Hina Gautam (@hinagautam4) 's Twitter Profile
Hina Gautam

@hinagautam4

Ambedkarite
IAS/IPS Aspirant ,B.Tech (Electrical Engg.). #Jai_Bhim_Jai_BSP

@HINAGAUTAM9

Handle By- @ErAJEETPRATAP3

ID: 1235130533170028544

linkhttp://bspindia.org calendar_today04-03-2020 09:10:57

22,22K Tweet

53,53K Takipçi

2,2K Takip Edilen

Mayawati (@mayawati) 's Twitter Profile Photo

माननीय सुप्रीम कोर्ट के बुलडोजर विध्वंसों से जुड़े आज के फैसले व तत्सम्बंधी कड़े दिशा-निर्देशों के बाद यह उम्मीद की जानी चाहिए कि यूपी व अन्य राज्य सरकारें जनहित व जनकल्याण का सही व सुचारू रूप से प्रबंधन करेंगी और बुलडोजर का छाया आतंक अब जरूर समाप्त होगा।

Akash Anand (@anandakash_bsp) 's Twitter Profile Photo

जल-जगंल-जमीन और आदिवासी अधिकारों व जन जागरण के महान जननायक ‘धरती आबा’ भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन।

Mayawati (@mayawati) 's Twitter Profile Photo

यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिला के गाँव भीकमपुर, थाना रबुपुरा में दबंगों द्वारा एक दलित परिवार के साथ की गई हिंसा में एक व्यक्ति की मौत व कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की घटना अति-दुःखद एवं निन्दनीय। सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ ही पीड़ित परिवार की मदद जरूर करे।

GAURAV🇮🇳 (@gk010200) 's Twitter Profile Photo

बिग ब्रेकिंग न्यूज़ :- कानपुर में भागवत कथा चल रही थी, कथावाचक थे रामभद्राचार्य, श्रोता में शामिल थे बिधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना जी, राम भद्राचार्य ने सतीश महाना जी से लाइव कैमरे के सामनें गुरु दक्षिणा में अपने चेले को RO/“समीक्षा अधिकारी” बनाने की एक पोस्ट जो पहले से

Er.Ramji Gautam MP Rajya Sabha (@ramjigautambsp) 's Twitter Profile Photo

युद्ध विराम की घोषणा होने पर समस्त भारतीय सेना और देश वासियों को बधाई । वैसे युद्ध का अंत भी युद्ध विराम ही होता है ।भारतीय सेना के पराक्रम को सैल्यूट औ रउन तमाम भारतीय वैज्ञानिकों को भी सैल्यूट जिन्होंने दुश्मन की हर चाल को नाकाम किया । और उन वीर जवानों को नमन और सैल्यूट

Hina Gautam (@hinagautam4) 's Twitter Profile Photo

#Pakistan तालिबान ने कल #Pakistanarmy पर हुए हमले का थर्मल इमेजिंग वीडियो जारी किया है, जिसमें 10 पाक सैनिक मारे गए थे

Netanyahu Commentary (@netanyahuspoof) 's Twitter Profile Photo

बहुत बड़ी खबर! चिनार कॉर्स मुख्यालय पर पाकिस्तानी ड्रोन हमले की कोशिश! पाकिस्तान द्वारा भारतीय सेना के चिनार कॉर्स मुख्यालय को निशाना बनाने की बड़ी कोशिश की गई है। लेकिन हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने इस नाकाम कर दिया है। पाकिस्तानी ड्रोन चिनार कॉर्स मुख्यालय की ओर बढ़ रहे थे,

Hina Gautam (@hinagautam4) 's Twitter Profile Photo

वरिष्ठ IAS अधिकारी और भगवान बुद्ध के अनुयायी राज कुमार थापा सर हमारे परिवार के एक सदस्य जैसे थे। मेरे लिए वह बड़े भाई से भी बढ़कर थे। वह राजौरी में तैनात थे। आज पाकिस्तानी हमले में शहीद हो गए। वे अपनी अंतिम सांस तक राष्ट्रसेवा करते रहे। इसी हफ्ते सर से बात हुई थी। अपूरणीय क्षति।

वरिष्ठ IAS अधिकारी और भगवान बुद्ध के अनुयायी राज कुमार थापा सर हमारे परिवार के एक सदस्य जैसे थे। मेरे लिए वह बड़े भाई से भी बढ़कर थे।

वह राजौरी में तैनात थे। आज पाकिस्तानी हमले में शहीद हो गए। वे अपनी अंतिम सांस तक राष्ट्रसेवा करते रहे। इसी हफ्ते सर से बात हुई थी। अपूरणीय क्षति।
Hina Gautam (@hinagautam4) 's Twitter Profile Photo

क्या आपको लगता है कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आएगा। हमें तो नहीं लगता, वो अपनी नापाक हरकत जाहिर करता रहेगा और हम सीजफायर के नाम पर देखते रहेंगे। #IndiaPakistanWar2025

Hina Gautam (@hinagautam4) 's Twitter Profile Photo

#BREAKING गुजरात में 12 पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया गया। कांडला, भुज, लखिनाला में पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए गए। गुजरात सरकार पाकिस्तानी हमले पर पैनी नजर बनाए हुए है। हर वार का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा!

