_________ (@vivek_rangbaaz) 's Twitter Profile
_________

@vivek_rangbaaz

ID: 1676530437408329729

calendar_today05-07-2023 09:56:29

3,3K Tweet

27 Followers

28 Following

मधुलिका…“सुकून” (@_sukoon) 's Twitter Profile Photo

बाँहें खुली हैं आसमाँ की बादलों को थाम लो माना उड़ने को पंख नहीं मगर हौसलों को मन में भर लो रूख हवा का कुछ यूँ बदलो दिशाओं को ख़ुद के संग कर लो रेत ही रेत है चारों तरफ़ समंदर की लहरों में तैरना सीख लो आसान नहीं है जीवन की राहें काँटों की वादियों में अपने हिस्से का फूल

बाँहें खुली हैं आसमाँ की
बादलों को थाम लो 

माना उड़ने को पंख नहीं 
मगर हौसलों को मन में भर लो

रूख हवा का कुछ यूँ बदलो
दिशाओं को ख़ुद के संग कर लो 

रेत ही रेत है चारों तरफ़ 
समंदर की लहरों में तैरना सीख लो 

आसान नहीं है जीवन की राहें 
काँटों की वादियों में 
अपने हिस्से का फूल
सर्व प्रिय (@priyaso07143042) 's Twitter Profile Photo

प्रतीक्षा केवल विषाद प्रदान करती है.. सुख का आलोक पाने के लिए प्रतीक्षा के अंत की प्रतीक्षा करना होता है 🍂🍂

Manisha Sharma (@____manisha__) 's Twitter Profile Photo

फिर एक दिन जाना .. जीत हाथ थामकर चलने की नहीं होती हाथ छुड़ाकर थम जाने की भी होती है #मन_सा

Lala_ki_beti (@05tejaswini) 's Twitter Profile Photo

मेरे चुप रहने पे पत्थर मुझे कहने वाले, मेरे रोने पे अदाकार समझते हैं मुझे !! धूप निकलेगी तो उन सब के भरम टूटेंगे, ये जो सब साया-ए-दीवार समझते हैं मुझे !! ~कुलदीप कुमार 🌸💙

मेरे चुप रहने पे पत्थर मुझे कहने वाले,
मेरे रोने पे अदाकार समझते हैं मुझे !!

धूप निकलेगी तो उन सब के भरम टूटेंगे,
ये जो सब साया-ए-दीवार समझते हैं मुझे !!

~कुलदीप कुमार 🌸💙
Bimla Verma 🦋 (@bimlaverma6) 's Twitter Profile Photo

ये सोशल मीडिया है और हर कोई इतना परफेक्ट नहीं है कि कविता, शेरों-शायरी, नज़्म या ग़ज़ल लिख सके और ना ही हर किसी के पास इतना सब्र या समय है कि सीखने के लिए वक्त दे सके। यहां हम जैसे बहुत लोग हैं जो अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं या आसपास के माहौल और विचारों को अपने शब्दों में

Pritikaaa (@pritikaa9) 's Twitter Profile Photo

खो देने का भय सबसे अधिक यदि किसी में है, तो वो पुरुषों(कुछ) में ही है शायद! और हां तुम ..एक पुरुष होते हुए इस भय को छुपाते हो सबसे, अपने आप से भी, क्योंकि तुम्हें सिखाया गया है आँसू पी जाना, और कमज़ोरी न दिखाना.. तुमने सदैव चाहा सब, तुम्हारे पास, खो देने से पहले , प्रेम,

Lala_ki_beti (@05tejaswini) 's Twitter Profile Photo

फिर कभी कागज़ हुआ तो चेष्टा करूंगा ज़िंदगी किसी ऐसे पत्र का इंतज़ार हो जिसे कोई प्यार से लिखे, संभालकर एक लिफ़ाफ़े में रखे, और अपने होंठों से चिपकाकर देर तक सोचे कि उसे भेजे या न भेजे? - कुंवर नारायण🌻🍂

जुनून (एक आवाज) (@ek_kash86) 's Twitter Profile Photo

तेरे हिज्र की शब में भी नूर-ए-तमन्ना मिला, ग़म-ए-दिल को सींच कर भी कुछ आसरा सा मिला।

तेरे हिज्र की शब में भी नूर-ए-तमन्ना मिला,
ग़म-ए-दिल को सींच कर भी कुछ आसरा सा मिला।
sarita trivedi 'Nirjhara (@saritatrivedir1) 's Twitter Profile Photo

