फोरलेन भीमपुर फाड़ी से मुज्जप्फरपुर तक कमोबेश कई जगह रखरखाव की सख्त जरूरत है।इसे ध्यान में रखकर एन एच के क्षेत्रीय पदाधिकारी इसे जरूरी समझें।जिस हिसाब से टोल टैक्स ली जाती है,उस के मद्देनजर रखरखाव में भारी कमी है।
कोशी के मुरलीगंज स्टेशन पर मूलभूत सुविधा भी यात्रियों के लिए विभाग व सरकार नहीं करा पा रही है।कोशी के लिए मोदी सरकार विकास से कोसों दूर "मुँह बाए खड़ा"है।रेल प्रशासन व सरकार कब तक मूलभूत सुविधा देगी,समय बताऐगा?वैसे चुनाव से पूर्व मे कुछ झुनझुना बजा दे।
दरभंगा हवाई अड्डा पर मूलभूत सुविधा पर धायान देने की आवश्यकता है,शौचालय हवाईअड्डा के मापदंड पर खड़ा नहीं अतरता है।साथ पार्किग की व्यवस्था दूर है,ज्यादा समय यह होता है कि ज्यादातर उड़ाने रद्द हो जाती है।जिससे की यात्रियों को काफी समस्या से जूझना पड़ता है।
बरौनी और कटिहार जंक्शन में ऐसी बहुत ट्रेन है,जिसे की वापस लौटने में काफी समय है।उन सभी ट्रैनों पर नजर दें,तो पूर्णियाँ कोर्ट से भाया बनमनखी सहरषा होते हुए ,कई ट्रैनों को इन पर विस्तारीकरण करते हुए,यात्री सुविधा के साथ रेल की राजस्व में वृद्दि होगी।
मुरलीगंज रेलवे स्टेशन को अमृत स्टेशन में शामिल करे।इसकी सालाना आय लगभग पाँच करोड़ है।यह स्टेशन समस्तीपुर रेल मंडल की बहुत पुरानी स्टेशन है।यहाँ यात्री सुविधा तो दूर प्लेटफाँर्म की ऊँचाई आज भी मीटर गेज वाला ही है।जिससे हमेशा दुर्धटनाए होती रहती है,ध्यान दे!
मुरलीगंज स्टेशन के पास ही U R B होना बहुत जरूरी है।साथ ही मुरलीगंज जानकीनगर स्टेशन के बीच सहुरिया गाँव के समीप खुला रेल ढाला होता था।जिसे रेलवे द्दारा बंद कर दिया गया है।अगल बगल आबादी होने के लोगों को आने जाने में परेशानी होती है।वहाँ भी U R Bका निर्माण हो।
मुरलीगंज रेलवे स्टेशन पर दो प्लेटफार्म है, यात्री सुविधा के नाम मूलभूत विहीन स्टेशन है।शौचालय,पीने की पानी,प्रतीक्षालय,रोशनी,यात्री शेड,पर्याप्त संख्या में बेंच ,सफाईकर्मी प्लेटफाँर्म की ऊँचीकरण आदि मूल रूप से जरूरी है।
मुरलीगंज प्लेटफाँर्म नीचे होने के कारण अब तक कई दुर्धटनाए धट चुकी है।जिसमें की कितनों की मृत्यु हो गई?महिला ,वृद्द,बच्चे,बीमार लोगों को काफी परेशानी या किसी तरह चढ़ पाते है?इस पर ध्यान देना काफी जरूरी और दुर्धटना रोकने के लिए जरूरी है।
समस्तीपुर रेल मंडल के मुरलीगंज स्टेशन पर पार्किग वाले सभी तरह के वाहनों से नियमों को ताख पर रखकर रंगदारी के साथ मनमानी तरीके से रूप्या ले रहे है।पिछले बर्ष में टो टो वाले भी विरोध किए थे। डी सी एम सर ध्यान दें,जाँचो परांत उचित कारवाई हो।
रेलवे द्दारा चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेन में रखरखाव और समय की धोर अनियमितता रहती है।इसे प्रमुखता से रेलवे ध्यान रखे,क्योंकि इन ट्रेनों की समय सारिणी से कोई मतलब नहीं ,अक्सर यह सभी ट्रेनें काफी बिलंब से चलती रहती है।यात्री सुविधा के नाम पर ठगा जाता है।
कब तक मोदी जी शुद्द पेयजल नसीब होगा।कहाँ है सबका साथ,सबका बिकाश ,सबका विश्वास।यह र्दुभाग्यपूर्ण बात है,आप कोशी के खासकर मधेपुरा लोकसभा के पूर्वी क्षेत्र को रेल विभाग ने सौतैला व्यवहार कर रखा है।वोट तो आपके नाम पर दिया,बिकास किसके नाम पर?
मोदी जी अतिमहत्वाकांक्षी योजना "स्वच्छ भारत" योजना के तहत हर धर शौचालय है।लेकिन र्दुभाग्यवश मुरलीगंज स्टेशन समस्तीपुर रेल मंडल के अधीन मधेपुरा लोकसभा में है।यह समाचार बताने के लिए काफी है,कि आपकी स्वच्छ भारत की योजना "सफेद हाथी"साबित होते हुए,जुमला नजर आती है
हाजीपुर जोन समस्तीपुर मंडल मधेपुरा लोकसभा के अंर्तगत आने वाली "मुरलीगंज"रेलवे स्टेशन यात्री सुविधा के नाम पर धोर अभाव।कई व्यक्तियों ने हाईलेवल प्लेटफाँर्म नहीं होने के कारण जान गँवाई।कहाँ है,कोशी में बिकाश !मोदी ,मोदी मोदी ,मोदी,मोदी ,मो.....................
रक्षक ही भक्षक हो गए है।सुशासन के सरकार में,जय राजग गठबंधन!इस तरह के पदाधिकारी
कमोबेश सभी विभाग में है।इस तरह के कांड को संज्ञान लेनी चाहिए।इसी तरह कुछ दिन पूर्व एक अंचल अधिकारी भी पीड़िता को अपने आवास पर आने को कहा था।जय सुशासन,जय एन डी ए।