आज दिनांक 02.08.25 को 35वीं वाहिनी पीएसी में श्री अमित कुमार आईपीएस, सेनानायक महोदय ने आर0टी0सी0 बैरक का आकस्मिक निरीक्षण किया। महोदय ने रिक्रूट आरक्षियों से वार्ता की और उन्हें वाहिनी और उ0प्र0पु0बल के लिए गहन प्रशिक्षण प्राप्त कर जनता की सेवा करने के महत्व के बारे में बताया।