प्रिय मित्र आप से एक सहयोग चाहता हु की आप मेरे यू ट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर लीजिए
मेरे चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यु ट्यूब को ओपन करके s gyan paras लिखकर सर्च करेंगे तो मेरा चैनल आ जायेगा और उस पर सब्सक्राइ
youtube.com/@SGyanParas
प्रिय मित्र आप से एक सहयोग चाहता हु की आप मेरे यू ट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर लीजिए
मेरे चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यु ट्यूब को ओपन करके s gyan paras लिखकर सर्च करेंगे तो मेरा चैनल आ जायेगा और उस पर सब्सक्राइ
youtube.com/@SGyanParas
मध्य प्रदेश के बजट में शासकीय विद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के लिए भी प्रावधान होना चाहिए अतिथि शिक्षकों को वर्तमान में 5000 7000 और 9000 का मानदेय दिया जाता है जो कि दैनिक मजदूरी से भी कम है मध्यप्रदेश शासन को उचित मानदेय प्रदान करना चाहिए जो कि सम्मानजनक हो
मध्य प्रदेश के बजट में शासकीय विद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के लिए भी प्रावधान होना चाहिए अतिथि शिक्षकों को वर्तमान में 5000 7000 और 9000 का मानदेय दिया जाता है जो कि दैनिक मजदूरी से भी कम है मध्यप्रदेश शासन को उचित मानदेय प्रदान करना चाहिए जो कि सम्मानजनक हो साथ ही साथ.
महिलायें आज हर कार्यक्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर कर चल रही हैं, पर उनपर मातृत्व और घर संभालने की ज़िम्मेदारी भी है।
इसलिए हमने तय किया है कि हम सभी महिला कर्मचारियों को 7 दिवसों का अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश (CL) देंगे, जिसे वे अपनी आवश्यकता अनुरूप उपयोग कर सकेंगी।
राज्य की तकनीकी शिक्षा संस्थाओं में अध्ययनरत छात्राओं को डिजिटल व वित्तीय लिटरेसी (digital and financial literacy), अंग्रेजी, कम्युनिकेशन (communication) और वर्क रेडीनेस (work readiness) का 60 से 80 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
राज्य की तकनीकी शिक्षा संस्थाओं में अध्ययनरत छात्राओं को रोजगार दिलवाने के उद्देश्य से विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा और जॉब फेयर आयोजित किये जायेंगे।
ये पर्व है जनता के विश्वास का,
ये पर्व है जन-जन की आस का।
ये पर्व है प्रगति और उल्लास का,
ये पर्व है मध्यप्रदेश के विकास का।
आओ, हम सब मिलकर मनाएं "विकास पर्व"।
मध्यप्रदेश के "टाइगर स्टेट" होने पर हमें गर्व है...
आइये, बाघों के संरक्षण को बढ़ावा देने के साथ ही उनके प्राकृतिक आवासों की रक्षा के लिये हम और श्रेष्ठतम कार्य करें, ताकि टाइगर स्टेट का गौरव आगे भी हमारे पास रहे।
"विश्व बाघ दिवस" की सभी को शुभकामनाएं।
जब कार्यकाल हो रहा है समाप्त और गिरने वाली है सरकार, तब मप्र में मंत्रिमंडल का हो रहा है विस्तार! विदाई के समय स्वागत गीत गाने वाली भाजपा सरकार अब विस्तार क्या पूरा मंत्रिमंडल भी बदल दे तो भी हार निश्चित है।
ये मंत्रिमंडल नहीं, भ्रष्टाचार की मित्रमंडली का विस्तार है।
अतिथि शिक्षकों के योगदान को मैं कभी भुला नहीं सकता।
जब रेग्युलर शिक्षक नहीं थे तब अतिथि शिक्षक के रूप में आपको पढ़ाने का दायित्व सौंपा गया और मुझे यह कहते हुए प्रसन्नता है कि अतिथि शिक्षकों ने पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वाह किया: CM