🍁☘🌻🌺🙏🌺🌻☘
किसी ने मुझे कहा की तुम हर रोज सुबह सुप्रभात करके सबको याद करते हो
तो क्या वो भी तुम्हे याद करते है मेंने कहा मुझे रिश्ता निभाना है मुकाबला नहीं करना!
#जय श्री कृष्णा
🍁☘🌻🌺🙏🌺🌻☘
इस मतलब की दुनिया मे
देख बनाकर श्याम को साथी
इनसे सच्चा यार नही💐
श्याम है तेरे साथ खड़ा
आये संकट जब भी तुझ पर
तुम से पहले श्याम लड़ा
लौटा हो मायूस कभी कोई
ये ऐसा दरबार नही💐
जो ना कृपा इनकी हो तो
पानी को भी तरसोगे
मोह माया से रीझता हो ये
ऐसा साहूकार नही💐
🍃जय श्री श्याम🙏🌹
🌸आज है सिंह वाहिनी माँ #चंद्र्घंटा का ध्यान
🌸जिनके मस्तक पर अर्ध चंद्र, चेहरे पर मुस्कान
🌸सभी देवी-देवता भी करते हैं जिनका सम्मान
🌸भव-सागर में फँसे भक्तों का,माँ करे कल्याण
#जय_माता_दी 🙏🙏🙏 तृतीय नवरात्र
🍃हे साईंनाथ🌻
मैने अपनी हर एक सांस तुम्हारे नाम कर रखी है⚘
लोगों में ये ज़िन्दगी बदनाम कर रखी है🌿
अब ये आईना भी किस काम का मेरे☘
मैने तो अपनी परछाई भी तुम्हारे नाम कर रखी है🌹
अनंत कोटि ब्रह्माण्ड नायक राजाधिराज योगिराज परब्रह्म श्री सचिदानंद सतगुरु साईनाथ महाराज की जय🙏