
BIJNOR FIRE & EMERGENCY SERVICE
@firebijnor
बचाव ही हमारा कर्तव्य हैl
ID: 1546404765441339393
11-07-2022 08:04:10
1,1K Tweet
510 Followers
112 Following


BIJNOR FIRE & EMERGENCY SERVICE द्वारा दिनांक: 26.04.2025 को जनपद बिजनौर में स्कीम न.03 और 05 के अंतर्गत संचालित हॉस्पिटल/नर्सिंग होम/होटलों का फायर ऑडिट कर उपलव्ध स्टाफ/कर्मचारियों को अग्निसुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया। Fire & Emergency Services Uttar Pradesh Police



28-04-2025 को गाजियाबाद के RDC स्थित आदित्य बिल्डिंग में लगी भीषण आग पर GHAZIABAD FIRE & EMERGENCY SERVICES, CFORahulPal और POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD की तत्परता और साहसिक नेतृत्व में काबू पाया गया। ऊपरी मंज़िलों पर फंसे 80 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाल GHAZIABAD FIRE & EMERGENCY SERVICES ने मानवता की मीसाल पेश की।


BIJNOR FIRE & EMERGENCY SERVICE द्वारा आज दिनांक: 03.05.2025 को समय 13:13 बजे मोहल्ला घास मण्डी नहटौर, थाना नहटौर मस्जिद के स्टोर रूम में लगी आग को तत्काल मौक़े पर पहुँचकर कड़ी मेहनत एवं सूझ बुझ के साथ पूर्ण रूप से बुझाकर शांत किया। कोई जनहानि नहीं हुई। Fire & Emergency Services Uttar Pradesh Police Bijnor Police


"जब जीवन शांतिपूर्ण लगता है, तो यह भूलना आसान है कि शांति कितनी नाजुक है। क्या हम मानसिक और व्यावहारिक रूप से ब्लैकआउट जैसी स्थितियों से निपटने के लिए तैयार हैं? आइए अपनी तैयारी का मूल्यांकन करें और सुरक्षा सुनिश्चित करें! #सुरक्षा #आपदा_तैयारी गृहमंत्री कार्यालय, HMO India PIB India सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय

BIJNOR FIRE & EMERGENCY SERVICE द्वारा अन्य विभागों के साथ जनपद बिजनौर के महत्वपूर्ण स्थानों पर आपातकालीन मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया। जिसमे आम जनमानस को किसी भी आपातकालीन स्थिति से बचने एवं सुरक्षित स्थानों पर पहुँचने की जानकारी दी गयी। घायलों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का अभ्यास किया गया।


बिजनौर के पेट्रोलियम डिपो में हुई युद्धकालीन मॉक ड्रिल, अग्निशमन विभाग ने कर्मचारियों को सिखाए हवाई हमला के दौरान सुरक्षा व सावधानी बरतने के गुर #bijnor #bijnorexpress #bijnornews DM Bijnor UP Commissioner Moradabad Bijnor Police DIG Range Moradabad BIJNOR FIRE & EMERGENCY SERVICE


आज दिनांक:17.06.2025 को BIJNOR FIRE & EMERGENCY SERVICE मैसर्स किसान सहकारी चीनी मिल सनेह रोड नजीबाबाद एवं मैसर्स BPCLआयल कारपोरेशन लिमिटेड आदर्शनगर, नजीबाबाद में कार्यरत कर्मचारियों के साथ मिलकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। सभी कर्मियों को आग से बचाव के संबंध में जानकारी एवं मॉक ड्रिल कराया गया।

BIJNOR FIRE & EMERGENCY SERVICE द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी, बिजनौर महोदय के दिशा निर्देशन में जनपद के समस्त अग्निशमन केंद्रों पर अधिकारियो/कर्मचारियों द्वारा योग, प्रणायाम, आसन एवं ध्यान किया गया। योग को अपने दिनचर्या मे शामिल करने का प्रण भी लिया गया।


दिनांक 21.06.2025 को समय 08:08 बजे कस्बा व थाना नहटौर, बिजनौर रोड पर लगी आग को 02 मोटर फायर इंजन द्वारा पंपिंग कर सूझ बुझ के साथ काफी देर कड़ी मशक्कत के बाद आग को कुरेद कुरेदकर पूर्णरूप से बुझाकर शांत किया। मौके पर स्थानीय पुलिस भी मौजूद थी। कोई जनहानि नहीं हुई है। Fire & Emergency Services Uttar Pradesh Police







जनपद मुरादाबाद आज @CFO R.k Pandey महोदय मुरादाबाद द्वारा अग्निशमन केंद्र कटघर मुरादाबाद का निरीक्षण किया है जिसमें उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए Fire & Emergency Services Uttar Pradesh Police DM Moradabad MORADABAD POLICE
