Mannu Kumar (@mannukumar13085) 's Twitter Profile
Mannu Kumar

@mannukumar13085

ID: 1780083069095202816

calendar_today16-04-2024 03:57:47

1,1K Tweet

367 Takipçi

744 Takip Edilen

Amit Shah (@amitshah) 's Twitter Profile Photo

राजकोट की यात्रा का वह प्रसंग, जब मोदी जी ने यह संवेदनशील सीख दी कि संगठन में स्वयं से पहले कार्यकर्ताओं का ध्यान रखना चाहिए। उनकी वह सीख आज मेरे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गई है। विश्वास, अपनापन और समर्पण, यही संगठन की आत्मा है और यही मोदी जी की सबसे बड़ी शिक्षा है। #MyModiStory

Amit Shah (@amitshah) 's Twitter Profile Photo

Today, at the ANTF Heads conference in New Delhi, inaugurated the drug disposal program to be undertaken till the 30th of September. Under this program today destroyed 1.37 lakh kilograms of drugs valued approximately ₹4,800 crore across 11 locations. To prevent reuse of seized

Today, at the ANTF Heads conference in New Delhi, inaugurated the drug disposal program to be undertaken till the 30th of September. Under this program today destroyed 1.37 lakh kilograms of drugs valued approximately ₹4,800 crore across 11 locations.

To prevent reuse of seized
Amit Shah (@amitshah) 's Twitter Profile Photo

ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई में Action और Execution का स्केल बदलना जरूरी है।

Amit Shah (@amitshah) 's Twitter Profile Photo

विदेशों में बैठकर ड्रग्स का कारोबार करने वालों को कानून के दायरे में लाया जाएगा और उनका प्रत्यर्पण भी होगा।

Amit Shah (@amitshah) 's Twitter Profile Photo

मोदी सरकार टॉप-टू-बॉटम और बॉटम-टू-टॉप अप्रोच के साथ देश में ड्रग्स की एंट्री से लेकर पूरे सप्लाई चेन और सरगनाओं पर कठोर कार्रवाई कर रही है।

Amit Shah (@amitshah) 's Twitter Profile Photo

राज्यों के ANTF प्रमुख सिंथेटिक ड्रग्स की पहचान कर उन्हें नष्ट करने की कार्रवाई करें।

Amit Shah (@amitshah) 's Twitter Profile Photo

सेवा और समर्पण के प्रतीक मोदी जी के जन्मदिवस पर पूरा देश हर्षोल्लास से 'सेवा पखवाड़ा' मनाने जा रहा है। इसके तहत कल नई दिल्ली की जनता को ₹1600 करोड़ के विभिन्न कार्यों का उपहार मिलेगा। आयुष्मान आरोग्य मंदिर, नए अस्पताल ब्लॉक्स, डायलिसिस मशीनें, छात्रावास, जरूरतमंदों के

Amit Shah (@amitshah) 's Twitter Profile Photo

सभी को भगवान विश्वकर्मा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ। इस पावन अवसर पर ‘विकसित भारत’ की निर्माण यात्रा में निरंतर योगदान देने वाले सभी शिल्पकारों और श्रमिकों को सादर पूर्वक नमन करता हूँ।

सभी को भगवान विश्वकर्मा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ। 

इस पावन अवसर पर ‘विकसित भारत’ की निर्माण यात्रा में निरंतर योगदान देने वाले सभी शिल्पकारों और श्रमिकों को सादर पूर्वक नमन करता हूँ।
Amit Shah (@amitshah) 's Twitter Profile Photo

त्याग और समर्पण के प्रतीक, करोड़ों देशवासियों की प्रेरणा, प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी को 75वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। सामाजिक जीवन में पाँच दशक से अधिक समय से देशवासियों के कल्याण हेतु बिना रुके, बिना थके अनवरत कार्य करने वाले मोदी जी हर एक देशवासी के लिए ‘राष्ट्र

Amit Shah (@amitshah) 's Twitter Profile Photo

संघ से संगठन और सरकार तक, मोदी जी की जीवन यात्रा बताती है कि जब निश्चय हिमालय के समान अडिग और दृष्टि समुद्र के समान विशाल हो, तो कितने व्यापक परिवर्तन संभव हैं। व्यवस्था में शुचिता, निर्णयों में दृढ़ता और नीतियों में स्पष्टता लाने वाले मोदी जी ने शासन के केंद्र में वंचितों,

Amit Shah (@amitshah) 's Twitter Profile Photo

बीते चार दशकों से मोदी जी को अलग-अलग दायित्वों में देख रहा हूँ। चाहे संघ के प्रचारक हों, भाजपा के संगठन मंत्री, गुजरात के मुख्यमंत्री या बीते 11 वर्षों से देश के प्रधानमंत्री, मोदी जी ने हमेशा राष्ट्र प्रथम को आगे और स्वयं को पीछे रखा है। मेरे जैसे कार्यकर्ता सौभाग्यशाली हैं,