Hina Gautam (@hinagautam4) 's Twitter Profile Photo

#जम्मू_कश्मीर: अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा को अंतिम श्रद्धांजलि दी जा रही है। राज कुमार थापा ने सीमा पार से गोलीबारी में अपनी जान गंवा दी।

Hina Gautam (@hinagautam4) 's Twitter Profile Photo

क्या कोई सलाह दे सकता है कि subscription लेने के बाद कुछ पैसे की कमाई हो जाया करेगा महीने भर में या नहीं।जिससे मैं उन पैसों का प्रयोग पढ़ाई में कर सकूं, मैं इस समय आर्थिक तंगी से जूझ रहा हूं। प्लीज कोई बताए कि उसके लिए क्या करे,हमारे फॉलोवर्स भी 50k से ज्यादा हैं, 🙏🙏🙏

Hina Gautam (@hinagautam4) 's Twitter Profile Photo

बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर, भगवान बुद्ध के संदेश - शांति, करुणा और अहिंसा - हम सबके जीवन में प्रेरणा बनें। आइए, उनके दिखाए मार्ग पर चलकर अपने मन को शुद्ध करें और समाज में प्रेम व भाईचारा फैलाएं। सबको सुख, शांति और समृद्धि की मंगलकामनाएं। 🙏🙏🙏 💐💐💐 #BuddhaPurnima

बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर, भगवान बुद्ध के संदेश - शांति, करुणा और अहिंसा - हम सबके जीवन में प्रेरणा बनें। आइए, उनके दिखाए मार्ग पर चलकर अपने मन को शुद्ध करें और समाज में प्रेम व भाईचारा फैलाएं। सबको सुख, शांति और समृद्धि की मंगलकामनाएं।
🙏🙏🙏
💐💐💐
#BuddhaPurnima
Mayawati (@mayawati) 's Twitter Profile Photo

1. सत्य, अहिंसा व मानवता के आदर्श ज्योति को दुनिया में फैलाकर भारत को जगदगुरु का सम्मान दिलाने वाले तथागत गौतम बुद्ध को आज उनकी जयन्ती पर शत्-शत् नमन व उनके अनुयाइयों को ’बुद्ध पूर्णिमा’ की हार्दिक बधाई एवं आतंक आदि से मुक्त सुखी जीवन की शुभकामनाएं।

Mayawati (@mayawati) 's Twitter Profile Photo

2. तथागत गौतम बुद्ध के बताए रास्ते पर सही से चलकर लोगों के जीवन को सुखी व सम्पन्न बनाना ही सच्चा राजधर्म। पड़ोसी देशों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। साथ ही, ’अप्प दीपो भवः’ अर्थात शिक्षित बनो, खुद ऊपर उठो व अपना प्रकाश स्वयं बनो के सिद्धान्त से ही देश आत्मनिर्भर एवं महान बनेगा।

Mayawati (@mayawati) 's Twitter Profile Photo

1. पहले विदेश सचिव और फिर उसके बाद सेना की महिला अफसर के प्रति घृणित, असभ्य व अमर्यादित टिप्पणी, वास्तव में जोश व उमंग के उस पूरे अच्छे माहौल को नष्ट करने वाली है जो पूरा देश भारतीय सेना की पाकिस्तान के विरुद्ध ’आपरेशन सिंदूर’ की सफलता से उत्साहित है, जो यह अति-दुखद व शर्मनाक।

Mayawati (@mayawati) 's Twitter Profile Photo

2. इस क्रम में मध्यप्रदेश के एक वरिष्ठ मंत्री द्वारा मुस्लिम महिला सेना प्रवक्ता के सम्बंध में की गई अभद्र टिप्पणी को भाजपा व केन्द्र सरकार गंभीरता से लेकर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई जरूर करे, ताकि दुश्मनों के नापाक मंसूबे नाकाम हों और देश में आपसी भाईचारा व समरसता न बिगड़ने पाए।

Hina Gautam (@hinagautam4) 's Twitter Profile Photo

भारत के सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court of India) के 52वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेने पर श्री भूषण रामकृष्ण गवई जी को हार्दिक बधाई। मुख्य न्यायाधीश बनने वालों में गवई जी अनुसूचित जाति के दूसरे व्यक्ति हैं, तथा बौद्ध धर्म से पहले व्यक्ति हैं। जय भीम 🙏🙏 💐💐💐💐

भारत के सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court of India) के 52वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेने पर श्री भूषण रामकृष्ण गवई जी को हार्दिक बधाई।
मुख्य न्यायाधीश बनने वालों में गवई जी अनुसूचित जाति के दूसरे व्यक्ति हैं, तथा बौद्ध धर्म से पहले व्यक्ति हैं।
जय भीम 🙏🙏
💐💐💐💐
Hina Gautam (@hinagautam4) 's Twitter Profile Photo

डियर Rahul Gandhi जी इस वक्त बीजेपी तिरंगा यात्रा निकाल के तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है,ऐसे में विपक्ष को एकजुट होकर उनके तुष्टिकरण के जवाब में "कायर पीएम" कैंपेन चलाकर उनके तिरंगा यात्रा का जवाब देना चाहिए।आप भी लोगों को बताएं कि जिसको घुटनों पर लाना था वह खुद ही घुटनों पर आगए