
amit mishra
@amitmishrainn
Consulting Editor Bharat 24 & 1st India. EXEditor at large Tiranga TV Ex National affair Editor Dainik Bhaskr Ex VOI ,Aaj ki bat tweets & views r personal.
ID: 78273725
29-09-2009 10:40:19
15,15K Tweet
4,4K Takipçi
376 Takip Edilen

हरियाणा विधान सभा चुनाव के बाद एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष Mallikarjun Kharge और नेता विपक्ष Rahul Gandhi ने पार्टी कोषाध्यक्ष Ajay Maken को बिहार विधानसभा चुनाव की कमान सौंपी है। उन्हें टिकट आवंटन की ज़िम्मेदारी दी गई है।Ajay Maken को बिहार झारखंड जैसे राज्यों में चुनाव प्रबंधन का अनुभव


क्या ये भी संभव है—- बिहार में 24 जुलाई को एक कुत्ते ने आवास प्रमाण पत्र बनवा लिया। यह वही प्रमाणपत्र है जिसे बिहार में SIR में मान्य किया जा रहा है, जबकि आधार और राशन कार्ड को फ़र्ज़ी बताया जा रहा है। Election Commission of India ख़ुद फ़ोटो और नाम जाँच करे: !! etvbharat.com/hi/!bharat/mas…


ये वाक़ई मे बहुत सुकून देने वाली ख़बर है। अक्सर राजनेता अपने बच्चों को विदेश पढ़ने भेजते है मोटा खर्चा भी उठाते है। लेकिन नेता विपक्ष Rahul Gandhi की ये पहल वाकई मे सराहनीय है।



अपने वरिष्ठ चंचल जी लेखनी साझा कर रहा हूँ। Rahul Gandhi Priyanka Gandhi Vadra शुक्रिया राहुल चंचल फर्स पर पिन गिरती तो भी आवाज सुनायी देती , कल संसद के अंदर यही सन्नाटा था । पक्ष और प्रतिपक्ष की बेंच की एकाग्रता इतिहास दर्ज कर गया - “ खामोश ! सुनो नेता प्रतिपक्ष


माँ तो माँ है राजनेता बाद मे ! माँ को बारिश से भी बचाना है!! Priyanka Gandhi Vadra !!


विपक्ष और कांग्रेस पार्टी के नेता Rahul Gandhi ने एक कार्यक्रम मे पूर्व केंद्रीय Arun Jaitley जी का ज़िक्र करते हुए कहा कि भूमि अधिग्रहण बिल के मुद्दे पे जेटली जी उनसे मिले और कहा कि आप बिल का विरोध ना करें वरना इसके परिणाम अच्छे नहीं होंगे।ये Rahul Gandhi का बयान था ! उसके बाद

बहुत ही मेहनतकश युवा नेता लगातार यूथ कांग्रेस और उसके अध्यक्ष Uday Bhanu Chib की ख़बरों को छपवाने और दिखवाने के लिये प्रयासरत रहने वाले छोटे भाई जैसे वरुण पांडेय को Uday Bhanu Chib ने एक बार फिर यूथ कांग्रेस के मीडिया की कमान सौंपी है। बहुत बधाई और शुभकामनाएँ ।

एक बड़ी बैठक मे Rahul Gandhi ने देश के मशहूर वकील और निर्दलीय सांसद Kapil Sibal का ज़िक्र किया।कांग्रेस के कई लोग ये कहते थे की राहुल सिब्बल को पसंद नहीं करते हैं। लेकिन जिस तरह से उनका नाम लिया गया उससे तो कई कांग्रेसियों के मंसूबों पे पानी फिर गया!! 👇

सुप्रीम कोर्ट ने आज चीन कि तरफ़ से भारत की सीमा मे घुसपैठ और जमीन क़ब्ज़ा करने के Rahul Gandhi की मीडिया और सोशल मीडिया पे की गई टिप्पणी पे कमाल की प्रतिक्रिया दी है! साक्ष्य मांगे गए।क्या अब विचारों की अभिव्यक्ति की आज़ादी जो अधिकार हर भारतीय को है का भी साक्ष्य देना पड़ेगा। बात


वोटर लिस्ट और महाराष्ट्र-हरियाणा कर्नाटक मे हुए चुनाव के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी और लोकसभा मे विपक्ष के नेता Rahul Gandhi ने सरकार और चुनाव आयोग पे आरोप लगाए हैं!! अब चुनाव आयोग राहुल से एक हलफनामा माँग रहा है। अरे भाई ये आरोप पब्लिक डोमेन में लगाया गया है और आरोप नेता

वोटर लिस्ट में बड़ी तादाद में गड़बड़ी का आरोप मीडिया में लगाने के बाद Rahul Gandhi ने इंडिया अलायन्स के नेताओं के सामने फिर से एक प्रेजेंटेशन दिया जिसमे ये बताया की गड़बड़ी कैसे हुई है। कांग्रेस और इंडिया गठबंधन अब इस मामले को लेकर पूरे देश मे प्रेस कॉन्फ़्रेंस करेगा।


असली खेल ये होता है। कोरियोग्राफ्ड या इसे आर्केस्टेड कहा जा सकता है!! जिसमें चुनाव से ज़्यादा जोर पर्शेप्शन बनाने पे दिया जाता है !! Rahul Gandhi ने अपने प्रेस कॉन्फ़्रेंस मे बीजेपी और चुनाव आयोग की बेईमानी से चुनाव जीतने के लिए कोरियोग्राफ्ड कार्यक्रम चलाने की बात कही है ।

कांग्रेस अध्यक्ष Mallikarjun Kharge ने पार्टी के सभी महासचिवों प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष और बड़े नेताओं की 11 अगस्त को बैठक बुलाई है। जिसमे Rahul Gandhi की ओर से फ़र्ज़ी मतदाता सूची दिखाने और उस विषय पर उठाये गए सवालों पर देश भर में प्रेस कॉन्फ़्रेंस और आंदोलन करने पे चर्चा कि जायेगी!!