Amit Shah (@amitshah) 's Twitter Profile Photo

जिन क्षेत्रों में विकास पहुँचना तो दूर, जहाँ की लोग बात तक नहीं करते थे, मोदी जी ने उन क्षेत्रों में पिछले 11 वर्षों में विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर पहुँचाने का कार्य किया है। असम में सबसे लंबा पुल, कश्मीर में दुनिया का सबसे ऊँचा चिनाब रेलवे ब्रिज, सेमीकंडक्टर यूनिट, डिजिटल

Amit Shah (@amitshah) 's Twitter Profile Photo

एक समय यह कहा जाता था कि विकास और इकोनॉमी के कार्य एक साथ संभव नहीं हैं। मोदी जी ने यह दिखाया कि कैसे गरीबों का कल्याण और अर्थव्यवस्था का उत्थान समानांतर संभव है। उनके नेतृत्व में भारत दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। IMF ने भारत को

Amit Shah (@amitshah) 's Twitter Profile Photo

समस्याओं को दूरदृष्टि से देखना और उनका पूरी निष्ठा से समाधान करना मोदी जी के व्यक्तित्व की खासियत है। पूरा विश्व उन्हें प्रॉब्लम-सॉल्विंग लीडर मानता है। युद्धों, तनावों और ग्लोबल लॉबी के दौर में मोदी जी पूरी दुनिया के सामने संवाद-सेतु बनकर उभरे हैं। इसी कारण दुनिया के 27 देशों

Amit Shah (@amitshah) 's Twitter Profile Photo

मोदी जी के नेतृत्व में भारत वैश्विक आकांक्षाओं का केंद्र भी बना है। अंतरिक्ष में चाँद के दक्षिणी ध्रुव से लेकर द्वारका में समुद्र की गहराई तक, उन्होंने विरासत और विज्ञान दोनों को गौरव दिलाया है। उनके नेतृत्व में आज भारत स्पेस सेक्टर में नए कीर्तिमान बना रहा है। स्वदेशी कोविड

Amit Shah (@amitshah) 's Twitter Profile Photo

देश के लिए त्याग, तपस्या और सर्वस्व समर्पण का नाम है- श्री नरेन्द्र मोदी जी... #HappyBdayPMModi

Vinod Tawde (@tawdevinod) 's Twitter Profile Photo

सेवा ही संकल्प है सेवा ही समर्पण है... प्रधानमंत्री @NarendraModi जी का सम्पूर्ण जीवन सेवा भाव की एक ऐसी अनुपम मिसाल है जिससे हर कोई प्रेरित होता है। उन्होंने राष्ट्र को समर्पित अपने जीवन में ऐसे अनगिनत काम किए जो आज वट वृक्ष बनकर फल-फूल रहे हैं। #HappyBirthdayModiji

सेवा ही संकल्प है
सेवा ही समर्पण है...

प्रधानमंत्री @NarendraModi जी का सम्पूर्ण जीवन सेवा भाव की एक ऐसी अनुपम मिसाल है जिससे हर कोई प्रेरित होता है। उन्होंने राष्ट्र को समर्पित अपने जीवन में ऐसे अनगिनत काम किए जो आज वट वृक्ष बनकर फल-फूल रहे हैं।

#HappyBirthdayModiji
Vinod Tawde (@tawdevinod) 's Twitter Profile Photo

बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में सेवा पखवाड़े के अंतर्गत प्रधानमंत्री जी के जीवन और राष्ट्रहित के कार्यों पर लगाई गई प्रदर्शनी अनुपम और जानकारीपरक है। प्रधानमंत्री जी का जीवन केवल एक कार्यकर्ता के लिए ही नहीं, बल्कि देश के हर नागरिक के लिए प्रेरणा का स्रोत है। #SevaParv

बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में सेवा पखवाड़े के अंतर्गत प्रधानमंत्री जी के जीवन और राष्ट्रहित के कार्यों पर लगाई गई प्रदर्शनी अनुपम और जानकारीपरक है।

प्रधानमंत्री जी का जीवन केवल एक कार्यकर्ता के लिए ही नहीं, बल्कि देश के हर नागरिक के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
#SevaParv
Mannu Kumar (@mannukumar13085) 's Twitter Profile Photo

भारत की संस्कृति, भारत की आस्था और भारत का संकल्प — यही भाव होगा इस महायज्ञ में, जो राष्ट्र की एकता और शांति का संदेश देगा। #यज्ञ_दिवस_दिल्ली Pandit Vaibhav Sharma