
DC KODERMA
@dckoderma
Official handle of District Election Officer cum District Collector, Koderma (Jharkhand)
ID: 762879376652242944
https://twitter.com/DCKoderma 09-08-2016 05:13:11
8,8K Tweet
61,61K Takipçi
148 Takip Edilen

आज ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को ईवीएम के रखरखाव एंव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। Election Commission of India



सुनहरे एवं सुरक्षित भविष्य के लिए पर्यावरण संरक्षण जरूरी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कोडरमा जिला मुख्यालय समेत विभिन्न प्रखंडों में वृक्षारोपण कर प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन पर जोर दिया गया। #WorldEnvironmentDay2025 #districtadministrationkoderma #TeamPRD DC KODERMA



ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व के अवसर पर जिले में शांति एवं विधि व्यवस्था संधारण तथा पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर आज विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। Office of Chief Minister, Jharkhand


आज समाहरणालय सभाकक्ष में संक्षिप्त विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के सफल संचालन हेतु एक प्री-रिविजन बैठक समपन्न हुई। इस दौरान आगामी पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। Chief Electoral Officer, Jharkhand IPRD Koderma


जनता दरबार में आये लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं से रूबरू हुआ एवं समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द से जल्द शिकायतों का निष्पादन कर प्रतिपुष्टि उपायुक्त कार्यालय में समर्पित करें। Office of Chief Minister, Jharkhand IPRD Jharkhand




धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 125वीं पुण्यतिथि पर समाहरणालय परिसर स्थित नगर पंचायत कार्यालय के समीप उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही उनके द्वारा देश के लिए दिये गये बलिदान को याद किया। #BirsaMunda Office of Chief Minister, Jharkhand IPRD Jharkhand


झारखण्ड को नशा मुक्त प्रदेश बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। सभी की भागीदारी से ही नशे पर नियंत्रण होगा। आइए मिल कर करें नशा पर प्रहार..! Office of Chief Minister, Jharkhand IPRD Jharkhand IPRD Koderma

जिले में मादक पदार्थों के दुरुपयोग के खिलाफ जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। इसका उद्देश्य युवाओं सहित समाज को नशे के दुष्प्रभावों से जागरूक कर रोकथाम सुनिश्चित करना है। इसी क्रम में विभिन्न विद्यालयों में बच्चों के द्वारा रैली निकालकर नशा मुक्ति का संदेश दिया गया। DC KODERMA



राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार 10 जून से 26 जून तक संचालित होने वाले निषिद्ध मादक पदार्थों के विरुद्ध विशेष जागरूकता अभियान का जिला में शुभारंभ किया। इस दौरान आज पदाधिकारियों एवं कर्मियों को नशामुक्ति का शपथ दिलाया एवं जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। Office of Chief Minister, Jharkhand


आमजनों की सुविधा हेतु सभी अंचलों में लगाये जायेंगे दाखिल-खारिज को लेकर कैम्प। Office of Chief Minister, Jharkhand IPRD Jharkhand


कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित जनता दरबार में आये आमजनों की क्रमवार समस्याओं को सुना एवं ऑन स्पॉट कुछ मामलों का निष्पादन किया। साथ ही संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को जांच कर अन्य मामलों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। Office of Chief Minister, Jharkhand IPRD Jharkhand
