
Rajeev Ranjan Srivastava
@rajeevrdb
Editor-in-Chief @NewsDeshbandhu and @DBLIVE15
ID: 1573239218843054080
23-09-2022 09:14:27
5,5K Tweet
7,7K Takipçi
682 Takip Edilen

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष पी एल पूनिया ने आज घर आकर हौसला बढ़ाया। संविधान और लोकतंत्र तथा दलितों वंचितों महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई जारी रहेगी। बहुजन बुद्धिजीवियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आभार P L Punia सर। Dr. Udit Raj Rahul Gandhi Mallikarjun Kharge



ईरान अपने से बहुत बड़ी ताकत अमेरिका के साथ लड़ गया। उधर हमारे सामने पाकिस्तान की ताकत क्या थी? खरगे जी का सवाल बहुत सही है कि फिर ऐसी क्या मजबूरी थी कि हमने ट्रंप द्वारा घोषित युद्ध विराम स्वीकार कर लिया? DB LIVE - (Digital News Channel) के लिए आज शाम Rajeev Ranjan Srivastava के साथ।


▪️संघ तो हमेशा ही संविधान का विरोधी रहा है। 🔹हिंदू राष्ट्र की राह में 'समाजवाद' और 'धर्म निरपेक्ष' शब्द को रोड़ा समझता है RSS। 🔹 बीजेपी भी संविधान को बदलने का राग अलापती रही है। DB LIVE - (Digital News Channel) live पर चर्चा की कतरन।


उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जिस तरह बोल रहे हैं उससे उन्होंने अपने पद की पूरी गरिमा खत्म कर दी। अब उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता है। स्थिति यह हो गई है कि सब मानकर चल रहे थे की धनखड़ को यह बोलना ही था। देश के सभी संवैधानिक पदों की गरिमा खत्म कर दी गई है। DB LIVE - (Digital News Channel) के लिए आज

यह लड़ाई राहुल गांधी अकेले नहीं लड़ सकते। और न ही कोई और नेता। OBC दलित आदिवासियों को खुलकर साथ आना होगा। अखिलेश यादव ने आज बड़े साफ शब्दों में समझाया कि बीजेपी RSS बोलती धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद है। मगर असली निशान आपका आरक्षण है। DB LIVE - (Digital News Channel) के लिए आज शाम Rajeev Ranjan Srivastava के साथ।


मोदी ने बिगाड़े हालात ! #Gha (#ghumtahuaaaina) देखिए घूमता हुआ आईनाRajeev Ranjan Srivastavaके साथ youtube.com/watch?v=je3VGi… #dblive #RahulGandhi #pmmmodi #congress #bjp #akhileshadav #DonaldTrump #Khamenei




बिहार में एक बड़ा जन आंदोलन खड़ा होने जा रहा है। शाहीन बाग और किसान आंदोलन की बात होती है मगर वह एक सीमित दायरे के और वर्ग विशेष के आंदोलन थे। आज एक तो बिहार के हर मतदाता पर खतरे की तलवार लटक रही है। दूसरे मोदी जी इस समय अपने सबसे कमजोर दौर में हैं। आज शाम इसी पर DB LIVE - (Digital News Channel)


#Gha (#ghumtahuaaaina) बिहार में विपक्ष की बड़ी जीत खिए घूमता हुआ आईनाRajeev Ranjan Srivastavaके साथ youtube.com/watch?v=RVKI4v… #dblive #RahulGandhi #nitishkumar #BiharElections2025 #ElectionCommission

♦️गुजरात में बंटे थे मोदी की फोटो वाले 'कंडोम' के पैकेट। ▪️राशन की दुकानों पर रखवाए गए थे कंडोम और गर्भ निरोधक गोलियों के कार्टन। ▪️ दुकानदारों को निर्देश था कि हर बालिग महिला, पुरुष को फ्री में देना है। विस्तार के लिए लिंक कमेंट बॉक्स में। DB LIVE - (Digital News Channel)

बिहार में तेजस्वी ने रौद्र रूप दिखाया है। मीडिया को कायर बेशर्म बिका हुआ सब बोल दिया। असर चुनाव आयोग पर हुआ। उसने फैसला वापस लेने की शुरुआत कर दी है। मगर फैसला पूरा वापस लेना होगा। विपक्ष के अगर यही तेवर रहे तो वह भी होगा। आज सोमवार साप्ताहिक कॉलम Deshbandhu - (Daily Hindi Newspaper) में।


