें अपनें पहलें "शब्द "से मुक्त करेगी। निधि "मानसिंह" ✍️

Annu meena (@meenaji7428) 's Twitter Profile Photo

जो फॉलो करेगा उसको फॉलो बैक मिलेगा। आज मेरा अकाउंट वापस आ गया।

जो फॉलो करेगा उसको फॉलो बैक मिलेगा।

आज मेरा अकाउंट वापस आ गया।
Surabhi srivastava (@ssurabhi07) 's Twitter Profile Photo

मानवता घटती मनुज में, पशुता लेय जनम। दया, धरम सब क्षीण हो, बढ़ता क्रूर करम।। ~surabhisrivastava

Priti Bhilware (@pritibhilware) 's Twitter Profile Photo

मैंने डर की सीमाएं मिटा दी आज से अबसे तुम्हारा नाम ले दूंगी मिलकर के अब सबसे ये जो ख़ुदा समझने की तुममें आदत है बिगड़ी तुम्हारी औकात दिखाएगी अब ये बुंदेली लड़की 🌹 प्रीति भिलवारे 🌹