
DC EastSinghbhum
@dceastsinghbhum
Official X handle of District Collector/District Magistrate, East Singhbhum, Jamshedpur, Ananya Mittal, IAS
ID: 986963412692414466
https://jamshedpur.nic.in/ 19-04-2018 13:43:09
9,9K Tweet
118,118K Takipçi
103 Takip Edilen





स्वच्छता ही सेवा 2025 : जागरूकता रैली, मानगो नगर निगम द्वारा सभी निवासियों और दुकानदारों से शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग करने की अपील की गई। Krishna Kumar DC EastSinghbhum Swachh Bharat Urban




जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ वीसी में दुर्गा पूजा के अवसर पर बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण एवं यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। पूजा समितियों के साथ सतत संवाद, भीड़ प्रबंधन एवं श्रद्धालुओं की सुगमता हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। Office of Chief Minister, Jharkhand


दुर्गोत्वस की सभी जिलावासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। नागरिकों से अपील है कि विधि व्यवस्था संधारण में जिला प्रशासन का सहयोग करें। किसी भी प्रकार की आपात स्थिति एवं अवांछित गतिविधि की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष में पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 0657-2431028 पर जरूर दें । Office of Chief Minister, Jharkhand


दुर्गा पूजा को लेकर नदी घाटों और रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया। भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा, स्वच्छता व आपात सेवाओं की तैयारी के निर्देश दिए। सभी श्रद्धालुओं को सुगम व्यवस्था उपलब्ध कराने एवं सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने का प्रयास है। Office of Chief Minister, Jharkhand


महानवमी के पावन अवसर की सभी जिलावासियों को शुभकामनाएं। शक्ति स्वरूपा माँ के आराधना का यह पर्व सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और स्वस्थ जीवन प्रदान कर, सभी की मनोकामना पूर्ण करें। Office of Chief Minister, Jharkhand


02 अक्टूबर को मां दुर्गा के प्रतिमा विसर्जन हेतु पूजा समितियों के साथ आहूत बैठक में विस्तृत चर्चा हुई। पूजा समितियों से निर्धारित मार्ग एवं ससमय प्रतिमा विसर्जन हेतु अपील की गई। विसर्जन के दौरान शांति, अनुशासन और समन्वय बनाए रखना आवश्यक है। Office of Chief Minister, Jharkhand



