🚨 रेलवे स्टेशन की छत पर पानी की टंकी में नहा रहे हैं बंदर!
क्या आपने कभी सोचा है — यही पानी आपकी चाय या पीने के लिए इस्तेमाल हो सकता है?
➡️ साफ़ और सुरक्षित पानी हर नागरिक का अधिकार है!
अब इस लापरवाही के खिलाफ़ आवाज़ उठानी होगी!
#WaterSafety #IndianRailways #HealthHazard
उन्होंने तुम्हारे संघर्षों का मज़ाक उड़ाया,
तुम्हारे दर्द में गायब हो गए,
और तुम्हारी माँगों को "नाटक" कहा...
लेकिन अब?
वही नेता, वही झूठी मुस्कानें...
फिर से हाथ जोड़कर तुम्हारे दरवाज़े पर खड़े हैं।
इस बार — ना भूलना...
ना माफ़ करना...🇮🇳✌️
एक बात मैने नोटिस की है एक x अकाउंट की , जो कि फिलहाल ब्लू टिक नहीं है ..फॉलोवर भी 1k से कम है लेकिन क्या ही जल्दी उसने x पर पहचान बनाई है...
छोटे बड़े सभी अकाउंट का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया ,, रिच भी अच्छी आने लगी ,, पोस्ट भी बढ़िया ,,,, सहयोग भी अच्छा
आखिर कौन हो सकता
ये हाल है हमारे गांव से चौराहे को जोड़ने वाले रास्ते का ।
चौराहे तक जाने के लिए ये मुख्य मार्ग है और एकदम से टूट चुका है।
ये रास्ता बनवा दीजिए माननीय, बहुत बड़ी कृपा होगी ग्रामीणों पर🙏
विधानसभा - जलालपुर , अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश
जीवत मधईपुर पुल से खुर्रमअलीपुर पुल तक का
कभी मैं भी BJP समर्थक था लेकिन आज शर्म आती है कि 2014 और 2019 में देश बनाने के लिए BJP को वोट दिया था
अब 2029 में देश बचाने के लिए BJP को वोट नहीं दूंगा
आप लोग अपना देख लो
देश के अंदर बैठे गद्दार ही सबसे बड़ा खतरा हैं, बाहर वाले तो बाद में आते हैं 🤬🤬
Haryana में CRPF के जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई 😳
जवान का नाम कृष्ण है, जो छत्तीसगढ़ से 1 महीने की छुट्टी पर घर आए थे और बेहद खुश थे, क्योंकि 3 दिन पहले उनके बेटे का जन्म हुआ था
22 जुलाई को
मेरा X पर Engagements पहले से बेहतर होने का राज़: आख़िर तक पढ़िए।
मुझे यहां एक्टिव हुए डेढ़ महीने हुए है। और डेढ़ महीने पहले मैं सिर्फ घिसड़ घिसड़ के चल रहा था इधर उधर की खबरें बस चिपका देता था कोई लाईक्स नहीं कोई कॉमेंट्स नहीं।बस ऐसे ही चल रहा था।
मुझे संभलने में लगभग 1 महीना