जंगल से सड़क गुज़री
सड़क से लोग गुज़रे
सड़क किनारे शहर बसा
दिन महीने साल गुज़रे
धीरे धीरे जंगल गुज़र गया
फिर शहर में बाढ़ आई
प्रगति को बहा ले गई
अब परिवर्तन की दरारों से
जंगल फिर झांक रहा है
अपनी ज़मीन वापस माँग रहा है
जीवन में
यदि कभी वो क्षण आए
जब मैं अपनी सारी हिम्मत हार जाऊं,
तो उस क्षण मैं चाहूंगा
तुम मेरे साथ रहो
क्योंकि मुझे मालूम है
तुम्हारे साथ होने भर से
मैं सब कुछ जीत सकता हूं,
अपनी हारी हुई हिम्मत भी ॥
बिहार से एक बहुत ही दर्दनाक घटना सामने आ रही है । पटना में सगे भाई-बहन को जिंदा जला कर मार दिया। माँ पटना एम्स में नर्स है।
बिहार में ऐसी घटनाएँ आम हो गयी है। किसी को क़ानून का कोई डर नहीं है।
लोग लालू यादव को जंगलराज बोल कर बदनाम किया जाता रहा है लेकिन उससे भी ख़राब स्थित कभी ह
ये भीखू भाई दलसानिया जी है।
ये गुजरात के रहने वाले है। बिहार बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री है। प्रधानमंत्री मोदी जी और गृहमंत्री अमित शाह जी के खास विश्वासपात्र है। इन्हें BJP के विशेष #बिहार प्रॉजेक्ट पर लगाया गया है।
2024 लोकसभा में इन्होंने गृहमंत्री श्री अमित शाह जी के