जिस रास्ते पर सब चलते हैं, उसे फॉलो करने में आसानी तो रहती है, पर अक्सर उससे बेहतर अनेकों रास्ते अनछुए रह जाते हैं। जब कोई हिम्मत वाला उन अनछुए रास्तों में से किसी को टच कर लेता है, फिर दुनिया उसे फॉलो करती है।
शुभ रात्रि
भाग्यशाली वो नहीं होता है जिसे सबकुछ मिलता है बल्कि वो होता है जिसे जो मिला है उसे ही अच्छा बना लें
चलने पर दोनो पैरों में भी कितना फर्क होता है मगर उनमें से आगे चलने वाले पैर को न खुद पर अभिमान होता है और न ही पीछे वाले पैर को बुरा लगता है क्युकी वो जानता है कि स्थिति थोड़े समय
जिन्दगी मेरे लिए मात्र एक मोमबत्ती नहीं है। यह एक वैभवशाली टॅर्च है, जिसे मैंने कुछ समय के लिए थाम रखा है, और मैं इसे नई पीढ़ी के सुपुर्द करने से पहले जितना अधिक सम्भव हो इससे चारों ओर प्रकाश फैलाना चाहता हूं।
- जॉर्ज बर्नार्ड शाह
क्या आप सहमत हैं?