धरती पर बारिश की बूंदे बरसे, आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे, गणेश जी से बस यही दुआ है, आप खुशी के लिए नहीं, खुशी आपके लिए तरसे...
संकट चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
अगर कर्म तेरे अच्छे हैं तो
किस्मत तेरे दासी है
अगर दिल तेरा साफ है तो
घर बैठे बूढ़े मां बाप ही कुंभ काशी है
!!"जय श्री राधे कृष्णा"!!
राधे राधे
सुप्रभात
*हे _कन्हैया*
पलके झुके और नमन हो जाए,💞✨
मस्तक झुके और बंदन हो जाए,😊
ऐसी नजर कहा से लाऊं मेरे कान्हा,❤️
की आपको याद करू और दर्शन हो जाए। 💞💫🥰
!!"जय श्री कृष्णा"!!
राधे राधे
क्यों भटकता है तू बेकार की दुनियादारी में दुनिया तो हमेशा लगी रहेगी तुझको नीचे झुकाने में।
टिका ले अपना सिर श्याम की चौखट में वो देर नहीं करेगा तुझको अपनाने में।।
🙏।। जय श्री श्याम ।।🙏
कृष्ण कृष्ण सोचते सोचते,
कृष्ण कृष्ण में खो गये.
कृष्ण कृष्ण कहते कहते,
कृष्ण कृष्ण के हो गये
कृष्ण कृष्ण करते करते,
कृष्ण कृष्ण में बस गये
कृष्ण कृष्ण पढते पढते,
कृष्ण कृष्ण को पा गए
कृष्ण कृष्ण प्रिये प्रिये,
कृष्ण कृष्ण के प्रियतम हो गये.
पहलगाम में धर्म पूछ कर पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले से स्तब्ध और व्यथित हूँ। निर्दोष लोगों पर इस तरह के क्रूर हमला कर जान लेना कहीं से मानवता नहीं है इस दुःखद समय में हम सभी भारतीय एकजुटता के साथ पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए खड़े हैं #PahalgamTerroristAttack
#kashmirattack