
Er Mohdammad Jabir
@ermohdjabir
रात को तू जब रात कहेगा तुझ पर पत्थर बरसेंगे, पत्थर खाले घायल होजा बात मगर दोहराये जा। चेयरमैन @SewaForHumanity
ID: 1171332227059220481
https://www.facebook.com/ErMohammadJabir 10-09-2019 07:59:27
577 Tweet
2,2K Takipçi
70 Takip Edilen


किसी के बहकावे में मत आना। जेल का जवाब वोट से देकर Shifa ur Rehman भाई को जिताना।


जो बातें कल मैंने कही थीं, अब उन्हीं बातों को Shifa ur Rehman भाई दोहरा रहे हैं। मैं फिर से दोहरा रहा हूं, ओखला से भाजपा जीत ही नहीं सकती, बस अवाम अपने नेता को पहचाने और एक जुट होकर सीएए के ख़िलाफ़ लड़ने वाले शिफ़ा उर रहमान के लिए वोट करे।

मैं क्या कहूं! मैं इस वीडियो में बयां दर्द को सुनकर/देखकर निःशब्द हो गया हूं। अब मैं ओखला के अवाम से सवाल कर रहा हूं कि ऐ! ओखला के अवाम अगर आप Shifa ur Rehman के साथ भी नहीं आते तो किसके साथ आओगे?



जन सैलाब का ये दृश्य बटला हाऊस में आयोजित हुई Asaduddin Owaisi साहब की रैली का है। ओखला के अवाम जेल का जवाब वोट से देकर Shifa ur Rehman को वोट करने का मन बना चुके हैं। अब मुस्तफ़ाबाद के अवाम की बारी है कि वो भी जेल का जवाब वोट से देकर @TahirHussainMIM को वोट करें।




लहज़ा बदलके बोलने वाले मुझे बता तेरे अदब का गिर गया मेयार किस लिए। किसी शायर का यह शेर ओखला विधायक Amanatullah Khan AAP से सवाल कर रहा है। अमानतुल्लाह ख़ान अपनी संभावित हार देखकर Asaduddin Owaisi साहब के लिए तू तड़ाक पर उतर आए हैं।

“मैं अपने दोनों बच्चों को तुम्हरे हवाले छोड़ कर जा रहा हूं अब इंसाफ करना तुम्हारा हाथ में है कि आप क्या फैसला लेते है, मैं कल भी जेल से नहीं डरा आज भी नहीं डरता हूं”- Shifa ur Rehman प्रत्याशी ओखला विधानसभा




दिल्ली की मुख्यमंत्री चुने जाने पर Rekha Gupta को बहुत-बहुत बधाई। उम्मीद है वो दिल्ली का सर्वांगीण विकास करेंगी।


बेबाक लीडर, शानदार पार्लियामेंटेरियन, संसद रत्न और हमारे लीडर Asaduddin Owaisi साहब को यौम-ए-पैदाइश की दिली मुबारकबाद। आप सलामत रहें, देश और समाज की रहनुमाई करते रहे आमीन।

