BBC की रिपोर्ट बताती है कि कुंभ मेले की भगदड़ में हुई मौतों के आंकड़े छुपाए गए।
जैसे COVID में गरीबों की लाशें आंकड़ों से मिटा दी गई थी।
जैसे हर बड़े रेल हादसे के बाद सच्चाई दबा दी जाती है।
यही तो BJP मॉडल है - गरीबों की गिनती नहीं, तो ज़िम्मेदारी भी नहीं!
इन्हें बी एन राउ से न कोई मतलब है न मोहब्बत , यह बुखार असल मे अंबेडकर से नफरत के कारण चढ़ा है वरना इन्होंने तो आज से पहले बी एन राउ का नाम भी सुना होगा | इन सबके मूल में दलित विरोध है |
जब मोटाभाई नही दिखते तो वह ' अदृश्य ' होते है, जब राहुल नहीं दिखते तो वह ' गायब ' हो जाते है | जब मोटा भाई अदृश्य होते है तब कुछ बड़ा होने वाला होता है,जब राहुल गायब होते है तो अय्याशी या गद्दारी हो रही होती है | यह है भक्तलॉजिक | इस लॉजिक से पता चलता है कि ये संतरा सड़ चुका है |
71 का युद्ध शुरू होते ही US सीजफायर और फौज वापसी का प्रस्ताव लेकर UNSC पहुंच गया | उस प्रस्ताव पर रूस के VETO और UK,फ्रांस की अनुपस्थिति ने बाजी पलट दी | भारत ने UNSC में US को अलगथलग कर दिया | चमत्कार ! तब ऐसी थी हमारी ताकत | आज तो ट्रम्प ट्वीट करता है सीज़फायर..और हो जाता है |
भक्तों के हिसाब से ट्रम्प राहुल के कहने पर काम करते है,जार्ज सोरोस तो राहुल से निर्देश लेते है और चीन से तो राहुल की गुप्त संधि है |
यानी भक्त मन ही मन मे मानते है कि प्रधानमंत्री से ज्यादा पावरफुल तो leader of opposition है, गज़ब का LOP है जिसने दोनो महाशक्तियों को साध रखा है |
बड़ी दुविधा है इस देश की
मोगली का पूरा मंत्रिमंडल विपक्ष के पीछे, बीजेपी के मुख्यमंत्री, राज्यों के मंत्री विपक्ष के पीछे, देश का मीडिया विपक्ष के पीछे, दो कौड़ी के ट्रोल, भजपिल्ले, IT सेल के छर्रे विपक्ष के पीछे..सत्ता से सवाल की किसी की औकाद ही नहीं ?
जब अंग्रेजों को मारना था, उन्हें एक ढेला भी नहीं मारा, महात्मा गांधी को मार दिया।
जब ट्रंप से लड़ना है, उन्हें एक शब्द नहीं बोल पा रहे, राहुल गांधी से लड़ रहे हैं।
यही है इनका फर्जी राष्ट्रवाद।
राहुल गांधी चीन से मिले हैं। राहुल गांधी पाकिस्तान से मिले हैं। राहुल गांधी जॉर्ज सोरोस से मिले हैं। राहुल गांधी ट्रंप से मिले हैं। राहुल गांधी पूरी दुनिया के साथ मिलकर मोदी के खिलाफ साजिश रच रहे हैं और मोदी 11 साल से कुछ भी नहीं कर पा रहे हैं।
सत्ता में मोदी, 56 इंची मोदी,
चीन का मुद्दा - कांग्रेस को कोसेंगे
पाकिस्तान का मुद्दा - कांग्रेस को कोसेंगे
ट्रंप का मुद्दा - कांग्रेस को कोसेंगे
अर्थव्यवस्था का मुद्दा - कांग्रेस को कोसेंगे
महंगाई, बेरोजगारी, किसानी हर मुद्दे पर कांग्रेस... कांग्रेस... कांग्रेस...
11 साल में किसी मुद्दे का समाधान न हो
कल राहुल गांधी ने वोट चोरी के भयंकर सबूत दिए थे. मतलब एक कमरे के मकान में 80 वोटर हैं.
अब इंडिया टुडे के पत्रकार बैंगलोर के उस मकान पर पहुंचे.
हाउस नंबर- 35, इस एक कमरे के मकान में 80 वोटर रजिस्टर हैं. ये मकान BJP के आदमी का है.
गजब ही खेल चल रहा है.
बकौल अखिलेश यादव हजारों शपथ पत्र जो पहले ही लोगो ने दे रखे है उन पर आदरणीय केचुआ जी ने क्या ऐक्शन लिए , इसे तो प्लीज़ बता दे | मौका भी है , रस्मे दुनिया भी ....
2014 से पहले की पत्रकारिता में एक्सपर्ट को बुलाकर पूछा जाता था कि क्या फायदा और क्या नुकसान होगा अब चाटुकार पत्रकार सरकार की भक्ति में अपना ज्ञान बांटते है
चुनाव आयोग जिस तरह से एफिडेविट माँग रहा है, लगता है जैसे गिड़गड़ा रहा है।
अरे भाई, तुम एक संवैधानिक संस्था हो। संविधान ने तुम्हें अकूत ताक़त दी है। आगे बढ़ो और जाँच करो।
डरो मत!
"मां-बहनों की वोटिंग वाली CCTV फुटेज जारी नहीं करनी चाहिए"
हैलो अंकल ! इलेक्शन कमीशन से पहले उल्लू-कुक्कु की वेब सीरीज़ में काम करते थे क्या?
अबे, वो वोटिंग की फुटेज है, किसी के बाथरूम की नहीं...
अगर वो फुटेज दिखा नहीं सकते तो रिकॉर्ड क्यों करते हो, अब्बा की शादी में चलाने
मतलब PMLA लगाओ, 30 दिन की न्यायिक हिरासत तो होनी ही है. ज़मानत तो इसमें मुश्किल बना ही रखी है. बस सीएम हटा दो, कुछ विधायक अपनी तरफ़ कर लो, सरकार गिरा दो. इतना आसान हो गया है लोकतंत्र को कमज़ोर करना.