तन्हा दिखी तो बैठ गए ज़िन्दगी के साथ, आये तो हम यहाँ थे किसी और काम से। #Ali_Haider

Lala_ki_beti (@05tejaswini) 's Twitter Profile Photo

न पाने से किसी के है न कुछ खोने से मतलब है ये दुनिया है इसे तो कुछ न कुछ होने से मतलब है ~ वसीम बरेलवी🌼🤎

Neelam (@neelamwrites) 's Twitter Profile Photo

तुझ से बिछड़ के हम भी मुक़द्दर के हो गए फिर जो भी दर मिला है उसी दर के हो गए फिर यूँ हुआ कि ग़ैर को दिल से लगा लिया अंदर वो नफ़रतें थीं कि बाहर के हो गए ~ अहमद फ़राज़

_vish- (@vishvictory) 's Twitter Profile Photo

ख़फ़ा हैं फिर भी आ कर छेड़ जाते हैं तसव्वुर में हमारे हाल पर कुछ मेहरबानी अब भी होती है #अख़्तर_शीरानी

_vish- (@vishvictory) 's Twitter Profile Photo

हुस्न है मोहब्बत है मौसम-ए-बहाराँ है काएनात रक़्साँ है ज़िंदगी ग़ज़ल-ख़्वाँ है गीत हैं जवानी है अब्र है बहारें हैं मुज़्तरिब इधर मैं हूँ तू उधर परेशाँ है #ज़िया_फ़तेहाबादी

हुस्न है मोहब्बत है मौसम-ए-बहाराँ है
काएनात रक़्साँ है ज़िंदगी ग़ज़ल-ख़्वाँ है

गीत हैं जवानी है अब्र है बहारें हैं
मुज़्तरिब इधर मैं हूँ तू उधर परेशाँ है

#ज़िया_फ़तेहाबादी
Neelam (@neelamwrites) 's Twitter Profile Photo

कुछ लोग मन के उस कोने में रहते हैं... जहाँ रोशनी नहीं पहुँचती पर सबसे ज्यादा उजाला, उसी कोने में होता है... सुकून साँस लेता है वहाँ... और ज़िंदगी के चंद पल ख़ुशनुमा हो जाते हैं...!! #नीलम #ख़ुशनुमा #छोटा_दरवाज़ा

कुछ लोग मन के 
उस कोने में रहते हैं...
जहाँ रोशनी नहीं पहुँचती
पर सबसे ज्यादा उजाला,
 उसी कोने में होता है...
 सुकून साँस लेता है वहाँ...

और ज़िंदगी के चंद पल 
ख़ुशनुमा हो जाते हैं...!!

#नीलम
#ख़ुशनुमा 
#छोटा_दरवाज़ा
Lala_ki_beti (@05tejaswini) 's Twitter Profile Photo

उन को भी उतारा है बड़े शौक़ से हम ने जो नक़्श अभी दिल में उतरने के नहीं थे ~ज़करिय़ा शाज़ 🖤🍂

Bimla Verma 🦋 (@bimlaverma6) 's Twitter Profile Photo

ख़्वाब--- रात की पेशानी पर तारों के झूमर टाँगते ही आँखों के दरवाज़े से धीरे-धीरे उतरता है — ख़्वाब कभी रेशमी परछाई बनकर दिल की हथेलियों पर ठहर जाता कभी टूटी हुई चाँदनी की तरह आँखों में बिखर जाता ख़्वाब वो भी है जो नींद की सिलवटों में सँवरता है और वो भी जो जागते-जागते रूह की

ख़्वाब---

रात की पेशानी पर
तारों के झूमर टाँगते ही
आँखों के दरवाज़े से
धीरे-धीरे उतरता है — ख़्वाब

कभी रेशमी परछाई बनकर
दिल की हथेलियों पर ठहर जाता
कभी टूटी हुई चाँदनी की तरह
आँखों में बिखर जाता

ख़्वाब वो भी है
जो नींद की सिलवटों में सँवरता है
और वो भी
जो जागते-जागते रूह की
Bimla Verma 🦋 (@bimlaverma6) 's Twitter Profile Photo

मुफ़लिसी की आवाज़--- नज़्म मैं मुफ़लिसी हूँ— दीवारों की सीलन में छुपा आँसू, पलंग की चरमराहट में सोया हुआ ग़म, और चराग़ की लौ में काँपती आख़िरी उम्मीद। मैं वो खामोशी हूँ जो खाली कटोरी में गूंजती है, वो अधूरा लफ़्ज़ हूँ जो किताब के बीच से खो जाता है। बच्चों की खिलखिलाहट जब अचानक