
Traffic Police Jaipur
@jpr_traffic
आपकी सहायतार्थ, सदैव तत्पर 🚦
जयपुर ट्रैफिक पुलिस आधिकारिक पेज
☎ ट्रैफिक हेल्पलाइन: 1095
📲 व्हाट्सऐप नंबर: +918764866972
✉ ईमेल: [email protected]
ID: 1752962463275040769
https://police.rajasthan.gov.in/ 01-02-2024 07:51:37
984 Tweet
890 Followers
41 Following

अब जयपुर की सड़कों पर तेज़ रफ्तार नहीं चलेगी! यातायात पुलिस जयपुर उपयोग कर रही है "Speed Laser Gun Bike " ✅ एडवांस स्पीड डिटेक्शन रडार ✅ ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन जयपुर की सड़कों पर कड़ी नज़र और तुरंत ऑटोमेटिक चालान ! @policerajasthan Jaipur Police


शहर में बारिश के कारण, सुरक्षा की दृष्टि से अपने वाहन को जल भराव में न लेकर जायें. यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें. आपकी सहायता में सदैव तत्पर - यातायात पुलिस जयपुर Rajasthan Police Jaipur Police



बाल वाहिनी समिति बैठक 29 जुलाई 2025 को पुलिस उपायुक्त यातायात की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई, जिसमें 60 विद्यालयों के प्रतिनिधि शामिल हुए। स्कूल वाहनों में स्पीड गवर्नर, फर्स्ट एड किट और चालकों का पुलिस सत्यापन अनिवार्य करने के निर्देश दिए गए। Jaipur Police

बारिश हो या धूप… जयपुर ट्रैफ़िक पुलिस हर मौसम में आपकी सुरक्षा के लिए तैयार है। 🚦 आपका सहयोग ही हमारी ताकत है। 🙏 Rajasthan Police Jaipur Police




सड़क पर आपकी सुरक्षा सिर्फ हेलमेट पहनने से नहीं होती, ढीली स्ट्रैप हादसे के वक्त जान नहीं बचा सकती। ये सुरक्षा नहीं, सिर्फ दिखावा है। हादसे के वक्त सिर्फ कसकर बंधी स्ट्रैप ही आपकी जान बचाएगी। अपनों के लिए, अपनी ज़िंदगी के लिए – स्ट्रैप कसें, लापरवाही छोड़ें। Rajasthan Police









