"हक़ की आवाज़"
काग़ज़ पर वादे, ज़ुबां पे धोखा,
युवाओं से क्यूं ये सस्ता मज़ाक़ा?
भर्ती रुकी, पर खेल चले हैं,
सिस्टम के पहिये जंग खा गए हैं।
सरकार सुनो, ये ख़ामोशी टूटेगी,
सड़कों से संसद तक आग उठेगी!
#SSCProtest #JusticeForAspirants
1. 🌞 सुप्रभात की मीठी शुरुआत
3. 🌅 हर सुबह कुछ कहती है...
4. ☀️ प्रेरणा भरी सुबह की बात
5. 🌼 नए सवेरे की नई कहानी
#सुप्रभात
#सुबहकीशुरुआत
#GoodMorningHindi
#प्रेरणादायककविता
#HindiPoetry
#MotivationalPoetry
#PoetryOfTheDay
#UmeedKiKiran
1. 📝 वादे झूठे, इंतज़ार सच्चा
2. 🔥 SSC और सिस्टम की खामोशी
3. 📢 युवाओं की आवाज़ बनो
4. 🕰️ हर साल बस इंतज़ार ही मिला
5. ❌ एग्ज़ाम नहीं, धोखा मिला
6. 🧠 शायरी उन सपनों की जो अधूरे रह गए
#SSCMisManagement
#SSC_System_Sudharo
#SSCVendorFailure
#sscReforms2025
गरीब की चुप्पी, अब गरज बन रही है,
सियासत की चालें, बेपर्दा हो रही हैं।
सूचियों से नाम ग़ायब, पहचान तक मिटा दी,
ये कैसी लोकतंत्र की साजिश रच दी गई?
आदिवासी, दलित, मजदूर का क्या कसूर था?
जो सबसे पहले हटा, उसका ही हक़ अधूरा था।
सपनों से पहले वोट छीना, आवाज़ दबा दी,
सपनों में नहीं, हकीकत में दिखा दिया,
यूपी की धरती को फिर से जगा दिया।
अखिलेश आया, युवा सोच लाया,
हर गाँव-शहर में नव निर्माण सजाया।
लखनऊ मेट्रो की गूंज है बताती,
हर कोना तरक्की की बातों से भरी जाती।
जनेश्वर मिश्र पार्क बना हरियाली की मिसाल,
शहरों में फैला है विकास का जाल।
रोज़ पढ़ते हैं, सपने संजोते,
पर तारीख़ें हर बार बदलते होते।
न सिलेबस तय, न रिजल्ट साफ़,
हर जवाब में बस एक नया झूठा लिफ़ाफ़।
रातों की नींद, दिन की मेहनत,
सब उड़ गई किसी फ़ाइल की उलझन में सहेज कर।
कभी पेपर लीक, तो कभी रद्दी नियम,
कब तक सहेंगे ये अन्याय हर दम?
#SSCProtest #SSCExam
🌟 "चलो उठो, कुछ कर दिखाओ"
चलो उठो, कुछ कर दिखाओ,
सपनों को फिर सच बनाओ।
राह कठिन हो, डर न जाना,
थक कर भी मत रुक जाना।
हर अंधेरे में उजाला है,
हर आँसू में हौसला है।
जिसने खुद को जीत लिया,
उसने ही तो जग को पाया है।
"काग़ज़ों में वादा, ज़मीं पर साज़िश,
हर भर्ती में दिखी बस खानापूरी की आदत।
कहते हैं सिस्टम पारदर्शी है बहुत,
तो फिर क्यों हर साल सड़कों पर नज़र आते युवा हज़ारों?"
पेपर लीक, फिर तारीख़ टली,
युवाओं की उम्मीदे सारी जली।
घंटों लाइन, फीस हजार,
मिले ना नौकरी, बस सरकार की फटकार।
#SSCMisManagement
#SSC_System_Sudharo
#SSCVendorFailure
#sscReforms2025
जनता पूछे — जवाब कहाँ है?
न्याय की राह में अब नकाब कहाँ है?
रेवण्णा का जो है घिनौना खेल,
उस पर क्यों पड़ गया सरकार का मेल?
बेटियाँ रोईं, आसमान भी कांपा,
पर सत्ता का दिल ना ज़रा भी थरका।
प्रधानमंत्री जी! चुप्पी तोड़िए,
अपने पद का धर्म निभाइए।
🔴 "टैक्सों का तूफ़ान: जनता पर बोझ या मज़बूरी?" #TaxTerror
#जनता_की_चुनौती
#महंगाई_की_मार
#GST_का_गुलाम
#सरकार_बस_टैक्स_चाहिए
#TaxOnEverything
#AamAadmiKiAwaaz
#StopTaxLoot
#VoiceOfIndia
#WeWantRelief
डिग्रियाँ लटक रही हैं दीवारों की शान में,
नौकरी गुम है कहीं सरकार की जान में।
कहते थे पढ़ो, बढ़ो, बनो देश की रौनक,
अब डिग्री लेकर घूमो, जैसे कोई अपराधी बनक। #शिक्षा_मगर_रोजगार_नहीं
#बेरोजगारी_की_मार
#युवा_मांगे_रोजगार
#पढ़े_लिखे_बेरोजगार
#रोजगार_दो_सरकार
#खालीहाथ_डिग्री_लेक