G Kumar
@kumar87227
Fighter against coaching mafia
ID: 1689230848137314304
09-08-2023 11:03:50
596 Tweet
193 Takipçi
225 Takip Edilen
Prakash Poddar Amar Kumar Bauri अमर कुमार बाउरी कम से कम नाम तो सही लिख लेते एक्सीडेंटल टीचर 🤣
Babulal Marandi जी Hemant Soren जी तो Jharkhand Police और CID Jharkhand को इस मामले में निष्पक्ष जांच करने के लिए कोर्ट के आदेश के पहले ही दे दी थी और इस मामले में जो भी धांधली कर छात्रों को पेपर लीक के नाम पर धन उगाही करने का काम किया उस पर कार्यवाही हो रही है। लेकिन जिस तरह से
झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री Hemant Soren जी का हृदय से धन्यवाद। आपने JSSC CGL परीक्षा को पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता से सम्पन्न कराया। हम सदैव आभारी रहेंगे, क्योंकि आपने कोचिंग माफ़िया के आगे न झुककर एक सच्चे नेता और अच्छे मुख्यमंत्री की परिभाषा पूरे झारखंड को दिखा दी है।
लोग नियुक्ति को लेकर सवाल उठाते हैं।CGL परीक्षा होकर पड़ी हुई है।अफवाह उड़ाने, झूठा साबित करने वाले जेल में हैं। हमने पूरी ईमानदारी से इस परीक्षा को करवाया है, उसमें भी हम पाक साफ होंगे।मुझे विश्वास है कि हजारों युवाओं को नौकरी हमलोग इसी परिसर में देंगे: श्री Hemant Soren
Office of Chief Minister, Jharkhand माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के विचारों से साफ झलकता है कि 𝗝𝗦𝗦𝗖-𝗖𝗚𝗟 परीक्षा उनके लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है। वे चाहते हैं कि हर मेहनती युवा को उसके परिश्रम का सही सम्मान मिले - यही उनकी सबसे बड़ी प्रतिबद्धता है। कुणाल प्रताप सिंह Abhishek VIDYARTHI KI AAWAZ
Office of Chief Minister, Jharkhand Hemant Soren धन्यवाद माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, जो 𝗝𝗦𝗦𝗖 𝗖𝗚𝗟 पास अभ्यर्थियों की चिंताओं को गंभीरता से लेकर उनकी नियुक्ति प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। DGP Jharkhand Hemant Soren Jharkhand Mukti Morcha Jharkhand Police Kalpana soren Deepak Birua Vinod Kumar Pandey
Office of Chief Minister, Jharkhand Hemant Soren हेमंत है तो हिम्मत है, खून का आंसू रुलाया है ये कोचिंग माफिया , Hemant Soren सर से अनुरोध है कि जल्द से जल्द इन कोचिंग माफिया को सलाखों के पीछे डाल कर, सफल अभ्यर्थी को ज्वाइनिंग दिया जाए
माननीय मुख्यमंत्री Hemant Soren जी,राज्य के सभी सिविल सर्जनों को निर्देश दिया है कि हर अस्पताल में दवाइयाँ उचित और निर्धारित मूल्य पर ही उपलब्ध कराई जाएं। साथ ही, राज्य के सभी कैंसर उपचार केंद्रों का ऑडिट कराया जाएगा, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि मरीजों से दवाइयों के नाम पर
Babulal Marandi शुरू से माननीय मुख्यमंत्री Hemant Soren ने इस परीक्षा को पारदर्शिता से कराने की बात की है वही बात उन्होंने आज भी रिपीट की जबकि आप Babulal Marandi शुरू से बिना जांच के कैंसल के पक्ष में थे जो की अत्यंत निंदनीय है ।
Babulal Marandi आपसे थोड़ा बेहतर उम्मीद है झारखंड की जनता को। "पाक साफ होंगे "और "पाक साफ है" में अंतर होता है। आपलोगों ने अपने चुनावी मैनीफेस्टो में पहली कैबिनेट में ही बिना किसी जांच के ही JSSC-CGL रद्द करने का ऐलान कर दिया था, क्या यह किसी भी दृष्टिकोण से न्यायसंगत है?
Babulal Marandi CID जांच टीम के कहने के बावजूद, मामला न्यायालय में होने के बावजूद आपने बारंबार JSSC CGL पर लीक के दावे किए अगर याद नहीं है तो अपना ट्वीट देख लीजिए। और एक बार माननीय मुख्यमंत्री ने लीक के आरोप का खंडन क्या किया आप तो बौखला गए। इसलिए कहते हैं सौ सोनार की एक लोहार की।