
manish seth
@manishbjpi
राष्ट्रवाद , एकात्म मानववाद , लोकतंत्र , समता , मूल्यों पर आधारित राजनीति यही मंत्र हैं अपना।
ID: 1256215406966177797
https://bjp.org 01-05-2020 13:34:35
12,12K Tweet
91 Takipçi
696 Takip Edilen



दिल्ली विश्वविद्यालय में नए शैक्षणिक ब्लॉक के उद्घाटन समारोह में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस विशेष अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती Rekha Gupta जी की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी खास बनाया। गोंडा के विधायक श्री Ajay Mahawar जी, तिमारपुर के विधायक श्री


आज अभिभावकों से मुलाकात कर ‘दिल्ली स्कूल एजुकेशन बिल’ पर उनकी खुशी और विश्वास को महसूस किया। उन्होंने मनमानी फीस से राहत और फीस निर्धारण में अपनी भागीदारी के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती Rekha Gupta जी का आभार व्यक्त किया। यह बिल न सिर्फ शिक्षा को पारदर्शी बनाएगा, बल्कि



अभिभावकों से मुलाकात में उनके चेहरों पर संतोष और भरोसे की चमक साफ नजर आई। ‘दिल्ली स्कूल एजुकेशन बिल’ के साथ न केवल मनमानी फीस पर रोक लगेगी, बल्कि हर फैसले में उनकी सीधी भागीदारी भी सुनिश्चित होगी। #EducationNotBusiness Narendra Modi Rekha Gupta Dharmendra Pradhan

अभिभूत हूँ आपके इस स्नेह के लिए भैया जब भी आपसे मिलना होता है आपका भाव दिल्ली के मंत्री के रूप से कही ज़्यादा एक जन सेवक की छवि आप में झलकती हैं! कल मेरे जन्मदिवस पर आपके द्वारा मिले शुभकामनाओं व आशीर्वाद को पाकर में अभिभूत हूँ! Ashish Sood #happybirthday



आज तिरंगा रन ने सड़कों को देशभक्ति और एकता की भावना से भर दिया। स्वतंत्रता का जश्न मनाने के लिए 7,500 से ज़्यादा बच्चों ने गर्व के साथ तिरंगा लहराया और स्वच्छ, सशक्त भारत का संदेश दिया। माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी की राष्ट्रप्रेरित दृष्टि और माननीय मुख्यमंत्री





आज #HarGharTiranga अभियान के अंतर्गत अपने आवास पर तिरंगा फहराया। प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में देशभर में और मुख्यमंत्री श्रीमती Rekha Gupta जी के नेतृत्व में दिल्ली में, #HarGharTiranga अभियान एकता और राष्ट्रभक्ति की भावना को और मज़बूती दे रहा है।

आज देश को आपका खून नहीं, आपका जुनून चाहिए, देश के लिए कुछ अच्छा कर जाने की ज़िद चाहिए। अच्छी आदतों के साथ समाज में सकारात्मक योगदान देने की अपेक्षा देश आपसे रखता है। प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के दूरदर्शी नेतृत्व और मुख्यमंत्री श्रीमती Rekha Gupta जी के अथक प्रयासों से

बच्चों ने उत्साह और जिम्मेदारी के साथ स्वच्छता की शपथ ली। इन मासूम चेहरों से निकले वचन माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी और माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती Rekha Gupta जी के प्रेरणादायी नेतृत्व में, आने वाले कल के स्वच्छ और सशक्त भारत की गारंटी हैं। आइए, हम सब भी इस संकल्प


प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के आह्वान पर और दिल्ली में मुख्यमंत्री श्रीमती Rekha Gupta जी के नेतृत्व में चल रहे "हर घर तिरंगा" अभियान में भाग लेकर अपार गर्व का अनुभव हो रहा है। तिरंगा सिर्फ हमारी पहचान नहीं, बल्कि एकता, बलिदान और देशभक्ति की अमर प्रतीक ध्वजा है।


